Sirmour: माता पद्मावती कॉलेज आफ नर्सिंग की छात्राओं ने लोगों को कैंसर के बचाव के बारे में कुछ इस तरह किया जागरूक... ddnewsportal.com
Sirmour: माता पद्मावती कॉलेज आफ नर्सिंग की छात्राओं ने लोगों को कैंसर के बचाव के बारे में कुछ इस तरह किया जागरूक...
जिला सिरमौर के मुख्यालय नाहन स्थित माता पद्मावती कॉलेज आफ नर्सिंग द्वारा विश्व कैंसर दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें कॉलेज की GNM 2nd year, 3rd year की छात्राओं द्वारा डाॅ वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज में एक लघु नाटिका द्वारा लोगों को कैंसर और उसके बचाव के बारे में जागरूक किया गया। यह दिवस “Close the care Gap” शीर्षक के अंतर्गत मनाया गया। कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा एक नाटक के माध्यम से उपस्थित जनसमूह को कैंसर के बारे में अवगत कराया। माता पद्मावती के छात्रों के लघु नाटक का मुख्य उद्देश्य लोगों को कैंसर के प्रति जागरूक करना था। छात्राओं द्वारा लोगों को बताया गया कि कैंसर जानलेवा रोगों में से एक है। किसी भी उम्र के व्यक्ति में कैंसर का खतरा हो सकता है। कैंसर से ग्रसित होने वाले लोगों में
कुछ मुख्य लक्षण होते हैं, जैसे कि अकस्मात वजन घटना, मुंह से खून आना व लगातार बलगम वाली खांसी आना व किसी जख्म का जल्दी ना भरना भी हो सकता है। छात्राओं द्वारा लोगों को बताया गया कि हमें किस तरह से कैंसर से रोकथाम करनी चाहिए धूम्रपान व शराब का सेवन नहीं करना चाहिए, व्यायाम, पौष्टिक भोजन का सेवन करना चाहिए व नियमित रूप से अपनी जांच करवानी चाहिए। इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी स्वास्थ्य विभाग के कार्यकर्ताओं द्वारा व लोगों द्वारा इस कार्यक्रम की जमकर प्रशंसा की गई। इसके अलावा अस्पताल में सभी श्रोताओं में छात्रों द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रम को ध्यानपूर्वक सना और छात्रों की प्रयास की सराहना की। इसके उपरांत माता पद्मावती कॉलेज आफ नर्सिंग नाहन में भी World Cancer Day के उपलक्ष पर छात्राओं द्वारा एक Presentation प्रस्तुत किया गया जिसमें
कालेज प्रधानाचार्य व कॉलेज अध्यक्ष अनिल जैन भी शामिल हुए। कॉलेज की प्रधानाचार्य रिजी गीवर्गीस ने बताया कि वैश्विक स्तर पर बढ़ते कैंसर की लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से हर साल 4 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस मनाया जाता है। खराब लाइफस्टाइल, रसायनों के अधिक संपर्क और खान-पान की गड़बड़ आदतों के कारण इसका जोखिम और भी तेजी से बढ़ता हुआ देखा गया है। फेफड़े का कैंसर पुरुषों व महिलाओं दोनों में कैंसर से होने वाली मौत का शीर्ष कारण है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने पाया है कि हमारे लाइफस्टाइल की कुछ आदत है इसकी जोखिमों को बढ़ा रही है धूम्रपान सबसे प्रमुख है। माता पद्मावती कॉलेज आफ नर्सिंग के अध्यक्ष अनिल जैन द्वारा भी छात्राओं के इस कार्यक्रम को सराहा गया।