पांवटा साहिब मे 80 तो नाहन मे 100 कोरोना वारियर्स को लगा टीका ddnewsportal.com
पांवटा साहिब मे 80 तो नाहन मे 100 कोरोना वारियर्स को लगा टीका
सिरमौर में कोविड-19 टीकाकरण का हुआ शुभारंभ, नाहन मे जिलाधीश सिरमौर डाॅ आरके प्रूथी की मौजूदगी मे हुआ आगाज़
जिला सिरमौर में देश के सबसे बड़े कोविड-19 टीकाकरण का शुभारंभ डॉ0 यशवन्त सिंह परमार राजकीय मेडिकल कॉलेज नाहन में भी हुआ। प्रथम चरण में शनिवार को अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मी हीरापाल को टीका लगाकर टीकाकरण का जिला में भी शुभारंम्भ किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त
सिरमौर डॉ0 आर0के0 परूथी भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। उपायुक्त सिरमौर ने कहा कि इस अभियान केे प्रथम चरण में 3100 लोगों को कोविड-19 टीकाकरण के डोज लगाए जाएंगे। उन्होने बताया कि शनिवार को नाहन व पांवटा साहिब सिविल अस्पताल में 180 लोगों को टीका लगाया गया। जिसमें नाहन मेडिकल कालेज में 100 जबकि पांवटा साहिब में 80 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगा। उन्होने बताया कि सोमवार से जिला के अन्य 5 चिहिन्त स्थानो पर भी टीकाकरण शुरू किया जायेगा। प्रत्येक टीकाकरण स्थलो पर वेटिंग रूम, टीकाकरण रूम व ऑबजरवेशन रूम की व्यवस्था की गई है। उन्होने बताया कि टीकाकरण के पश्चात व्यक्ति को आधा घण्टे के लिए ऑबजरवेशन के लिए रखा जायेगा। उन्होनें लोगों से अपील करते हुए कहा है कि टीकाकरण के पश्चात लोग माक्स लगाना, दो गज दूरी का पालन व सेनेटाइजर का इस्तेमाल अवश्य करे। इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज नाहन के प्राधानाचार्य डॉ0 एन0के0 महेन्द्रु व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 के0के0 पराशर आदि भी मौजूद रहे। वहीं पांवटा साहिब सिविल अस्पताल मे पहला टीका फार्मासिस्ट राकेश कुमार को लगाया गया। इस मौके पर एसडीएम पांवटा साहिब एलआर वर्मा, एसएमओ डाॅ संजीव सहगल, बीएमओ राजपूर डाॅ अजय देओल, बाल विशेषज्ञ डाॅ अमिताभ जैन आदि भी मौजूद रहे।