शिलाई : सड़क की माली हालत 20 गाँव के लोगों पर भारी, बस सेवा भी बाधित, ग्रामीणों ने उठाई ये मांग... ddnewsportal.com

शिलाई : सड़क की माली हालत 20 गाँव के लोगों पर भारी, बस सेवा भी बाधित, ग्रामीणों ने उठाई ये मांग...  ddnewsportal.com

शिलाई : सड़क की माली हालत 20 गाँव के लोगों पर भारी, बस सेवा भी बाधित, ग्रामीणों ने उठाई ये मांग...

शिलाई विधानसभा क्षेत्र में सड़कों की दुर्दशा किसी से छिपी नहीं है। आलम ये है कि सडकों की खराब दशा के कारण कई जगह बसें चलनी बंद हो गई है जिससे ग्रामीण परेशान है। यही हाल रोनहाट रास्त तांदियो सड़क का है। इस सड़क की खस्ता हालत के चलते हिमाचल पथ परिवहन निगम शिमला, बस सेवा बाधित हो रही है। जिसकी वजह से रोनहाट क्षेत्र के साथ लगती चार, पांच पंचायतो के 15-20 गावों के लोगो को आवागमन के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 

स्थानीय लोगों का कहना है कि रोनहाट, रास्त, तांदियो सड़क के खस्ता हाल को लेकर लोक निर्माण विभाग कनिष्ठ सहायक अभियंता रोनहाट से डेपुटेशन मिला और सड़क दुरुस्त करने की मांग की गई। ग्रामीणीं ने बताया कि सड़क की बुरी स्थिति है। गहरे गड़्डे, कम रोड की चौड़ाई होने पर सरकारी बस सेवा शिमला से तांदियो एक महिने से तांदियो बस न जाने के लिए आना कानी कर रहे है। कभी-कभी एक सप्ताह बाद जाती, कभी चार-पांच दिन बाद जाती, सैकड़ो लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है।

पंचायत रास्त, लोजा मानल, हलाहं व नाया पंजोड़ के तांदियो, अवठा, रिठ, कलोना, ठाना, चीयोग, कोनला, शिरमाल, रिनोयी, मानल, मेहल, हल्ला, रास्त, खिजूवाड़ी, होलदार, खुबियाडी, देवलाह, मौजवाड़ी, सुनाईली,अन्य कई गावों के लोगो स्कूल, कॉलेज के बच्चों को सरकारी बस न होने पर हर दिन आने जाने के लिए परेशानी का सामाना करना पड़ रहा है। सड़क की दयनीय स्थिति होने के कारण जोखिम भरा सफर किसी खतरे के खाली नहीं है। लेकिन विभाग सुध नहीं ले रहा। 

सड़क की मेटलाइजिंग टाईरिंग होना तो दूर की बात, पिछले दो वर्षों से, सड़क में लोक निर्माण विभाग का डोजर भी विभाग और सरकार के द्वारा नहीं भेजा गया है। हिमाचल पथ परिवहन निगम की सरकारी बस कई दिनों से न आने पर R. M शिमला तथा सरकारी पथ परिवहन निगम के अधिकारी गुरुवार को इस सड़क के निरीक्षण के लिए आएगे। साथ ही एसडीओ ने भी कल इस सड़क के निरीक्षण का आश्वासन ग्रामीणों को दिया है। 

ग्रामीण डी आर चौहान, जगत राम चौहान, समाज सेवी कन्याल रणदीप शर्मा खाजटा, जगो देवी प्रधान रास्त, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष दिलीप सिंह चौहान, सतपाल पूर्व प्रधान, देउडू राम पूर्व प्रधान, जगत राम पूर्व प्रधान, लायक राम  व जीत राम पूर्व प्रधान, मोहन नबरदार, केदिया राम वार्ड सदस्य, हरि सिंह ठाकुर, महेंद्र सिंह,मोहन सिंह, चेतराम, पंकज, जयपाल, सुखराम, भीम सिंह, जालम सिंह आदि ने हिमाचल प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू , लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह और स्थानीय उद्योग मंत्री ठाकुर हर्षवर्धन चौहान सहित स्थानीय जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि वह लोक निर्माण विभाग को आदेश निर्देश देकर हमारी इस सड़क की स्थिति को सुधारने की मेहरबाई करें। ग्रामीणों ने कहा है कि अगर कोई घटना दुर्घटना होती है, तो इसका भी प्रशासन लोक निर्माण विभाग और प्रदेश सरकार जिम्मेवार रहेगी। पहले भी इस सड़क की दयनीय स्थिति के कारण कई गाड़ियों का एक्सीडेंट हुआ और जान गई।