Paonta Sahib: हिम केयर-आयुष्मान के अन्तर्गत उपचार से पीछे हट रहे अस्पताल, सरकार जल्द करें अदायगी: पेंशनर्स वैलफेयर एसोसिएशन ddnewsportal.com

Paonta Sahib: हिम केयर-आयुष्मान के अन्तर्गत उपचार से पीछे हट रहे अस्पताल, सरकार जल्द करें अदायगी: पेंशनर्स वैलफेयर एसोसिएशन
पेंशनर्स वैलफेयर एसोसिएशन की मासिक बैठक अध्यक्ष डाॅ विपन कालिया की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। सबसे पहले चर्चा का बड़ा विषय हिमकेयर और आयुष्मान कार्ड रहा। एसोसिएशन के सदस्यों ने बताया कि सरकार द्वारा हिम केयर व आयुष्मान के अन्तर्गत हुए व्यय की अदायगी न करने के कारण उपचार से अस्पताल पीछे हट रहे हैं, जिससे बुजुर्गों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है। इस बारे सरकार को उचित कदम उठाना चाहिए।
बार बार दवाइयों के नमूने फेल होने पर भी खेद व्यक्त किया गया। दवाई की ठीक गुणवत्ता न होना भी हत्या का मामला बनता है परन्तु एक समाचार से आगे क्या कार्यवाही होती है, उसका पता नहीं चलता। कोई दवाई सैम्पल फेल होता है तो उसका बैच नं व दवाई तथा कंपनी का नाम भी प्रकाशित होना चाहिए।
पब्लिक टॉयलेट बद्रीपुर चौक व ट्रैफ़िक लाइट राष्ट्रीय राजमार्ग पर परशुराम चौक, वाई पाइंट, विश्वकर्मा चौक पर आवश्यक हैं। परन्तु प्रशासन इस विषय में समुचित कार्य वाही नहीं कर पा रहा है। यमुना नदी के पानी की वान्छित मात्रा मन्दिर व गुरुद्बारे की ओर छोड़ने का मुद्दा भी यथावत बना हुआ है।
बैठक में डा विपन कालिया, डॉ टी पी सिंह, सुन्दर लाल मेहता, देवेंद्र सिंह सैनी, शान्ति स्वरूप गुप्ता, के एल चौधरी, वी सी छिब्बर, एन एस सैनी, राकेश बेदी, जितेन्द्र दत्त, बी एस नेगी, लखबीर सिंह, मधु बेदी, सुधा कालिया, प्रीतो देवी, एन डी सरीन, बी एस भटारा, के के चड्ढा, अनीता चड्ढा, सुशील कुमार आदि मौजूद रहे।