शिलाई: लाखों के गहने देख भी नही डोला अनिल राणा का ईमान, HRTC परिचालक की ईमानदारी की प्रशंसा, पढ़ें पूरी खबर... ddnewsportal.com

शिलाई: लाखों के गहने देख भी नही डोला अनिल राणा का ईमान, HRTC परिचालक की ईमानदारी की प्रशंसा, पढ़ें पूरी खबर...
आज के दौर में ऐसी खबरें कम ही सुनने को मिलती है कि लाखों के सोने-चांदी के आभूषण या पैसा देखकर भी किसी का ईमान न डोले। लेकिन ईमानदारी आज भी जिंदा जरूर है। और इसका समाज में संदेश अनिल राणा जैसे शख्स देते हैं। जिन्होंने एक महिला का गहनों से भरा बैग लौटाकर एक मिसाल कायम की है।
दरअसल, अनिल राणा हिमाचल परिवहन निगम में परिचालक के पद पर सेवाएं दे रहे हैं। गुरुवार को वह पाँवटा साहिब से हरिपुरधार रुट पर जाने वाली बस में ड्यूटी पर रहे। इस दौरान अन्य सवारियों के साथ एक महिला भी बस में बैठी और हरिपुरधार से पहले ही गैहल नामक स्थान पर अपने घर के लिए उतर गई। महिला गलती से अपना पर्स बस में ही भूल गई। बस हरिपुरधार पंहुची तो सभी सवारियाँ बस से उतर गई। इस दौरान परिचालक की नजर पर्स पर पड़ी। पर्स खोलकर देखा तो उसमें सोने के आभूषण और कुछ अन्य सामान था।
शिलाई क्षेत्र के गांव मिल्ला निवासी परिचालक अनिल राणा ने बैग देखकर इधर उधर फोन करके महिला का पता लगाने की कोशिश की और आखिरकार महिला की एक रिश्तेदार लड़की से संपर्क हुआ। महिला से बात करने के बाद वह लड़की बस वापसी के दौरान गहनों वाला बैग लेने आई और परिचालक ने उसको बैग
पकड़ा दिया। इस तरह अनिल राणा की ईमानदारी से महिला को लाखों रुपए का नुकसान होते बच गया। महिला ने परिचालक अनिल राणा का आभार प्रकट किया। साथ ही क्षेत्र के लोग परिचालक की ईमानदारी की प्रशंसा कर रहे हैं।