अड़ोस-पड़ोस बंद- 27 अप्रैल 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा- ddnewsportal.com

अड़ोस-पड़ोस बंद- 27 अप्रैल 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा- ddnewsportal.com

अड़ोस-पड़ोस बंद......
27 अप्रैल 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा 

पड़ोस बंद, सिरमौर मे भी नाईट कर्फ्यू, 28.64 लाख उपभोक्ता लाभान्वित, दूरभाष पर चर्चा, डेढ़ लाख जुर्माना, दर्दनाक मौतें, खाते से 5.80 लाख रूपये गायब और चिट्टा....

1- सिरमौर मे आज रात से लगेगा नाइट कर्फ्यू

जिला सिरमौर में आज रात से 10 मई 2021 तक नाईट कर्फ्यू लगेगा। यह आदेश जिला दण्डाधिकारी सिरमौर डॉ0 आर0के0 परूथी ने हिमाचल सरकार के निर्णय के बाद जारी किए। आदेशानुसार नाईट कर्फ्यू के दौरान 10 मई तक रात 10 बजे से प्रातः 5 बजे आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर सभी प्रकार की आवाजाही पर रोक रहेगी। जिला से बाहर अन्य राज्य में जाने व अन्य सभी राज्यों से जिला में प्रवेश के लिए कोविड ई-पास पॉर्टल https://www.covid19epass.hpgov.in पर पंजीकरण करना अनिवार्य होगा। इसके अतिरिक्त, महाराष्ट्र, उतर प्रदेश, दिल्ली कर्नाटक, गुजरात, राजस्थान व पंजाब से सिरमौर में प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को कोविड ई-पास के माध्यम से अनुमति लेनी अनिवार्य होगी।

2- पड़ोसी राज्य मे भी कर्फ्यू

पड़ोसी राज्य उत्तराखंड में बीते 24 घण्टों में स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में संक्रमितों की तादात मे भंडारी बढौतरी हुई है। वहीं, मौतें भी अधिक हुई है। इसलिए सरकार ने यहां भी कोविड कर्फ्यू जारी किया है। यहां के देहरादून और ऋषिकेश नगर निगम, नैनीताल में हल्द्वानी, रामनगर और लालकुआं, पौड़ी में कोटद्वार, स्वर्गाश्रम व लक्ष्मणझूला, टिहरी के कई कस्बों, उधमसिंह नगर आदि में तीन मई सुबह तक के लिए कोविड कर्फ्यू जारी है। यहां आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खुली हैं। जबकि उत्तराखंड के अन्य स्थानों पर हर शाम सात बजे से सुबह पांच बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया गया है। इस दौरान निजी वाहनों का आवागमन भी पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।

3- प्रदेश के 28.64 लाख उपभोक्ता लाभान्वित

खाद्य, नागरिक एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजिन्द्र गर्ग ने बताया कि प्रदेश सरकार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) के अन्तर्गत चयनित अन्त्योदय अन्न योजना परिवार तथा प्राथमिक गृहस्थियां जिनमें बीपीएल, अन्नपूर्णा, एकल नारी, तिब्तियन परिवार शामिल है, को प्रधानमंत्री गरीब

कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत मई व जून, 2021 के लिए पांच किलोग्राम खाद्यान्न प्रति लाभार्थी (तीन कि.ग्रा. गंदम व दो कि.ग्रा. चावल) निःशुल्क वितरित करेगी।
उन्होंने कहा कि यह खाद्यान्न राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत प्रदेश के उपभोक्ताओं को दिए जाने वाले 35 कि.ग्रा. खाद्यान्नों के अतिरिक्त वितरित किया जाएगा। राजिन्द्र गर्ग ने बताया कि प्रदेश को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत कुल 16822.950 मीट्रिक टन गंदम व 11821.610 मीट्रिक टन चावल का आवंटन प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के 28.64 लाख राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम उपभोक्ता इस योजना के अन्तर्गत लाभान्वित होंगे। लाभार्थियों को मई माह का कोटा मई और जून माह, 2021 का कोटा जून में ही प्रदेश में उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से वितरित किया जाएगा।

4-  रक्षा मंत्री की राज्यपाल से दूरभाष पर चर्चा

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से दूरभाष पर बातचीत कर कोविड-19 को लेकर राज्य की स्थिति और सुविधाओं को लेकर चर्चा की। उन्होंने राज्यपाल से कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में राज्य के पूर्व सैनिकों को शामिल करने और सैन्य व्यवस्था का लाभ लेने का सुझाव दिया।
रक्षा मंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक हैं और यहां कई प्रकार से सैनिक व्यवस्था भी उपलब्ध है। यह दौर महामारी का है। इसलिए, इस दौरान राज्य को अपने पूर्व सैनिकों की सेवाएं कोरोना के खिलाफ लड़ाई में लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सैनिक गेस्ट हाउस, रेस्ट हाउस व अन्य मेडिकल सुविधाओं का भी लाभ लिया जा सकता है।
श्री सिंह ने महामारी के खिलाफ प्रदेश स्तर पर किए जा रहे विभिन्न प्रयासों पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि मिलकर इस चुनौती का सामना किया जा सकता है। मुश्किल की इस घड़ी में हमें अपने स्तर पर योगदान देना चाहिए।
राज्यपाल ने केंद्रीय रक्षा मंत्री द्वारा हिमाचल के प्रति व्यक्त उनकी चिंता पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश में कोरोना महामारी के खिलाफ मिलकर लड़ाई लड़ी जा रही है। उन्होंने कहा कि राज्य में पूर्व सैनिकों और सैन्य व्यवस्था के नेटवर्क इस दिशा में पहले से ही क्रियाशील है, जिसका लाभ और प्रभावी तरीके से लिया जाएगा ताकि इस लड़ाई में विजय हासिल की जा सके। उन्होंने केंद्रीय मंत्री को आश्वस्त किया कि उनके सुझावों पर कार्य योजना बनाकर महामारी के खिलाफ क्षेत्रीय स्तर पर पूर्व सैनिकों की अधिक से अधिक सेवाओं को लेकर मजबूती से काम किया जाएगा। उन्होंने केंद्रीय मंत्री की राज्य के प्रति संवेदनशीलता के लिए आभार व्यक्त किया।

5- डेढ़ लाख रूपये जुर्माना 432 चालान से

पांवटा साहिब उपमंडल में पुलिस ने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालें वाहन चालकों व मास्क ना पहनने वालों के खिलाफ कारवाई करते हुए तीन दिन में 432 चालान कर 1लाख 52 हजार 200 रूपये का जुर्माना किया है। पांवटा साहिब, शिलाई, माजरा, पुरूवाला तथा शहर में पुलिस टीम ने जगह जगह नाके लगाकर वाहनों की जांच की। पुलिस टीम ने इस दौरान वाहन चालकों को यातायात नियमों के बारें जागरूक करते हुए उन सब पर जुर्माना लगाया जो नियमों का पालन नहीं कर रहे थे। पुलिस टीम ने मास्क का इस्तेमाल नहीं करने वालें लोगों का और तेजरफ्तार वाहन, बिना हैलमेट बाईकर्स व प्रेशर हॉर्न इस्तेमाल सहित अवैध खनन करने वालों के 432 चालान कर 1लाख 52 हजार 200 रूपये का जुर्माना वसूल किया है। वहीं,  पुरूवाला पुलिस ने अवैध खनन पर शिकंजा कसते हुए 12 चालान कर 61 हजार रूपये का जुर्माना वसूला है।

6- युवक से 3.87 ग्राम चिट्टा बरामद 

पुलिस  थाना पांवटा साहिब के अन्तर्गत बहराल चैक पोस्ट पर एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में चैक पोस्ट पर रोका गया। जिसने पुलिस के पूछताछ पर अपना नाम व पता विकास निवासी गांव व डाकघर धौलाकुंआ, तहसील पांवटा साहिब, जिला सिरमौर, हि0प्र0 व उम्र 20 साल बताया। उक्त युवक की तलाशी पर उसके कब्जे से 3.87 ग्राम हिरोइन (चिट्टा) बरामद हुआ। जिस पर उक्त व्यक्ति के विरूद्ध पुलिस थाना पांवटा साहिब में ND&PS  एक्ट के अन्तर्गत मामला दर्ज कर के गिरफ्तार किया हैं और  मामले में आगामी अन्वेषण किया जा रहा हैं। 

7- सोये व्यक्ति को कुचल गया ट्रेक्टर, मौके पर मौत

पांवटा साहिब के संतोखगढ़ मे सोये हुए व्यक्ति के उपर ट्रेक्टर का टायर चढ गया जिससे उसकी दर्दनाक मौर हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कारवाई शुरू कर दी है। मिली जानकारी के मुताबिक जसमेर सिंह निवासी गांव सन्तोखगढ, डाकघर पुरुवाला कांशीपुर, तहसील पावंटा साहिब, जिला सिरमौर ने पुलिस थाना माजरा में शिकायत दर्ज करवाई कि बीती रात करीब 02 बजे इन्होने अपनी गेहूँ निकालने के लिये राजेश निवासी गांव बल्लुवाला पुरुवाला की थ्रैसिंग मशीन ट्रैक्टर सहित लगवाई थी। वह, जीवन सिंह और जाहिर हसन ने गेहूँ थ्रैसिंग की और सुबह 4.30 बजे यह और इसका भाई गेहूँ के दाने एकत्रित करने लग गये तथा जाहिर हसन थ्रैसिंग मशीन के साथ ही पड़ी पल्ली में लिपट कर सो गया। थ्रैसिंग के उपरान्त ट्रैक्टर चालक राजेश कुमार ने अपने ट्रैक्टर न0 HP17E-7229 व थ्रैसिंग मशीन को पीछे करते हुए लापरवाही से थ्रैसिंग मशीन का टायर को पल्ली पर सोये हुये जाहिर हसन की छाती पर चढा दिया। यह लोग जाहिर हसन को ईलाज के लिए सिविल अस्पताल पांवटा साहिब ले गए परन्तु चिकित्सा अधिकारी ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिस पर उक्त चालक के विरूद्ध पुलिस थाना माजरा में मामला दर्ज कर के आगामी अन्वेषण किया जा रहा हैं। 

8- टैंपो के नीचे दबने से महिला की मौत

जसवन्त सिंह निवासी गांव धार कलौनी, डा0 कोटला पंजौला, तहसील पच्छाद, जिला सिरमौर ने पुलिस थाना पच्छाद में शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 26-04-2021 को यह ओच्छघाट से वापिस अपने घर आ रहा था और समय करीब 2.30 बजे दिन जब यह कालाघाट से थोड़ा पीछे पहुंचा तो सड़क में एक टैम्पो वाहन (HP71-1925) सड़क में हादसाग्रस्त होकर पलटा हुआ था। तथा उक्त वाहन के नीचे एक महिला दबी हुई थी। महिला बबली देवी निवासी नारग की उक्त हादसे में मौका पर ही मौत हो गई। हादसे के समय मदन सिंह निवासी राहौर घाट उक्त टैम्पो को चला रहा था। यह हादसा वाहन चालक की तेज रफ्तारी एवं लापरवाही से वाहन को चलाने के कारण हुआ है। जिस पर उक्त वाहन चालक के विरूद्ध पुलिस थाना पच्छाद में मामला दर्ज  करके आगामी कारवाई की जा रही है। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक सिरमौर खुशहाल शर्मा ने दी।

9- फौजी साईबर ठगी का शिकार, 5.80 लाख खाते से गायब

डीएसपी पांवटा साहिब वीर बहादुर सिंह ने बताया कि  यह अभियोग प्रदीप कुमार पुत्र सिंघा राम निवासी म.न. 164/6 वार्ड न0 10 दलेल वाली गली त0 पांवटा साहिब जिला सिरमौर उम्र 44 साल की शिकायत पर दर्ज थाना किया गया कि शिकायत कर्ता भारतीय सेना मे काम करता है। 24 अप्रैल को छुट्टी आया था। शिकायत कर्ता का खाता SBI मेन ब्रांच, पांवटा साहिब में है, जिसमें से किसी अज्ञात व्यक्ति ने 5,80,000/- रुपये निकाल लिये। जिस पर पुलिस थाना मे मुकदमा न0 52/21 दिनांक 27.4.21 U/S 420 IPC दर्ज किया गया। मुकदमा की तफतीश मु0न0 बलजीत सिह द्धारा अमल मे लाई जा रही है।