Paonta Sahib: विश्व पर्यावरण दिवस- अपना जीवन पर्यावरण संरक्षण के लिए करें समर्पित- डाॅ शर्मा ddnewsportal.com
Paonta Sahib: विश्व पर्यावरण दिवस- अपना जीवन पर्यावरण संरक्षण के लिए करें समर्पित
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सीनियर साइंटिफिक ऑफिसर डॉ हितेंद्र शर्मा ने बहराल में बच्चों से किया आह्वान, पौधारोपण और प्रतियोगिता...
विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर पाँवटा साहिब के राजकीय उच्च विद्यालय बहराल में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर बतौर मुख्य वक्ता मौजूद प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सीनियर साइंटिफिक ऑफिसर डाॅ हितेंद्र शर्मा ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आप अपने जीवन में प्रतिदिन की गतिविधियों के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण कर सकते हैं। हमारी लापरवाहियों के कारण दिन प्रतिदिन पर्यावरण को खतरा पैदा हो रहा है। हमें ऐसी जीवनशैली अपनानी है, जिससे आने वाली
पीढ़ियों के लिए भी पर्यावरण अनुकूल रहे। कार्यक्रम के प्रारंभ में हितेंद्र शर्मा ने सभी बच्चों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई और पर्यावरण संरक्षण रैली को हरी झंडी दिखाई। रेणु गोस्वामी ने बखूबी मंच संचालन किया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के मुख्य अध्यापक जीवन प्रकाश जोशी ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड पांवटा साहिब के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों का स्वागत किया।
वृक्षारोपण तथा कार्यक्रम समन्वय के लिए साइंटिफिक ऑफिसर कुलदीप नेगी, धर्मेंद्र कुमार, लालजीत ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।इस अवसर पर भाषण प्रतियोगिता पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। भाषण प्रतियोगिता में प्रीति ने प्रथम, दीक्षा ने द्वितीय, सुखमन कौर तृतीय स्थान पर रही। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में साक्षी प्रथम स्थान पर, खुशी द्वितीय स्थान पर और राहुल तृतीय स्थान पर रहा। चित्रकला प्रतियोगिता में हिमांशु ने प्रथम स्थान, कल्पना ने द्वितीय स्थान और नव्या देवी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस दौरान प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों ने विद्यालय के सभी बच्चों के लिए जलपान की व्यवस्था भी की। इस अवसर पर हितेंद्र शर्मा, कुलदीप नेगी, धर्मेंद्र कुमार, लालजीत, सूरत, सफी मोहम्मद, केहर सिंह, अर्जुन सिंह, रेनू गोस्वामी, मनवीर कौर, शशि कुमारी, नरेंद्र धीमान, ज्योति, सुदेश कुमार व विशाल कुमार आदि मौजूद रहे।