रोटरी पांवटा ने मनाया आर्मी दिवस ddnewsportal.com
रोटरी पांवटा ने मनाया आर्मी दिवस
रिटायर्ड केप्टन डाॅ एसपी खेड़ा ने दी उक्त दिवस मनाये जाने की जानकारी, सैना मे भर्ती होने को युवाओं को किया प्रोत्साहित
रोटरी क्लब पांवटा साहिब द्वारा यमुना पथ के नजदीक हाईड आऊट होटल में आर्मी डे के उपलक्ष पर प्रेरक वार्ता मीटिंग करवाई गई। जिसमें आर्मी में भर्ती होने के बारे मे अच्छी जानकारी दी गई। इस। बैठक मे कैप्टन डॉ एसपी खेड़ा अतिथि वक्ता थे। इस मौके पर कैप्टन डॉ एसपी खेड़ा ने उपस्थित रोटेरियन और रोट्रैक्टर सदस्यों के सवालों का जवाब भी दिया और बताया कि आर्मी डे क्यों मनाया जाता है। 15 जनवरी को आर्मी डे मनाने के पीछे दो कारण हैं। पहला यह कि 15 जनवरी 1949 के दिन से ही भारतीय सेना पूरी तरह ब्रिटिश थल सेना से मुक्त हुई थी और इसी दिन जनरल केएम करियप्पा को भारतीय थल सेना का कमांडर इन चीफ बनाया गया था। वार्ता समाप्ति के बाद रोटेरियन डॉक्टर प्रवेश सबलोक द्वारा कैप्टन डॉ एसपी खेड़ा को पौधा और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। उसके उपरांत रोटरी क्लब के सचिव कविता गर्ग ने मीटिंग में शामिल कैप्टन एसपी खेड़ा और एक्स आर्मी गुरनाम सिंह, एक्स आर्मी गुरजीत सिंह व आए हुए अतिथिगण प्रार्थना ढींगरा, पीयूष शर्मा और रोट्रेक्ट क्लब के सदस्यों का धन्यवाद किया और उपहार स्वरूप एक-एक पौधा भेंट किया गया। इस अवसर पर रोटरी क्लब के प्रेजिडेंट अरविंद्र सिंह मारवाह, सदस्य डॉक्टर, परवेश सबलोक, गुरप्रीत सिंह, कविता गर्ग, नरेंद्र पाल नारंग, गुरमीत कौर नारंग, सुमेश वर्मा, विनय चंडालिया, रिपुदमन सिंह, राकेश गर्ग, रोटरेक्ट क्लब कैटलिस्ट क्लब के सदस्य रॉबिन चौहान, सुभाष चौहान और मेहमान प्रार्थना ढींगरा, पीयूष शर्मा आदि उपस्थित रहे।