राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर युवाओं के कौशल प्रदर्शन के लिए मिलेगा मंच- ddnewsportal.com

राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर युवाओं के कौशल प्रदर्शन के लिए मिलेगा मंच- ddnewsportal.com

राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर युवाओं के कौशल प्रदर्शन के लिए मिलेगा मंच 

सिरमौर में व्यवसायी प्रशिक्षण श्रेणियों की ऑनलाइन प्रतियोगिता के लिए 31 मार्च तक करें पंजीकरण

राष्ट्रीय कौशल विकास निगम द्वारा व्यवसायी प्रशिक्षण श्रेणियों की ऑनलाइन स्किल्स प्रतियोगिता की घोषणा की गई है। यह जानकारी जिला संयोजक कंवर पाल ने दी। उन्होंने बताया कि जिला सिरमौर में राष्ट्रीय कौशल विकास व्यवसायी प्रशिक्षण श्रेणियों की ऑनलाइन प्रतियोगिता के लिए इच्छुक उम्मीदवार 31 मार्च तक कौशल विकास निगम की वेबसाइट www.hpkvn.in पर पंजीकरण करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर युवाओं के कौशल

प्रदर्शन के लिए मंच प्रदान करना है।
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में पंजीकरण के लिए 23 विभिन्न जॉब रोल्स निर्धारित किए गए हैं जिसमें नेटवर्क वेब डिजाइनिंग, आईटी नेटवर्क, सिस्टम एडमिनिस्ट्रेशन, आईटी सॉफ्टवेयर सॉल्यूशन फॉर बिजनेस, साइबर सिक्योरिटी, ऑटोमोबाइल प्रौद्योगिकी, वेल्डिंग, फ्लोरिस्ट्री, कैबिनेट मैकिंग, मोबाइल रोबोटिक्स सीएडी (मैकेनिकल इंजीनियरिंग डिजाइन) इलेक्ट्रॉनिक्स, हेयर ड्रेसिंग, फैशन प्रौद्योगिकी, बेकरी, रेस्टोरेंट सर्विसेज, कार्पेंट्री, प्लंबिंग, लैंडस्केप गार्डनिंग, ब्रिक लेईग फ्लोर तथा वॉल टाइल को

शामिल किया है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रतिभागी का जन्म एक जनवरी 1999 व उसके बाद होना चाहिए। उन्होंने बताया कि क्षेत्रीय स्तर पर प्रथम पुरस्कार के रूप में विजेताओं को 10 हजार, द्वितीय पुरस्कार 5 हजार व तृतीय पुरस्कार के रूप में 2 हजार रुपये दिए जाएंगे। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला संयोजक के कार्यालय दूरभाष नम्बर 01702-224746 पर सम्पर्क किया जा सकता है।