CBSE क्लस्टर टूर्नामेंट: शाह सतनाम जी स्कूल सिरसा की टीम बनी क्लस्टर वालीबॉल चैंपियन ddnewsportal.com

CBSE क्लस्टर टूर्नामेंट: शाह सतनाम जी स्कूल सिरसा की टीम बनी क्लस्टर वालीबॉल चैंपियन ddnewsportal.com

CBSE क्लस्टर टूर्नामेंट: शाह सतनाम जी स्कूल सिरसा की टीम बनी क्लस्टर वालीबॉल चैंपियन 

सिरमौर के अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल में CBSE क्लस्टर-16 वॉलीबॉल अंडर-19 प्रतियोगिता का सफल आयोजन, विधायक अजय सोलंकी ने बांटे ईनाम

जिला सिरमौर के मुख्यालय नाहन स्थित अरिहंत इंटर नेशनल स्कूल के परिसर में चल रही CBSE क्लस्टर-16 वॉलीबॉल अंडर-19 प्रतियोगिता का भव्य समापन समारोह मनाया गया। इस समापन समारोह में मुख्यातिथि के रूप मे नाहन विधानसभा क्षेत्र के विधायक अजय सोलंकी तथा विशिष्ट अतिथि विजय यादव (सी.बी.एस.ई.) क्षेत्रीय अधिकारी  पंचकुला) उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त सीबीएसई प्रेक्षक प्रवीण कुमार, अरिहंत प्रबंधन  समीति के अध्यक्ष अनिल जैन व जनरल सेक्रेटरी सचिन जैन, अरिहंत स्कूल की निर्देशिका एवं प्रधानाचार्या दविंदर कौर साहनी, सलाहकार समीति के सदस्य तथा माता पद्मावती नर्सिंग कॉलेज

की प्रधानाचार्या रिजी वर्गिस भी उपस्थित रही। सर्वप्रथम मुख्यातिथि ने दीप प्रज्जवलन किया तत्पश्चात मुख्यतिथियो व गणमान्य अतिथियों का स्वागत करते हुए अरिहंत स्कूल की प्रबंधक समिति व प्रधानाचार्या व निर्देशिका दविंदर साहनी ने  विशिष्ट अतिथि विजय यादव, मुख्यातिथि अजय सोलंकी व सीबीएसई प्रेक्षक प्रवीण कुमार को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। 
सीबीएसई क्लस्टर-16 अंडर -19 बाॅयज वॉलीबॉल प्रतियोगिता की विजेता टीम शाह सतनाम जी स्कूल सिरसा रही। दूसरा स्थान फ्यूचर डायमंड पब्लिक स्कूल अमीपुर अंबाला तथा एम.आर इंटरनेशनल स्कूल यमुनानगर को  तृतीय स्थान की ट्रॉफी से नवाजा गया। शाह सतनाम जी स्कूल सिरसा के खिलाड़ी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। समापन के मौके पर अरिहंत इंटरनेशनल विद्यालय के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत

किए। छात्रो ने गरबा, राजस्थानी, हरियाणवी व भांगड़ा लोकनृत्य की प्रस्तुति देते हुए अनेकता में एकता का संदेश दिया। हरियाणवी व भांगड़ा ने तो सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। प्रधानाचार्या ने खिलाडियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल हमारे सर्वांगीण विकास का महत्वपूर्ण तत्व हैं। अतः खेलों को विद्यालय के प्रोत्साहित किया जाता है। प्रबंधन समीति के  सदस्य सचिन जैन ने उपस्थित टीमों को धन्यवाद दिया। 


कार्यक्रम के अंत मे विधायक अजय सोलंकी ने उपस्थित गणमान्य अतिथियों को कार्यक्रम की सफलता पर बधाई दी व विजेता टीम और रनरअप टीम को अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएँ दी। उन्होंने छात्रों को सामाजिक गतिविधियों में हिस्सा लेने के लिए

प्रोत्साहित किया। प्रधानाचार्या एवम निर्देशिका दविंदर साहनी ने कार्यक्रम की सफलता पर शुभकामनाएं व आभार प्रकट किया।