Paonta Sahib: पाँवटा साहिब में आ*ग की भेंट चढ़ी सैंकड़ों बीघा खड़ी गेंहू की फसल, टोका नगला व रामपुर बंजारण के किसानों को भारी नुकसान ddnewsportal.com

Paonta Sahib: पाँवटा साहिब में आ*ग की भेंट चढ़ी सैंकड़ों बीघा खड़ी गेंहू की फसल, टोका नगला व रामपुर बंजारण के किसानों को भारी नुकसान
प्रदेश में गेंहू की सर्वाधिक पैदावार करने वाले पाँवटा साहिब दून में खड़ी पकी फसल पर आग क् कहर बरपा है। यहां देखते ही देखते सेंकड़ों बीघा पर फसल जलकर खाक हो गई। राजस्व विभाग अब नुक्सान के आंकलन में जुट गया है।
दरअसल, पांवटा साहिब में भीषण गर्मी का सितम किसानों की फसलों पर भी दिख रहा है। यहां एक चिंगारी ने लाखों रुपए की फसल स्वाह कर दी। बुधवार को टोका नगला व रामपुर बंजारण में करीब 10-12 किसानों की 200 बीघा जमीन में लगी गेहूं की पकी फसल जलकर राख हो गई। इसके अलावा कई किसानों का पशुचारा और फलदार पौधे भी आग की चपेट में आ गए हैं।
तेज हवा के कारण आग ने जोर पकड़ लिया। देखते ही देखते एक खेत से दूसरे खेत में आग फैल गई। किसानों ने बताया कि सूचना के एक घंटे बाद दमकल विभाग के कर्मचारी पहुंचे। आग लगने से सैकड़ों बीघा में पकी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।
उधर, तहसीलदार पांवटा साहिब ऋषभ शर्मा ने बताया कि जल्द ही रिपोर्ट बनाकर सभी किसानों को राहत राशि दी जाएगी।