जुनैजा अस्पताल मे शुरू हुई CT SCAN मशीन
जुनैजा अस्पताल मे शुरू हुई CT SCAN मशीन
हिमाचल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री पांवटा अध्यक्ष सतीश गोयल ने किया विधिवत शुभारम्भ
पांवटा साहिब-नाहन एनएच पर सूरजपूर स्थित जे. सी. जुनैजा चैरिटेबल अस्पताल मे अब मरीजों को सी टी स्कैन की सुविधा भी मिलेगी। गुरूवार को हिमाचल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री पांवटा साहिब के अध्यक्ष सतीश गोयल ने उक्त आधुनिक मशीन का विधिवत शुभारम्भ किया। इसके बाद अस्पताल मे सुविधाओं की कड़ी मे एक और उपलब्धि शुमार हो गई है। जानकारी के मुताबिक मेनकाईंड के इस चैरिटेबल अस्पताल मे 32 स्लाईस लेटेस्ट वर्जन की सीटी स्कैन मशीन उपलब्ध हो गई है। अब पांवटा साहिब व आसपास के लोगों को उचित दाम पर सी टी स्कैन की सुविधा मिलेगी। गौर हो कि कम ही समय मे उक्त अस्पताल ने मरीजों की सुविधा के लिए बेहतरीन सेवाएं देनी शुरू कर दी है। जिस उपचार और टेस्ट के लिए स्थानीय लोगों को पहले देहरादून और चंडीगढ़ जैसे बड़े शहरों के अस्पतालों मे जाना पड़ता था अब बहुत कम दाम पर घर-द्वार ही लोगों को यह अस्पताल सुविधाएँ मुहैया करवा रहा है। इस समय अस्पताल मे अल्ट्रासाउंड, एक्स रे, गाईनी सर्जन, आॅर्थो सर्जन और सामन्य सर्जन आदि की सेवाएँ मिल रही है। और अब इस सुविधाओं मे सी टी स्कैन की एक और सुविधा जुड़ गई है। इस मौके पर अस्पताल के गवर्नर बाॅडी से बी डी त्यागी, सतीश गोयल, आर पी तिवारी, सिरमौर ट्रक आॅपरेटर युनियन के पूर्व प्रधान सरदार बलजीत सिंह नागरा, पातलियों पंचायत प्रधान दाता राम चौहान, भाटांवाली पंचायत प्रधान श्रवण कुमार, बद्रीपुर पंचायत प्रधान राम लाल शर्मा सहित अस्पताल के चिकित्सक और अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।