मरने के बाद भी दुनिया देखेगी सुरजीत की आंखें ddnewsportal.com
मरने के बाद भी दुनिया देखेगी सुरजीत की आंखें
परिजनों ने अंतिम समय मे डोनेट किये मृतक होमगार्ड जवान के नेत्र
वह बेशक अब इस दुनिया मे नहीं हैं लेकिन उसकी आंखे अब भी इस दुनिया के दीदार करेगी। दुनिया छोड़ने से पूर्व परिजनों ने नेक कार्य करते हुए अपने बेटे के नेत्र डोनेट किये जिससे दो लोग इस संसार के दर्शन कर पायेंगे। बात पांवटा साहिब के गिरिपार क्षेत्र के गांव आगरो के होमगार्ड के मृतक जवान
सुरजीत पुंडीर की हो रही है। होम गार्ड के जवान सुरजीत के परिजनों व रिश्तेदारो ने पीजीआई में सुरजीत के नेत्रदान के लिए अपनी सहमति दी थी। और सुरजीत की दो आंखो ने दो लोगो की अंधेरी जिंदगी में रोशनी भर दी। गौरतलब है कि आंज भोज के आगरो गांव के होमगार्ड का जवान सुरजीत सिंह 15 फ़रवरी को पीजीआई चंडीगढ़ में जिंदगी की जंग हार गया था। पांवटा साहिब के बहराल सीमा पर तैनात होमगार्ड के जवान को ट्रैक्टर द्वारा
कुचल दिया गया था। ये घटना 2 फरवरी की रात को हुई थी। इसके बाद जवान को सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद होमगार्ड के पीजीआई रेफर कर दिया गया था। जहां 15 फ़रवरी को उसकी मौत हो गई थी। बहरहाल, नौजवान के परिजनों की नेकदिली दो लोगों के जीवन को रोशन करेगी।