वाह- दो माह मे पांवटा के किसान कमा गये 7 करोड़ रूपये- ddnewsportal.com

वाह- दो माह मे पांवटा के किसान कमा गये 7 करोड़ रूपये- ddnewsportal.com

वाह- दो माह मे पांवटा के किसान कमा गये 7 करोड़ रूपये

इस बार बना डाला एक अटूट रिकार्ड़, किसानों की मेहनत के आगे कोरोना हुआ बौना।

हिमाचल प्रदेश मे आज FCI के गेंहू खरीद केंद्र बंद हो गये हैं। इस बार हिमाचल प्रदेश से भारतीय खाद्य निगम ने लगभग 1 लाख 27 क्विंटल गेंहू खरीदा है। जो कोरोना काले अपने आप मे एक रिकार्ड़ है। इस सबके बीच जिला सिरमौर के पांवटा साहिब के किसानों ने भी एक अटूट रिकार्ड बना डाला है। यह रिकार्ड हिमाचल मे स्थापित एफसीआई के सभी आठ केंद्रो मे

सबसे ज्यादा गेंहू बेचने का है। पांवटा साहिब के एफसीआई गेंहू खरीद केंद्र मे लगभग दो माह मे करीब 1220 किसानों ने 35570 क्विंटल रिकार्ड गेंहू बेचा है। जिसकी कीमत 7 करोड़ रूपये से अधिक है। इतनी खरीद केंद्र मे पहली बार हुई है। पिछले वर्ष केंद्र लगभग 22 हजार क्विंटल पर बंद हुआ था लेकिन इस बार पिछली बार से 13 हजार क्विंटल अधिक गेंहू की खरीद हुई है। इसका बड़ा कारण सिरमौर कृषि उपज मण्डी समीति द्वारा किसानों को दी गई सुविधा और कोरोना कर्फ्यू भी रहा। वरना अधिकतर किसान हरियाणा में अपनी फसल ले जाते थे। मंडी समीति सिरमौर के चेयरमैन रामेश्वर शर्मा ने

बताया कि सभी किसानों के सहयोग इस बार भी गेंहू खरीद मे कोई दिक्कत नही आई। आज शाम चार बजे तक पांवटा साहिब के सभी किसानों की फसल खरीद एफसीआई ने कर ली। उसके बाद केंद्र बंद कर दिया गया है। उन्होंने सहयोग के लिए सभी किसानों, मजदूरों, एफसीआई, मीडिया और अन्य संबंधित लोगों का आभार प्रकट किया है।