Paonta Sahib: ऑल हिमाचल मुस्लिम ऑर्गेनाइजेशन ने कश्मीर में हुए आतंकी हमले की कड़े अल्फ़ाज़ में की निंदा ddnewsportal.com

Paonta Sahib: ऑल हिमाचल मुस्लिम ऑर्गेनाइजेशन ने कश्मीर में हुए आतंकी हमले की कड़े अल्फ़ाज़ में की निंदा  ddnewsportal.com

Paonta Sahib: ऑल हिमाचल मुस्लिम ऑर्गेनाइजेशन ने कश्मीर में हुए आतंकी हमले की कड़े अल्फ़ाज़ में की निंदा

"जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुआ यह कायराना और शर्मनाक आतंकी हमला इंसानियत के खिलाफ़ एक संगीन गुनाह है।"
निहत्थे, मासूम और बेगुनाह पर्यटकों को निशाना बनाना इंसानियत पर हमला है, जो किसी भी सूरत में क़ाबिल-ए-बर्दाश्त नहीं। यह बात जारी प्रेस बयान में ऑल हिमाचल मुस्लिम ऑर्गेनाइजेशन के प्रदेश अध्यक्ष नजाकत अली हाशमी ने कही। 

उन्होंने कहा कि इस अफ़सोसनाक घड़ी में पूरा मुल्क एकजुट है। हम शहीद हुए मासूमों की मग़फिरत और जन्नत में बुलंदी के लिए दुआ करते हैं और उनके परिवारों के लिए सब्र-ओ-जमील की दुआ करते हैं। घायलों के लिए जल्द से जल्द बेहतर से बेहतर इलाज और हर मुमकिन सरकारी मदद की फ़ौरन दरख़्वास्त करते हैं।

हम इस बुज़दिलाना हरकत की सख़्त अल्फ़ाज़ में मज़म्मत करते हैं और सरकार से पुरज़ोर मांग करते हैं कि इन दहशतगर्दों को जल्द से जल्द कड़ी से कड़ी सज़ा दी जाए, ताकि दोबारा ऐसी जुर्रत करने की हिम्मत कोई ना कर सके।

"दहशतगर्दी का कोई मज़हब, कोई इंसानियत नहीं होती। हमारा हौसला, हमारा इत्तिहाद और हमारा वतनपरस्ती का जज़्बा, इन कायरों के मंसूबे कभी कामयाब नहीं होने देंगे।" हम सब मिलकर इत्तिहाद, अमन और इंसाफ़ की रोशनी को जिंदा रखेंगे। जो शहीद हुए, वो हमारे दिलों में हमेशा ज़िंदा रहेंगे। और जो ज़ख़्मी हैं, उनके लिए हम रब्बुल आलमीन से जल्द शिफ़ा की दुआ करते हैं।