Paonta Sahib PUFC Cup: देहरादून विजेता तो पाँवटा साहिब की टीम उपविजेता, फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन ddnewsportal.com

Paonta Sahib PUFC Cup: देहरादून विजेता तो पाँवटा साहिब की टीम उपविजेता, फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन ddnewsportal.com

Paonta Sahib PUFC Cup: देहरादून विजेता तो पाँवटा साहिब की टीम उपविजेता, फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन

पाँवटा साहिब में पाँवटा यूनाइटेड फुटबॉल क्लब द्वारा आयोजित 7वें पाँवटा सुपर कप 2024 का समापन हो गया है। टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में दून वैली, देहरादून ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3-1 से जीत दर्ज की और इस प्रतिष्ठित कप को अपने नाम किया। इस रोमांचक मैच में पाँवटा यूनाइटेड फुटबॉल क्लब, पांवटा साहिब उपविजेता रही। पूरे टूर्नामेंट में दोनों टीमों ने अपने उत्कृष्ट खेल से दर्शकों का दिल जीता। विजेता टीम को 61 हजार रुपए व ट्राॅफी तथा उपविजेता टीम को 41 हजार रुपए व ट्राॅफी देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि वार्ड पार्षद डाॅ रोहताश नांगिया ने विजेता-उपविजेता टीमों को ईनाम वितरित किए। इस आयोजन में सर्वश्रेष्ठ डिफेंडर: अमित भट्ट (1100 रुपये का नकद पुरस्कार) रहे। सर्वश्रेष्ठ स्कोरर: अमन भट्ट (1100 रुपये का नकद पुरस्कार), सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर: मनिंदर सिंह (1100 रूपये का नकद पुरस्कार), सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी: अभिषेक चौधरी (1100 रुपये का नकद पुरस्कार) व ट्राॅफी देकर सम्मानित किया गया।


समापन समारोह में कई प्रतिष्ठित व्यक्तित्व उपस्थित रहे, जिनमें डॉ. रोहताश नांगिया, बृजेश शर्मा, महेन्द्र सिंह, नवीन कौशिक, अरुण चौहान, गुरदीप सिंह, नरेंद्र ठाकुर, संजीव कुमार, करण चौहान, संघर्ष बरवाल, जोगिंदर राणा और मनोज गोयल शामिल थे। इन सभी गणमान्य व्यक्तियों ने टूर्नामेंट के आयोजन की सराहना की और विजेता व उपविजेता टीमों सहित सभी खिलाड़ियों को बधाई दी।
मुख्य अतिथि ने टूर्नामेंट की सफलता और खिलाड़ियों की प्रतिबद्धता की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने और निखारने का मौका मिलता है, और ये क्षेत्रीय खेल को नई ऊंचाइयों तक ले जाने में सहायक साबित होते हैं।