Paonta Sahib: भंगानी स्कूल में हुआ कक्षा छह के विद्यार्थियों का अभिनंदन, स्कूल की पहल से बढ़ी छात्रों की संख्या ddnewsportal.com

Paonta Sahib: भंगानी स्कूल में हुआ कक्षा छह के विद्यार्थियों का अभिनंदन, स्कूल की पहल से बढ़ी छात्रों की संख्या
सरकारी विद्यालयों में विद्यार्थियों की संख्या को बढ़ाने की पहल में राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भंगानी ने कक्षा 6 में दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों का अभिनन्दन किया गया। प्रधानाचार्य राजीव शर्मा ने बताया कि इस सत्र के प्रारंभ होने से पहले विद्यालय के शिक्षकों ने घर-घर जाकर सरकारी विद्यालय में
मिलने वाली लाभार्थी योजनाओं और गुणवत्ता पर आधारित शिक्षा के बारे में माता-पिता को अवगत करवाया, जिसके परिणाम स्वरूप इस बार कक्षा 6 में 18 अधिक बच्चों ने दाखिला करवाया है। इस प्रकार कक्षा 6 में विद्यार्थियों की कुल संख्या 70 हो गई है।
छात्र अभिनंदन कार्यक्रम में शिक्षकों ने सभी विद्यार्थियों के तिलक लगाकर, माला पहनकर और पुष्प गुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया।
कार्यक्रम में विभिन्न शिक्षकों ने विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए उन्हें अच्छे संस्कारों को अपने के लिए प्रेरित किया। प्रधानाचार्य राजीव शर्मा ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में छात्रों से मेहनत, अनुशासन और नैतिक मूल्य को अपनाने का आह्वान किया। उन्होंने शिक्षा को जीवन का आधार बताते हुए छात्रों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर रवि कुमार, मधु, मामचंद, गुरजीत, गुरमीत सिंह, अमि चंद, सरोज, रचनेश, अनीता राणा, अंजलि सिंगला, सारिका गुप्ता, एल आर कंता आदि शिक्षक उपस्थित रहे।