खारा मे बना अगले 10 वर्ष का वर्किंग प्लान

खारा मे बना अगले 10 वर्ष का वर्किंग प्लान

खारा मे बना अगले 10 वर्ष का वर्किंग प्लान

पांवटा साहिब मे वन विभाग के वर्किंग प्लान बनाने संबंधी वर्कशाप का हुआ आयोजन

पांवटा साहिब के खारा वन विश्राम गृह मे वर्किंग प्लान बनाने संबंधी वर्कशाप का आयोजन आयोजन किया गया। इसमे पांवटा व नाहन वनमंडल के 50 वनरक्षकों, उप वनराजिकों व परिक्षेत्राधिकारियों ने भाग लिया। इस अवसर पर एफ.आर.आई देहरादून से आए विशेषज्ञ एस.आर रेड्डी व अभिलाष दामोदरन व ए.सी.एफ किन्नौर अनिल सोनी ने वन कर्मियों को प्लान की बारिकियां समझाई। डीएफओ पांवटा साहिब कुनाल अंग्रीष ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्किंग प्लान वन विभाग का एक अहम दस्तावेज़ है। वन मंडल के दस साल के कार्यों का विवरण वर्किंग प्लेन मे किया जाता है व इस अवधि मे वर्किंग प्लान के अनुसार ही प्लांटेशन, भू-सरंक्षण, इको-टूरिज्म आदी का कार्य होता है। पांवटा वन मंडल के वर्तमान प्लान की अवधि समाप्त होने के कारण नये प्लान को बनाने का कार्य शुरू किया गया है। इस मौके पर मुख्य अरण्यपाल बी.एस राणा, वन मंडलाधिकारी नाहन सौरभ, सहायक अरण्यपाल जगदीश गौतम व वेद प्रकाश आदि भी मौजूद रहे।