PM Modi Rally News: हिमाचल में नरेंद्र मोदी की दो रैलियों के स्थान और डेट फाइनल! पढ़ें कब और कहाँ... ddnewsportal.com

PM Modi Rally News: हिमाचल में नरेंद्र मोदी की दो रैलियों के स्थान और डेट फाइनल! पढ़ें कब और कहाँ... ddnewsportal.com

PM Modi Rally News: हिमाचल में नरेंद्र मोदी की दो रैलियों के स्थान और डेट फाइनल! पढ़ें कब और कहाँ...

लोकसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल प्रदेश में 2 रैलियां करेंगे। इसका स्थान और तिथि लगभग तय हो गई है। वह 19 मई को कांगड़ा व मंडी में 2 जनसभाओं को संबोधित कर सकते हैं। पार्टी सूत्रों के मुताबिक अपने लोकसभा के पांचवें चरण के चुनाव प्रचार का कार्य पूरा करने के उपरांत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हिमाचल में रैलियों का कार्यक्रम संभावित है। मोदी इस दौरान एक दिन में 2 स्थानों पर बड़ी रैलियों को संबोधित करेंगे।

इसके पश्चात 25 मई के बाद वह हिमाचल में 2 रैलियां कर सकते हैं। प्रधानमंत्री पहले चरण में राज्य के सबसे बड़े जिला कांगड़ा तथा राज्य के सबसे बड़े संसदीय क्षेत्र मंडी में प्रचार करेंगे। मंडी में जहां पीएम मोदी सिने अभिनेत्री कंगना रणौत के पक्ष में माहौल बनाने का प्रयास करेंगे तो वहीं कांगड़ा में पार्टी प्रत्याशी के लिए वोट मांगने के बहाने पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा को घेरेंगे। पीएम की रैलियों को सफल बनाने के लिए प्रदेश भाजपा ने अभी से ही आंतरिक रूप से तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसके लिए पार्टी नेता बैठकें कर रणनीति तैयार कर रहे हैं, साथ ही नेताओं व पदाधिकारियों के समक्ष इन 2 रैलियों में भारी भीड़ जुटाने की चुनौती भी होगी। पार्टी नेताओं को विश्वास है कि मोदी की रैलियों के बाद ही हिमाचल की राजनीतिक हवा और बदलेगी।