कहाँ है 65 हजार करोड़ रूपये के 59 नेशनल हाईवे- नौटी- ddnewsportal.com
कहाँ है 65 हजार करोड़ रूपये के 59 नेशनल हाईवे
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव अनिन्द्र सिंह नौटी ने प्रदेश के दौरे पर आ रहे केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी से पूछा सवाल, चुनाव के दौरान आती है घोषणाओं की याद।
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने भाजपा सरकार पर चुनाव नजदीक आने पर लोगों को गुमराह कर घोषणाएं करने के आरोप लगाये है। पांवटा साहिब मे जारी प्रेस बयान में एचपीसीसी के महासचिव अनिन्द्र सिंह नौटी ने कहा कि केंद्रीय भूतल परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी हिमाचल प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। ऐसा लगता है केंद्रीय मंत्री को चुनाव के नजदीक
हिमाचल प्रदेश की याद आती है। तभी 4 वर्ष बाद वह हिमाचल आ रहे हैं और उन्होंने जगह भी मनाली को चुना है। गडकरी वर्ष 2017 में सोलन आए थे और उन्होंने 65 हजार करोड़ की भारी-भरकम लागत से 59 नेशनल हाईवे की धड़ाधड़ घोषणा की थी, जिसमें जिला सिरमौर को भी कई नेशनल हाईवे दिए गए थे जो तब भी असंभव लगते थे। और आज 4 वर्ष बीतने के बाद भी इनका कोई अता पता नहीं है। 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने इन
घोषणाओं को जमकर भुनाया भी था परंतु उसके बाद चार वर्ष बीत जाने पर भी इनमें से मात्र तीन नेशनल हाईवे पर थोड़ा बहुत काम शुरू हुआ है जिनके पूरे होने के भी दूर-दूर तक कोई आसार नजर नहीं आ रहे। अनिंद्र सिंह नॉटी महासचिव हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी सहित ई. संदीप बत्रा, रवींद्र पाल सिंह खुराना, परमजीत सिंह बंगा, साजीद हाशमी, गुरजीत सिंह नंबरदार, हरप्रीत सिंह खालसा, चरणजीत जैलदार, सतविंदर सिंह बिट्टू आदि ने कहा कि पाँवटा साहब में भी दो वर्ष पूर्व शहर से गुजरने वाले मुख्य नेशनल हाईवे
के विस्तारीकरण के टेंडर लगे थे परंतु दो वर्ष बाद भी नेशनल हाईवे विभाग शहर से गुजरने वाले शहर की लाइफ लाइन को ठीक तो क्या करता उल्टा खोद कर ही भूल गया। अब मॉनसून ने दस्तक दे दी है और तारकोल बिछाने का सीजन समाप्त है, ऐसे में विभाग व ठेकेदार की कार्यप्रणाली आम जनता की समझ से परे है। बरसात के उमस के मौसम में सड़क की गुणवत्ता कभी ठीक नहीं होती वह विभाग के नियम भी कहते हैं ऐसे में सड़कों खोद कर छोड़ा ही क्यों गया, यह सवाल उठना लाजमी है। अनगिनत हादसे सरकार व
विभाग की लापरवाही से हो चुके हैं और दो पहिया वाहन चालक तो जान हथेली पर रखकर खोदी गई सड़क पर सफर कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि नितिन गडकरी को मनाली की हसीन वादियों से बाहर निकलकर प्रदेश के नेशनल हाईवे की सही तस्वीर देखनी चाहिए। पाँवटा साहिब शहर वासियों और आने जाने वाले राहगीरों में सड़क की हालत को देखकर भारी रोष है और आए दिन आम जनता इस बारे में सवाल उठा रही है परंतु सरकार और विभाग के कानों पर जूं नहीं रेंग रही। स्थानीय मंत्री की गाड़ी भी दिन में कई बार इस रूट से होकर निकलती है लेकिन उन्होंने भी इसकी सुध लेने की कोशिश नहीं की। इसकी वजह से पहले से ही करोना की मार झेल रहे दुकानदारों पर दोहरा संकट आ पड़ा है।