नशे ने बढ़ाया यमराज का काम ddnewsportal.com
नशे ने बढ़ाया यमराज का काम
खुद पृथ्वीलोक पर विचरण कर समझाये नशे के दुष्प्रभाव, जानिएं कहाँ...?
पांवटा साहिब के श्री गुरु गोबिंद सिंह जी राजकीय महाविद्यालय की एन्टी- ड्रग समिति तथा भाषा एवम संस्कृति विभाग के सौजन्य से साधना कला मंच कोट ढांगर द्वारा महाविद्यालय में नशा निवारण पर एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यवाहक प्राचार्या डॉ ऋतु पंत ने की। इस प्रस्तुति की शुरुआत में कला मंच के 10 कलाकारों ने अपने ईष्ट के
आह्वान किया और एक सिरमौरी नाटी पेश कर समां बांधा। तत्पश्चात कलाकरो ने "यमराज परेशान" शीर्षक नुक्कड़ नाटक में दिखाया कि कैसे नशे ने यमराज का काम बढ़ाया हुआ है। पृथ्वी पर युवा नशे के चपेट में फंसे हैं जिससे यमलोक में तांता लगा है। पृथ्वीवासी गले, पेट के कैंसर इत्यादि बीमारियों से ग्रसित है। यमराज इस समस्या का हल ढूढने स्वंय पृथ्वी का विचरण करने जाते है और पृथ्वीवासियों को नशे के दुष्परिणाम समझाते हैं। 'नशा यानी नाश' संदेश द्वारा उन्होंने महाविद्यालय के विद्यार्थियों को नशे से सचेत रहने का आह्वान किया। अंत में प्राचार्या डॉ ऋतु पंत ने साधना कला
मंच का नाटक की खूबसूरत प्रस्तुति द्वारा युवाओं को नशे के प्रति जागरूक रहने के संदेश देने के लिए धन्यवाद किया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का विधिवत समापन किया गया। इस अवसर पर प्राचार्या डॉ ऋतु पंत, एन्टी ड्रग समिति के सदस्य प्रो० धनमंती कंदासी, प्रो चीनू बंसल, प्रो तनु चंदेल प्रो रीना चौहान प्रो पंकज यादव, कार्यालय अधीक्षक नरेश बत्रा सहित समस्त शिक्षक एवम गैर शिक्षक सदस्य मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में सभी महाविद्यालय के छात्रों ने उपस्थित रहकर नशा मुक्ति संदेश का लाभ उठाया।