Paonta Sahib: गुरु वंदन-छात्र अभिनंदन को समारोह की तरह मनाएगा भारत विकास परिषद- अनिल सैनी ddnewsportal.com

Paonta Sahib: गुरु वंदन-छात्र अभिनंदन को समारोह की तरह मनाएगा भारत विकास परिषद- अनिल सैनी  ddnewsportal.com

Paonta Sahib: गुरु वंदन-छात्र अभिनंदन को समारोह की तरह मनाएगा भारत विकास परिषद- अनिल सैनी

भारत विकास परिषद की एक विशेष बैठक हाइड आउट रेस्टोरेंट में परिषद के अध्यक्ष अनिल सैनी की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में उन्होंने बताया कि इस वर्ष गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम को एक समारोह की तरह मनाया जाएगा। भारत की पुरातन संस्कृति के प्रति नई पीढ़ी को संस्कारवान बनाने तथा शिक्षक वर्ग को समाज में उचित सम्मान दिलाने के लिए इस तरह के कार्यक्रम आवश्यक है। इस विशेष बैठक का शुभारंभ परिषद के महासचिव

नीरज उधवानी ने सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए समीक्षा के विषय को सदन के सामने रखा। हमारी संस्कृति हमारी विरासत ध्येय वाक्य के अंतर्गत परंपरागत तरीके से 18 अगस्त को तीज का व्रत और त्यौहार को मनाने की रूपरेखा पर कार्यक्रम अध्यक्षा सोनिया भाटिया ने अपने विचार प्रकट किए। इस वर्ष का कृष्ण जन्मोत्सव पर भव्य आयोजन चर्चा हुई। 3 सितंबर 2023 के कृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम में मुंबई के मशहूर कलाकार को आमंत्रित किया जाएगा जो नृत्य नाटिका के माध्यम से श्री कृष्ण लीला का मंचन करेंगे। डॉ भूपेश धीमान ने भारत को जानो

प्रतियोगिता, समूह गान प्रतियोगिता एवं गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रमों में स्थानीय विद्यालयों को जोड़ने की योजना सदन के सामने रखी। जरूरतमंद बालिकाओं को परिषद्  द्वारा 6 माह के प्रशिक्षण हेतु सिलाई केंद्र स्थापित करने पर विचार विमर्श हुआ। बैठक के अन्त में चंडीगढ़ में आयोजित होने वाले महिला सम्मेलन के लिए नाम मांगे गए। इस बैठक में  शांति स्वरूप गुप्ता, नीरज उदवानी, हरविंदर कुमार, चंद्रमणि शर्मा, नीरज बंसल, डॉ राकेश धीमान, डॉ संजीव सहगल,नरेश खापडा़, हिमांशु भाटिया, नवल किशोर, डॉ राजीव गुप्ता, रोहित सिंघल, राजेश मनचंदा, पंकज शर्मा, गिरीराज, प्रवीण गुप्ता, प्रमोद गौड, हेमंत जैन, डॉ भूपेश धीमान सुरेंद्र निरूला, रजनीश, डॉ शैल सहगल, कामना गुप्ता, मीनाक्षी सैनी, मीनाक्षी मल्होत्रा, जितेन्द्र, पीयूष बिश्नोई,वीना गौड आदि मौजूद रहे।