Paonta Sahib: देशभक्ति कार्यक्रम में सरोबार हुआ डिग्री कॉलेज पाँवटा साहिब, प्राचार्य प्रो. डाॅ शुक्ला ने दिया ये संदेश... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: देशभक्ति कार्यक्रम में सरोबार हुआ डिग्री कॉलेज पाँवटा साहिब, प्राचार्य प्रो. डाॅ शुक्ला ने दिया ये संदेश... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: देशभक्ति कार्यक्रम से सरोबार हुआ डिग्री कॉलेज पाँवटा साहिब, प्राचार्य प्रो. डाॅ शुक्ला ने दिया ये संदेश...

पाँवटा साहिब के श्री गुरु गोबिंद सिंह जी राजकीय महाविद्यालय में भारत के 78वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में एनसीसी एवं भारत स्काउट एंड गाइड सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पुरुस्कार वितरण समारोह बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य, डॉ. विभव कुमार शुक्ला मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। समारोह में विद्यार्थियों और शिक्षकों ने भाग लिया।


समारोह की शुरुआत प्रोफेसर कल्याण राणा द्वारा औपचारिक स्वागत से हुई। इसके पश्चात समारोह में विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। एनसीसी सीनियर विंग द्वारा देशभक्ति से परिपूर्ण समूह गान, एकल गान, डांस ड्रामा एवं स्वरचित कविता पाठन किया गया। एनसीसी गर्ल्स ने शानदार स्क्वाड ड्रिल का प्रदर्शन किया। एनसीसी बॉयज ने "एकता में विविधता" पर नाटक प्रस्तुत किया, जिसके साथ भंगड़ा प्रदर्शन ने समारोह को रंगीन बना दिया। भारत स्काउट्स और गाइड्स की यूनिट्स ने परंपरागत नाटी का प्रदर्शन किया और और आर्यन तथा राहुल ने एक खूबसूरत युगल नृत्य प्रस्तुत किया। विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
डॉ. विभव कुमार शुक्ला द्वारा स्वतंत्रता सप्ताह के दौरान, 8 अगस्त से 14 अगस्त तक आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए। इन प्रतियोगिताओं में कविता, निबंध लेखन, स्लोगन लेखन, पोस्टर निर्माण और "बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट" शामिल थे। उन्होंने छात्रों की रचनात्मकता और प्रतिभा की सराहना की और देश की स्वतंत्रता और एकता के

महत्व पर जोर देते हुए भाषण दिया। स्वतंत्रता सेनानियों की बलिदानों को याद करते हुए, उन्होंने छात्रों को राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि सभी विद्यार्थियों को आपसी एकता और सहयोग के साथ मिलकर काम करना चाहिए। उनका यह संदेश विद्यार्थियों में समरसता और सहयोग को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।  उन्होंने बच्चों को प्रेरित किया कि वे किसी भी प्रकार की भिन्नता के बावजूद एकजुट रहें और विद्यालय के सामूहिक लक्ष्य की ओर मिलकर काम करें।
समारोह के अंत में, प्रोफेसर संदीप शर्मा ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया और सभी सहभागियों, दर्शकों और आयोजकों को उनके योगदान के लिए धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ ऋतू पंत, प्रो. सुलक्षणा शर्मा, प्रो. विम्मी रानी, डॉ विवेक नेगी, सुपरिन्टेन्डेन्ट अशरफ अली सहित सभी प्राध्यापक एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।