कफोटा: गवर्नमेंट आईटीआई में शाॅर्ट टर्म कोर्स के लिए 15 जून तक करें आवेदन ddnewsportal.com
कफोटा: गवर्नमेंट आईटीआई में शाॅर्ट टर्म कोर्स के लिए 15 जून तक करें आवेदन
यदि आपने दसवीं पास की है तो आपके लिए अच्छी खबर है। मात्र छह माह में आप स्किल्ड होकर स्वरोजगार या नौकरी के दरवाजे खोल सकते हैं। कफोटा उपमंडल के आसपास के युवाओं के लिए एक बड़ा अवसर है। यहां के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कफोटा में डोमेस्टिक डाटा ऑपरेटर का
अल्पावधि कोर्स शुरू हो रहा हैं। 7 जून से इसके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है जो 15 जून तक चलेगा। संस्थान के कार्यवाहक प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि गवर्नमेंट आईटीआई कफोटा में असिस्टेंट इलेक्ट्रिशियन, प्लंबर जनरल और डीटीएच सैट टॉप बॉक्स इंस्टालेशन एंड सर्विस टेक्रीशियन के साथ साथ डोमेस्टिक डेटा ऑपरेटर, छह माह का कोर्स शुरू किए जा रहा हैं। इसके लिए शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास है। यह कोर्स कौशल विकास निगम योजना के अंतर्गत हिमाचल सरकार द्वारा करवाए जा रहे हैं। हिमाचली बच्चे इस कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।