सिरमौर: टैथीज हिमालया रिजॉर्ट के मालिक संजीव डोगरा ने प्रेमनगर स्कूल को भेंट किया आरओ, अब स्वच्छ जल पियेंगे बच्चे ddnewsportal.com

सिरमौर: टैथीज हिमालया रिजॉर्ट के मालिक संजीव डोगरा ने प्रेमनगर स्कूल को भेंट किया आरओ, अब स्वच्छ जल पियेंगे बच्चे
जिला सिरमौर के अंतिम छोर पर स्थित राजकीय मिडिल और प्राइमरी स्कूल प्रेमनगर के विद्यार्थियों के लिए टैथीज हिमालया रिजॉर्ट के मालिक संजीव डोगरा ने आरओ की सौगात प्रदान की है। पाठशाला विकास एवं प्रबंधन समिति प्रेमनगर ने इस भेंट के लिए संजीव डोगरा का आभार प्रकट किया है। अब पाठशाला के बच्चों को पीने के लिए स्वच्छ जल उपलब्ध होगा।
प्राथमिक पाठशाला प्रभारी मायाराम शर्मा, पाठशाला की अध्यापिका सुश्री सृष्टि शर्मा और मिडिल स्कूल पाठशाला के प्रभारी भविद्र सिंह शास्त्री और कपिल शर्मा ने बताया कि क्योंकि जल शक्ति विभाग द्वारा प्रेमनगर पाठशाला में पिछले एक साल से पानी की सप्लाई बंद है और बच्चों को मजबूरी मैं हैंडपंप का पानी पीना पड़ रहा था जो की पीने के लिए सही पानी नहीं था, इसलिए अब बच्चों की यह समस्या दूर हो गई है। पिछले वर्ष अध्यापकों और अभिभावकों के सहयोग से बच्चों के लिए वाटर फिल्टर खरीदा गया था, लेकिन ज्यादा बच्चे होने की वजह से बच्चों के लिए पर्याप्त शुद्ध जल उपलब्ध नहीं हो पा रहा था। RO लगने से अब मिडिल स्कूल और प्राथमिक स्कूल प्रेम नगर के लगभग 60 बच्चों को पीने के लिए शुद्ध पेयजल मिलेगा। RO लगने से बच्चे को प्रत्येक दिन 100 लीटर पानी मिलेगा, खाना बनाने और बच्चों को पीने के लिए शुद्ध पानी की पर्याप्त व्यवस्था हो गई है।
बच्चों के स्वास्थ्य की दृष्टि से शुद्ध पेयजल होना अति आवश्यक था, क्योंकि पाठशाला में बहुत सारे बच्चे को पेट दर्द और बुखार तथा कर दर्द की शिकायत रहती थी, जिसका सबसे बड़ा कारण पाठशाला में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था ना होना था। टैथीज हिमालया रिजॉर्ट के मालिक संजीव डोगरा ने पाठशाला को गोद लिया है। उसके बाद से वह पाठशाला के विकास के लिए दिन-रात प्रयासरत हैं।
पाठशाला प्रभारी सहित पाठशाला प्रबंधन समिति प्रेमनगर के अध्यक्ष अश्वनी सूद, माध्यमिक स्कूल प्रेम नगर पाठशाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मानसिंह ने संजीव डोगरा का विद्यालय परिवार की तरफ से आभार प्रकट किया है।