पुलिस का घेराव....... 03 दिसंबर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

पुलिस का घेराव.......  03 दिसंबर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

पुलिस का घेराव.......

03 दिसंबर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा 

दिल्ली मे न्याय की गुहार, श्रमिकों का कल्याण, 1376 करोड़ रुपये निवेश, फंस गई जेएंडके पुलिस, 277 टीजीटी बने हैडमास्टर, सबसे बड़ी प्रतियोगिता, लाईव वाले हितैषी, जितने गुट उतने दावेदार, हाटी मुद्दे पर रोश, भाजपा का महा संपर्क और....... कोविड/सूचना एवं जन संपर्क विभाग बुलेटिन।


(आज की तस्वीर)


स्थानीय (सिरमौर)

1- कांग्रेस मे जितने गुट उतने मुख्यमंत्री के दावेदार: ऊर्जा मंत्री

हिमाचल प्रदेश मे कांग्रेस पार्टी करीब एक दर्जन मुख्यमंत्री के दावेदारों के दम पर सत्ता में आने के ख्वाब देख रही है। यह बात हिमाचल प्रदेश के ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने आज पांवटा साहिब मे आयोजित पत्रकार वार्ता मे कही। उन्होंने कहा कि कईं गुटों मे बंटी कांग्रेस मे सीएम के दर्जनों दावेदार है जो पार्टी के लिए नही बल्कि मुख्यमंत्री बनने के लिए लडेंगे। जिससे साफ जाहिर है कि उनका क्या हश्र होने वाला है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि भाजपा में किसी स्तर पर कोई गुटबाजी नहीं है। एकजुट होकर 2022 का चुनाव लड़ा जाएगा। भाजपा एक बार फिर पूर्ण बहुमत से भाजपा सत्ता में

आएगी। उन्होंने इस दौरान जिला मे हुए विकास कार्य गिनाएं और कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व मे सिरमौर मे अभूतपूर्व विकास हुआ है। पिछले  चार वर्ष के दौरान जिला में 74000 किसानों के खाते में 6000 रूपये वार्षिक सम्मान निधि हर वर्ष भेजी गई। जबकि उज्जवला योजना के माध्यम से 10944 महिलाओं को गैस चूल्हा व सिलेंडर मुफ्त वितरित किए गए। उन्होंने बताया कि ग्रहणी सुविधा योजना के माध्यम से 36711 महिलाओं को चूल्हा और सिलेंडर मुफ्त वितरित किए गए। इसी तरह 2018 में सामाजिक सुरक्षा पेंशन 18400 लोगों को नई स्वीकृति प्रदान की गई। जिसमें 7248 वृद्धों को जिनकी आयु 70 वर्ष या उससे अधिक है को 1500 रूपये प्रति माह पेंशन और 613 विकलांगों को पेंशन का लाभ दिया गया। इस मौके पर उनके साथ नाहन के विधायक डॉ राजीव बिंदल, पच्छाद की विधायक रीना कश्यप, भाजपा जिला अध्यक्ष विनय गुप्ता सहित जिले के दिग्गज भाजपा नेता मौजूद रहे।

2- हाटियों की अनदेखी पर सांसद सुरेश कश्यप के खिलाफ पनप रहा रोश।

शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद सुरेश कश्यप के खिलाफ गिरिपार क्षेत्र की चिर लंबित हाटी जनजातीय दर्जा देने की मांग पर ढुलमुल रवैया अपनाने पर रोश पनपने लगा है। पांच दशकों से चल रहे इस मुद्दे से जुड़े संगठन अब खुलकर सांसद के प्रति नाराजगी जाहिर करने लगे हैं। शिमला मे कार्यरत सिरमौर युवा विकास मंच ने सीधे तौर पर सांसद से सिरमौर जिला के तीन लाख हाटी समुदाय के लोगों को उनका जनजातीय अधिकार दिलवाने की मांग की है। शिमला मे जारी प्रेस बयान में मंच ने कहा है कि शिमला से सांसद सुरेश कश्यप को गिरिपार क्षेत्र के तीन लाख लोगों को जनजातीय अधिकार दिलाने के लिए प्रयास करना चाहिए। मंच के पदाधिकारी प्रदीप सिंह सिंगटा और अधिवक्ता श्याम सिंह चौहान सहित अतर सिंह तोमर, विपिन पुंडीर, धनवीर ठाकुर, सुनील कुमार,  अनिल कुमार, कपिल ठाकुर आदि ने कहा कि बीजेपी के घोषणा पत्र में गिरिपार को जनजातीय अधिकार

दिलाने का आश्वासन काफी समय से है। भाजपा के शीर्ष नेताओं ने चुनाव से पूर्व लोगो को वायदा किया था कि बीजेपी की सरकार आते ही गिरिपार के तीन लाख लोगों को उनका हक दिया जाएगा। पिछले चार वर्ष से तो दोनों जगह प्रदेश और केंद्र मे भाजपा की सरकार है, लेकिन अभी तक लोगो को अधिकार नहीं मिल पाया है। मंच ने कहा कि राज्य की जय राम सरकार ने तमाम रिपोर्ट्स केंद्र सरकार को भेज दी है। लेकिन सांसद सुरेश कश्यप इस मुद्दे की बात ही नही कर रहे। सिरमौर युवा विकास मंच ने सांसद सुरेश कश्यप के ढुलमुल रवैये पर नाराजगी जाहिर की है। अभी तक सुरेश कश्यप ने केंद्र सरकार के पास मामला आगे नहीं बढ़ाया है जो खेदजनक है। मंच ने मांग की है कि संसद में चल रहे शीतकालीन सत्र में गिरिपार के तीन लाख लोगों की मांग सांसद पूरी करवाएं ताकि सिरमौर के तीन लाख लोगो को हक मिल सके। अन्यथा चुनावों के दौरान मजबूरन क्षेत्र के लोगों को रणनीति बनानी पड़ेगी। 

3- विश्व विकलांगता दिवस संगड़ाह में विशेष ओलंपिक।

विश्व विकलांगता दिवस के अवसर पर शिक्षा खंड संगड़ाह में दिव्यांग बच्चों के लिए विशेष ओलंपिक दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें शिक्षा खंड संगड़ाह एवं ददाहू खंड के लगभग 25 दिव्यांग बच्चों ने भाग लिया। बच्चों के लिए इस अवसर पर खेलकूद प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर आने वाले बच्चों को पुरूस्कार प्रदान किये गये। इससे पहले खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ

खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी जोगिंदर पुंडीर द्वारा किया गया तथा बच्चों को इनाम वितरित किए गए। बीआरसीसी मायाराम शर्मा ने कहा कि इस तरह के आयोजन इन दिव्यांग बच्चों के लिए बहुत आवश्यक है। इससे इन बच्चों की हौसला अफजाई होती है तथा यह बच्चे के विकास के लिए अति आवश्यक है। इस कार्यक्रम में खेल समन्वयक सहित मनोज शर्मा जेबीटी, नीलम शर्मा जेबीटी, दिनेश शर्मा संगीत प्रवक्ता लुधियाना, सुषमा देवी एलटी गवर्नमेंट हाई स्कूल गहल डिमायना और कार्यालयों से विनोद शर्मा और कृष्ण चंद शर्मा उपस्थित रहे।

4- पंचायती राज संस्थाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में कार्य करें पंचायत प्रतिनिधि: उपायुक्त

स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण चरण-2 के अंतर्गत जिला ग्रामीण विकास अभिकरण सिरमौर द्वारा आज यहां एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन एसएफडीए हाॅल में किया गया, जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त सिरमौर रामकुमार गौतम ने की। इस कार्यशाला में विकास खण्ड नाहन व विकास खण्ड सगडांह के पंचायत प्रधान, उप-प्रधान व पंचायत सचिवों ने भाग लिया। उपायुक्त ने कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी लोग अपने कार्य को निष्पक्षता व पारदर्शिता के साथ करें ताकि पंचायती राज संस्थाओं को सुदृढ़ किया जा सके। उन्होंने कहा कि पंचायत प्रधान एवं सचिव योजनाओं को 15वें वित आयोग के पोर्टल ई-ग्राम सभा में पंजीकृत करना सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने प्लास्टिक के कचरे के निपटान पर विशेष बल देते हुए कहा कि इस कचरे को जलाने से परहेज करें क्योंकि इससे जहरीली गैस निकलती है। उन्होंने प्लास्टिक से पाॅलीब्रिक्स बनाने का सुझाव दिया। उन्होंने बताया कि सरकारी योजना के अनुसार सिंगल यूज प्लास्टिक को 75 रुपये किलोग्राम के हिसाब से खरीदने का प्रावधान है। इसे एक मुहीम के तहत एकत्रित करके विकास कार्यो में उपयोग में लाये जाने के लिए जनवरी माह में योजना आरम्भ की जायेगी। उन्होंने व्यक्तिगत शौचालय निर्माण, 15वें वित आयोग से प्राप्त धन का सदुपयोग करने, आवास योजना को प्राथमिकता के

आधार पर लाभार्थियों तक पहुचाने तथा कोरोना महामारी के बचाव हेतू शत-प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने का आहवान किया। कार्यशाला के दौरान अतिरिक्त उपायुक्त सोनाक्षी सिंह तोमर ने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए कहा कि इस मिशंन का मुख्य उद्देश्य लोगों के जीवन स्तर में बदलाव लाना, स्वच्छता एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना, विद्यालय एवं आगनवाड़ियों में शौचालय सुविधाओं का प्रबन्ध तथा विद्यार्थियों को सफाई एवं स्वच्छता का महत्व समझाना, ठोस एवं तरल कचरे के उचित निपटान हेतू व्यवस्था करना व गांव को खुले में शौच से मुक्त करवाना है, जिससे गन्दगी से फैलने वाली बिमारियों की रोकथाम हो सके। इससे पूर्व, परियोजना अधिकारी ग्रामीण विकास अभिकरण कल्याणी गुप्ता ने स्वच्छ भारत मिशन के प्रमुख घटकों को विस्तार पूर्वक प्रस्तुत किया। उन्होंने मनरेगा, 15वें वित्त आयोग तथा स्वच्छ भारत मिशन के तहत किये जाने वाले कार्यों के बारे में जानकारी दी। इस दौरान जिला पंचायत अधिकारी अंचित डोगरा ने उपस्थित प्रधान, उप-प्रधान व पंचायत सचिवों से संवाद भी किया तथा उन्हें पेश आ रही समस्याओं के निराकरण का सुझाव भी दिया।

5- सिरमौर में दिव्यांग बच्चों के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रमों का किया जायेगा आयोजन: गौतम

विश्व दिव्यांगता दिवस के अवसर पर आज जिला सिरमौर के ऐतिहासिक चौगान मैदान में एक दिवसीय जिला स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन सिरमौर जिला पैरास्पोर्टस के द्वारा जिला रेडक्रॉस सोसायटी नाहन के सौजन्य से किया गया। जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने की। खेलकूद प्रतियोगिता आरम्भ करवाने के पश्चात् उपायुक्त ने अपने सम्बोधन में कहा कि इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य दिव्यांग बच्चों को खेलकूद व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करना है ताकि इनके मनोबल को बढ़ाया जा सके,  जिससे आने वाली बड़ी खेलकूद प्रतियोगिताओं में भी ये बच्चे भाग लेकर अपनी प्रतिभा को दिखा सकें। उपायुक्त ने बताया कि आने वाले समय में जिला भर में दिव्यांग बच्चों के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि आज इस प्रतियोगिता में विजय रहने वाले खिलाड़ी इस माह के अन्त मे होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए धर्मशाला जायेंगे। एक दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता

में दृष्टि बाधित लड़कों की श्रेणी के 100 मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान पर संदीप, द्वितीय स्थान पर विरेन्द्र व तृतीय स्थान पर सोहन सिंह रहे। इसी प्रकार, शारीरिक दिव्यांग श्रेणी के अपर श्रेणी में 100 मीटर लड़कियों की दौड़ में निशा तथा लोअर श्रेणी में सुमन प्रथम स्थान पर रहीं। अन्डर-19 लोअर श्रेणी दिव्यांग में लड़कों की दौड में महेश ने प्रथम, हिमांशु ने द्वितीय तथा दलीप ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार, लोअर श्रेणी दिव्यांगता की 50 मीटर वॉक में 19 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में ओमकार सिंह पहले व मेला राम दूसरे स्थान पर रहे। इसी प्रकार, अपर श्रेणी दिव्यांगता की लड़कों की 100 मीटर दौड में लखविन्द्र सिंह पहले, महेश दूसरे तथा अमन तीसरे स्थान पर रहे। इस प्रतियोगिता में मानसिक रूप से 70 प्रतिशत आईक्यू वाले दिव्यांग लड़कों की 100 मीटर दौड में हेमचन्द पहले, उमेश दूसरे तथा सन्जू तीसरे स्थान पर रहे। इसी प्रकार, दृष्टि बाधित दिव्यांग की 200 मीटर दौड़ में संदीप प्रथम व विरेन्द्र सिंह द्वितीय स्थान पर रहे। शारीरिक रूप से दिव्यांग लड़कों की वरिष्ठ श्रेणी में लख्विन्द्र प्रथम, महेश चौधरी द्वितीय और रवि ने

तृतीय स्थान प्राप्त किया। व्हील चेयर श्रेणी मे गीता देवी ने शॉट पुट मे प्रथम जबकि पुरुष वर्ग मे अनिल कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। विजेता रहे प्रतिभागियों को सहायक आयुक्त डॉ प्रियंका चंद्रा ने मेडल प्रदान करके सम्मानित किया। इस अवसर पर सिरमौर जिला पैरास्पोर्ट्स एसोसिएशन ने जिला रेडक्रॉस सोसायटी तथा कलगीधर ट्र्स्ट बडूसाहिब का सहयोग के लिए धन्यवाद किया व रेडक्रॉस के सभी पदाधिकारियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ओमापति जमवाल, अतिरिक्त उपायुक्त सोनाक्षी सिंह तोमर, सहायक आयुक्त डॉ प्रियंका चंद्रा, जिला कल्याण अधिकारी विवेक अरोड़ा व जिला रैडक्रास सोसायटी के सदस्यों के अलावा सिरमौर जिला पैरास्पोर्ट्स एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रताप सिंह, महासचिव सुरेन्द्र कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

6- राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड में कल इन 20 स्थानों पर होगा कॉविड -19 टीकाकरण।

खण्ड चिकित्सा अधिकारी ड़ॉ. अजय देओल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड  में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लिए 04 दिसम्बर को 20 स्थानों पर कॉविड -19 टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों से अपील भी की कि वह कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाना सुनिश्चित करें, ताकि वह इस महामारी से अपने आपको, अपने परिवार को व अपने समाज को बचाकर अपना दायित्व निभा सके। उन्होंने बताया कि 04 दिसम्बर को राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड के सिविल अस्पताल पांवटा साहिब, ज्ञान चंद धर्मशाला, मोबाइल टीम पांवटा

साहिब, चैम्बर ऑफ कॉमर्स, ई.एस.आई. मालवा कोटन, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजपुरा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कफोटा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भरोग बनेडी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर भारापुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र माजरा, उप स्वास्थ्य केंद्र मिस्रवाला, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र  कुंडियों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सतौन, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोलर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोरखुवाला, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भगानी, आर बी एस के टीम, उप स्वास्थ्य केंद्र तारूवाला, उप स्वास्थ्य केंद्र  शिवपुर, उप स्वास्थ्य केन्द्र बहराल इन सभी स्थानों पर कॉविड -19 से बचाव के लिए वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी क्षेत्रवासी  तथा बाहर से आए प्रवासी इन केन्द्रों  पर जाकर टीका लगवा सकते हैं। ड़ॉ. अजय देओल ने कहा कि टीका लगवाने के लिए आधार कार्ड या अन्य कोई भी फोटोयुक्त पहचान पत्र अपने साथ ज़रुर लाएं।

7- सिरमौर भाजपा कार्यसमिति- 27 से चलेगा महासंपर्क अभियान।

जिला सिरमौर भाजपा कार्यसमिति की बैठक पांवटा साहिब मे समपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता जिला सिरमौर भाजपा के अध्यक्ष विनय गुप्ता ने की। इसमे ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी, नाहन के विधायक डाॅ राजीव बिंदल और पच्छाद की विधायिका रीना कश्यप भी मौजूद रहे। इस दौरान भाजपा सरकार के 4 वर्ष के कार्यकाल और उपलब्धियों को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। इसके साथ ही 2022 में आने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर रणनीति तैयार की गई। बैठक मे जिले के पूर्व विधायक, पांवटा साहिब के भाजपा मंडल अध्यक्ष अरविंद गुप्ता सहित पांचों मंडलों के अध्यक्ष, महामंत्री, जिला कार्यकारिणी सदस्य और अग्रणी संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक के दौरान वक्ताओं ने कहा कि 2017 में हिमाचल प्रदेश में जयराम ठाकुर के नेतृत्व में भाजपा की सरकार के सत्ता में आने के पश्चात सिरमौर जिला में सड़कों पुलों नेशनल हाईवे निर्माण स्वास्थ्य और शिक्षा के

क्षेत्र सहित पेयजल सिंचाई योजना बिजली की व्यवस्था में व्यापक सुधार हुआ है। इसके साथ ही खेल के मैदानों का निर्माण स्टेडियम निर्माण शहरी क्षेत्र में सौंदर्यीकरण पार्किंग निर्माण जैसे विकास कार्य हुए हैं। जिला में आयुष्मान भारत स्वास्थ्य योजना के तहत 96910 परिवारों के स्वास्थ्य कार्ड बने और जिला में कुल 9414 रोगियों को 10 करोड़ 15 लाख ₹88, 402 का लाभ दिया गया। इसी तरह हिम केयर योजना के तहत 42306 कार्ड बने और 5608 रोगियों को दो करोड़ 95 लाख 15, 939 का लाभ दिया गया। बैठक के दौरान सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 27 दिसंबर को प्रदेश सरकार का 4 साल का कार्यकाल पूरे होने के अवसर पर जिला में महा संपर्क अभियान शुरू किया जाएगा। इस दौरान केंद्र और प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने वाले लोगों के साथ संपर्क स्थापित किया जाएगा। साथ ही जनता को भाजपा सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी। 


(हिमाचल)

1- जयराम सरकार मे न्याय मांगने जाना पड़ रहा दिल्ली..? 

क्या हिमाचल में कार्य कर रही बड़ी-बड़ी कंपनियाँ सरकार पर इतनी हावी हो चुकी है कि आम लोगों का नुकसान होने पर भी उनकी सुनवाई नही हो रही। शायद यही कारण है कि शिलाई विधानसभा क्षेत्र की एक विधवा अपनी बेटी को लेकर न्याय के लिए दिल्ली में केंद्रीय मंत्री की चोखट तक पंहुच गई। यह प्रदेश सरकार की कार्य प्रणाली पर सवाल खड़ा कर गया है। 
दरअसल, आजकल सिरमौर जिला के शिलाई क्षेत्र मे बद्रीपुर-गुम्मा एनएच निर्माण कार्य प्रगति पर है लेकिन कार्य करने वाली कंपनियाँ सड़क बनाने के दौरान क्षेत्र के लोगों की जमीनों और खेती की तबाही कर रही है। इसके कईं उदाहरण बरसात के दौरान भी देखने को मिले थे जब अवैज्ञानिक और अवैध

डंपिंग साईट से हजारों टन मलबा लोगों के खेतों और सिंचाई और पैयजल स्रोंत्रो को लील गया। अब शिलाई एरिया मे भी ऐसे ही मामले सामने आ रहे हैं। शिलाई के नाया की एक विधवा की जमीन पर कंपनी ने बिना कोई सूचना दिये सैंकड़ों टन मिट्टी डंप कर दी जिससे उसकी लगभग 6 बीघा जमीन दफन हो गई। उसने पहले स्थानीय प्रशासन और सरकार के नुमाईंदो से न्याय की गुहार लगाई लेकिन उसकी कोई सुनवाई नही हुई। फिर उनका संपर्क क्षेत्र मे समाजसेवा कर रहे एंटी क्रप्शन एंड क्राइम कंट्रोल फोर्स के स्टेट चीफ नात्थु राम चौहान से हुआ। उनके मार्फत मामला मीडिया तक पंहुचा। इस दौरान महिला ने बताया कि उनके घर में पहले ही विपत्तियों का पहाड़ टूटा है। गृहस्थी चलाने वाले मुख्या पुरुष की मृत्यु हो चुकी है। इसके बाद विधवा औरत के पास 3 बच्चे हैं, जिनके लालन-पालन के लिए वह दुग्ध उत्पादन का कार्य करती हैं। पीड़ित परिवार के समक्ष अब यह समस्या उत्पन्न हो गई है कि डंपिंग यार्ड की मिट्टी से उनकी पशु चारे वाली घास सब दफन हो गई है। जिसके चलते अब उनका दुग्ध उत्पादन बंद होने की कगार पर हैं। विधवा के समक्ष परिवार का पालन पोषण करने की गंभीर समस्या आ खड़ी हुई है। पीड़ित परिवार में विधवा की एक बड़ी युवा शिक्षित लड़की है, जो इस तनाव के कारण अपने कॉम्पिटेटिव एक्जाम की तैयारी भी नहीं कर पा रही है। उसके बाद महिला न्याय की आस लेकर अपनी बेटी के साथ केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गड़करी से मिलने निकल गई। दिल्ली मे केंद्रीय मंत्री से हुई मुलाकात की जानकारी देते हुए महिला ने पांवटा साहिब में बताया कि केन्द्रीय मंत्री ने साफ तौर पर कह दिया है कि जो भी भूमि को नुकसान हुआ है उसकी भरपाई भी वही लोग करेंगे, जिन्होंने नुकसान किया है। उन्होंने कहा कि मामला अब तूल पकड़ चुका हैं। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दिल्ली में

मुलाकात दौरान कंपनी के खिलाफ शिकायत को अच्छे से सुना हैं। उनके साथ गये समाजसेवी नात्थु राम चौहान ने भी कहा कि नेशनल हाईवे-707 पर निर्माण कार्य करने वाली "HES इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड कंपनी" पर कार्रवाई की तलवार लटक चुकी हैं। कंपनी द्वारा मनमर्जी से बिना अनुमति बनाये गए डंपिंग यार्ड को लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने सख्त रुख अपना लिया हैं। उन्होंने कंपनी को 72 घंटे का समय दिया है। हालांकि कार्रवाई क्या होती है ये तो आने वाले समय मे पता कल जाएगा लेकिन इस घटनाक्रम से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि कंपनियों पर सरकार का या तो कोई नियंत्रण नही है या कुछ बड़ा झोलमाल है। एक तरफ कांग्रेस के विधायक भी इस मामले पर कोई खास बयान कंपनी के खिलाफ नही दे रहे तो दूसरे सरकार के खासमखास भी कंपनियों की तानाशाही पर कोई कारवाई करवाने मे खास रूचि नही दिखा रहे। ऐसे मे क्षेत्र की जनता अब दबे स्वर मे बोलने लगी है कि वर्तमान और पूर्व विधायक से अच्छे तो समाजसेवी नात्थु राम चौहान है जो जनता के दर्द और मुश्किलों मे उनके साथ तो खड़े रहते हैं। उन्हे कम से कम पीडितों की फिक्र तो है। 

2- 1376 करोड़ रुपये निवेश के 19 नए व विस्तार प्रस्तावों को स्वीकृति।

राज्य एकल खिड़की स्वीकृति एवं अनुश्रवण प्राधिकरण की 20वीं बैठक आज यहां मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में नए औद्योगिक उद्यम स्थापित करने और वर्तमान इकाईयों के विस्तार के 19 प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की गई, जिनमें लगभग 1,376.93 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्तावित है, जिससे लगभग 2,266 व्यक्तियों को रोजगार प्राप्त होगा। इससे यह प्रदर्शित होता है कि आर्थिक मंदी के बावजूद राज्य निवेश को निरंतर आकर्षित कर रहा है। प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत प्रस्तावों में जिला शिमला के ठियोग के मोहाल गजेड़ी में मै. न्यू वजीर चन्द फ्रूट्स (एनडब्ल्यूसी) को सीए स्टोर स्थापित करने, जिला सोलन के नालागढ़ के गांव खेड़ा निहला में मै. लामी ट्यूबस प्राईवेट लिमिटेड को लेमिनेटिड ट्यूबस और एफएफएस ट्यूबस का निर्माण करने, जिला सोलन के नालागढ़ स्थित किरपालपुर में मै. एमजी पेट्रोकेम प्राईवेट लि. को इथनाॅल, पशु चारा व कार्बनडाइआॅक्साइड का उत्पादन करने, जिला सोलन के नालागढ़ स्थित किरपालपुर में मै. हाईगेना लाइफ साइसिंज प्राईवेट लि. को इथनाॅल, पशु चारा और कार्बनडाइआॅक्साइड का उत्पादन करने, जिला सोलन की तहसील नालागढ़ के किरपालपुर में मै. आरएसए एनर्जी प्राईवेट लि. को इथनाॅल, पशु चारा और कार्बनडाइआॅक्साइड का उत्पादन करने, जिला सोलन के नालागढ़ स्थित किरपालपुर में मै. भारत स्पिरिट् को इथनाॅल का उत्पादन करने, जिला सोलन के बद्दी स्थित गांव कालूझण्डा के मै. इवेट्स ग्लास एंड पाॅलिमर प्राईवेट लि. को पैट बोतल, लामी ट्यूब और पीवीसी केबल का निर्माण करने, जिला सोलन के नालागढ़ स्थित गांव खेड़ा निहला के मै. प्रो फ्लैक्सी पैकिंग प्राईवेट लि. को प्लासटिक ट्यूब का निर्माण करने, जिला सोलन के बद्दी स्थित गांव धर्मपुर में मै. ओकाया इवी प्राईवेट लि. को विद्युत वाहनों से संबंधित सामान और उपकरण बनाने, जिला सोलन की तहसील बद्दी स्थित गांव भोर्ड के मै. ईर फार्मा को इजेक्शन व सिरिंज का निर्माण करने, जिला सिरमौर के काला अम्ब स्थित औद्योगिक क्षेत्र जौहरों में मै. जर्मन फार्मूलेशन को टेबलेट, तरल इंजेक्शन और हैंड सेनेटाइजर इत्यादि का निर्माण करने, जिला सिरमौर के कालाअम्ब स्थित गांव पिपलवाला में मै. नितिन लिक्कर्ज को आइएमएफएल लिक्कर्ज व देसी शराब का उत्पादन करने और जिला सोलन की तहसील नालागढ़ के गांव अधुवाल में मै. जैन शाॅलस को डाइड फेबरिक का निर्माण करने के प्रस्तावों को अनुमति प्रदान की। प्राधिकरण ने जिन विस्तार प्रस्तावों को अनुमति प्रदान की उनमें जिला सोलन की तहसील कसौली के गांव व डाकघर जाबली में मै. कोस्मो फेराइटस लि. को फेराइट कोर, फेराइट पाॅउडर और ट्रांसफार्मर का निर्माण करने, जिला सोलन की तहसील बद्दी स्थित गांव थाना में मै. श्री नैना पैकेजिंग

को कोरोगेटिट बाॅक्स का निर्माण करने, जिला सिरमौर के पावंटा साहिब के औद्योगिक क्षेत्र गोंदपुर में मै. एएस पैकर्ज यूनिट-2 को कार्टन और मोनोकार्टन, लेबल व प्लासटिक केपस इत्यादि का निर्माण करने, जिला सोलन में तहसील बद्दी स्थित गांव बलयाणा में मै. हिन्दुस्तान यूनिलिवर लि. को साबुन की टिक्कियां का उत्पादन करने, जिला सोलन तहसील बद्दी स्थित गांव संधोली में मै. मोंडेलेज इंडिया फूड्स प्राईवेट लि. को बोर्नविटा, चाॅकलेट व क्रुम्ब का उत्पादन करने के लिए औद्योगिक इकाई का विस्तार करने, जिला सोलन तहसील बद्दी के गांव संधोली में मै. मोंडेलेज इंडिया फूड्स प्राईवेट लि.- इकाई-2 को फाइव स्टार, जेम्स, मौलडेड चाॅकलेट व क्रुम्ब का उत्पादन करने के लिए औद्योगिक इकाई का विस्तार करने के प्रस्ताव शामिल हैं। निदेशक उद्योग राकेश कुमार प्रजापति ने बैठक का संचालन किया। उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह और ऊर्जा मंत्री सुख राम चौधरी बैठक में वर्चुअल माध्यम से शामिल हुए, जबकि मुख्य सचिव राम सुभग सिंह, अतिरिक्त मुख्य सचिव आर.डी. धीमान व जे.सी. शर्मा, प्रधान सचिव ओंकार शर्मा और अन्य अधिकारी बैठक में उपस्थित रहे। 

3- प्रदेश सरकार श्रमिकों और श्रमिक वर्ग के कल्याण के लिए प्रतिबद्धः सीएम

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज यहां भारतीय मजदूर संघ के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार श्रमिकों और श्रमिक वर्ग के कल्याण और उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने पिछले लगभग चार वर्षों के दौरान दिहाड़ीदारों की न्यूनतम दिहाड़ी को 210 से बढ़ाकर 300 रुपये प्रति दिन किया है जिससे उनके मासिक मजदूरी में 2700 रुपये की वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार औद्योगिक इकाईयों में कार्यरत श्रमिकों को पर्याप्त मजदूरी प्रदान करना सुनिश्चित कर रही है। उन्होंने कहा कि सभी दिहाड़ीदारों को साप्ताहिक अवकाश दिया जा रहा है। जय राम ठाकुर ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने उत्कृष्ट कार्य किया है। उन्होंने कहा कि उनके परिश्रम और समर्पण के फलस्वरूप ही हिमाचल प्रदेश शत प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को प्राप्त करने में देश का पहला राज्य बनकर उभरा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने पिछले चार वर्षों के दौरान आशा कार्यकर्ताओं के मानदेय में 1,750 रुपये की वृद्धि की है। प्रदेश सरकार ने पिछले चार वर्षों के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में 2,850 रुपये प्रतिमाह की वृद्धि की है और आज वे प्रतिमाह 7300 रुपये प्राप्त कर रही हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि बोर्ड और निगमों की सेवा समिति की नियमित बैठकें आयोजित करवाई जाएगी ताकि कर्मचारियों

से संबंधित लंबित मामलों का समाधान किया जा सके। सीमेंट प्लांट प्रबंधन द्वारा श्रमिकों का शोषण रोकने के लिए प्रदेश सरकार आवश्यक कदम उठाएगी। उन्होंने कहा कि काॅन्ट्रेक्टर के माध्यम से सीमेंट प्लांट और अन्य औद्योगिक इकाइयों में कोर सेवाओं की अनुमति प्रदान की जाएगी। जय राम ठाकुर ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण प्रदेश के लगभग दो साल प्रभावित हुए हैं इस दौरान प्रदेश सरकार ने श्रमिकों का कल्याण सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम उठाए हैं ताकि उन्हें किसी भी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से बाहर निकलने में प्रदेश सरकार का सहयोग करने में बीएमएस ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। उन्होंने कहा कि बीएमएस की सभी जायज मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार किया जाएगा और उनकी समस्याओं के शीघ्र समाधान के लिए कदम उठाए जाएंगे। हाल ही में आयोजित हुई जेसीसी की बैठक में कर्मचारी एवं श्रमिक वर्ग की समस्याओं के समाधान के लिए कई कदम उठाए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा अगले बजट सत्र से पूर्व बीएमएस की बैठक शीघ्र आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों की काफी समय से लम्बित समस्याओं के समाधान के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पीस मील श्रमिकों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और अन्य श्रेणियों के मामलों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को विभिन्न श्रेणियों के कर्मचारियों से संबंधित उनके द्वारा की गई घोषणाओं को शीघ्र क्रियान्वित करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड में जूनियर टी-मेट के पदनाम को समाप्त कर इसे बदलकर टी-मेट कर दिया जाएगा। इस अवसर पर भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) के अध्यक्ष मदन राणा ने कहा कि मुख्यमंत्री कर्मचारियों और कामगारों की विकासात्मक मांगों के प्रति हमेशा संवेदनशील रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से मजदूरों और श्रमिक वर्ग की विकासात्मक मांगों पर विचार करने का आग्रह किया। उन्होंने मुख्यमंत्री से आशा कार्यकर्ताओं, टेलरिंग शिक्षकों और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए एक स्थायी नीति बनाने का भी आग्रह किया। उन्होंने मुख्यमंत्री से मिड-डे-मील कार्यकर्ताओं को न्यूनतम मजदूरी प्रदान करने का भी आग्रह किया।

4- बिना सूचना दिए पंहुची जेएंडके पुलिस को पड़े लेने के देने, बचाव को चलाने पड़े आंसू गैस के गोले।

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के सीमांत क्षेत्र किहार सेक्टर मे हिमाचल पुलिस को सूचना दिए बिना पंहुची जेएंडके पुलिस को उस समय एक बार लेने के देने पड़ गये जब उन्हे ग्रामीणों के घेराव का सामना करना पड़ा। सेक्टर के जलाड़ी गांव में देर रात माहौल तनावपूर्ण हो गया जब छह महीने पहले गुमशुदा हुई लड़की को तलाश करने पहुंची जम्मू कश्मीर की पुलिस टीम को अपनी सुरक्षा करने के लिए गांव में आंसू गैस के गोले दागने पड़े। जेएंडके पुलिस के 35 जवान गुमशुदा लड़की को ढूंढने पहुंचे। जैसे ही पुलिस जवान गांव में दाखिल हुए तो वहां स्थानीय लोगों के साथ उनकी कहासुनी हो गई। देखते ही देखते दोनों पक्षों में बहसबाजी बढ़ गई। पूरा गांव इकठ्ठा हो गया। इससे पहले कि पुलिस टीम लड़की तक पहुंच पाती। ग्रामीणों के साथ उनकी गहमागहमी हो गई। माहौल इतना बिगड़ गया कि पुलिस जवानों को ग्रामीणों से बचने के लिए गांव में आंसू गैस के गोले दागने पड़े। जम्मू कश्मीर की पुलिस ने गांव में जाने से पहले किहार थाना में सूचना नहीं दी। जबकि उपरोक्त गांव थाने के परिक्षेत्र में आता है। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। लोग शोर सुनकर गांव में एकत्रित हो गए। घटना की सूचना मिलने पर किहार थाना प्रभारी की अगुवाई में पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस ने दोनों पक्षों को किहार थाने में बुलाया। जहां पर जेएंडके पुलिस और ग्रामीणों के बीच में समझौता करवाया गया। साथ ही ग्रामीणों को गुमशुदा की तलाश करने में पुलिस की मदद करने को कहा गया। बताया जा रहा है कि कुछ माह पूर्व जलाड़ी का युवक जेएंडके की एक नाबालिग को अपने साथ भगा कर ले आया। जिसकी तलाश के सिलसिले में पुलिस बल गांव में पहुंचा। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अभी तक गुमशुदा का पता नहीं लग पाया है। गुमशुदा लड़की के अभिभावकों ने उच्च न्यायालय जम्मू कश्मीर में अपनी शिकायत दर्ज करवाई है। न्यायालय के आदेशानुसार जेएंडके की पुलिस उसे तलाश करने के लिए चंबा पहुंची थी। पुलिस के साथ लड़की के परिजन भी मौजूद थे। लेकिन, अभी तक पुलिस गुमशुदा को तलाश नहीं कर पाए हैं। इस मामले में चंबा पुलिस भी जेएंडके पुलिस के साथ मिलकर कार्रवाई कर रही है। जल्द ही लड़की के मिलने की उम्मीद है। पुलिस अधीक्षक चंबा अरुल कुमार ने बताया कि किहार थाना में सूचना दिए बिना जेएंडके पुलिस जलाड़ी गांव में गुमशुदा को तलाश करने पहुंची थी। इससे वहां ग्रामीणों और पुलिस के बीच कहासुनी हो गई। चंबा पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाकर हालात पर काबू पाया। साथ ही लोगों से अपील की है कि इस मामले में सोशल मीडिया पर झूठी अफवाह ना फैलाएं।

5- 277 टीजीटी प्रोमोट होकर बनें हैडमास्टर।

हिमाचल प्रदेश उच्च शिक्षा निदेशालय ने 277 टीजीटी पदोन्नत कर हेडमास्टर बना दिए हैं। शुक्रवार को इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है। पदोन्नत हेडमास्टरों को नए स्कूलों में नियुक्तियां भी दे दी गई हैं। 20 दिसंबर तक पदोन्नत हेडमास्टरों को पद ग्रहण करने को कहा गया है। नवनियुक्त हेडमास्टर पदोन्नति लेने से मना नहीं कर सकेंगे। विशेष परिस्थिति पर ही पदोन्नति को यह शिक्षक नहीं ले सकेंगे। ऐसे शिक्षकों को आगामी एक वर्ष

तक पदोन्नति प्रक्रिया से भी बाहर किया जाएगा। उधर, हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर, शिक्षामंत्री गोविंद ठाकुर और शिक्षा निदेशक का प्रदेश के स्कूलों में 277 मुख्य अध्यापको की प्रोमोशन लिस्ट निकालने के लिए आभार व्यक्त किया है। प्रान्त उपाध्यक्ष डॉ मामराज पुंडीर ने कहा कि काफी समय से लिस्ट पेंडिंग पड़ी थी।

6- Sports- पांवटा में होगी वर्ष की सबसे बड़ी मास्टर्स एथलेटिक्स प्रतियोगिता।

साल की सबसे बड़ी मास्टर्स एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन इस बार जिला सिरमौर के गुरू की नगरी पांवटा साहिब मे होने जा रहा है। यह प्रतियोगिता आगामी 26 दिसंबर से शुरु होगी। जिसका उद्घाटन बलदेव तोमर, उपाध्यक्ष, राज्य खाद्य और नागरिक आपूर्ति निगम करेंगे। समापन समारोह व पुरस्कार वितरण ऊर्जा मंत्री हिमाचल प्रदेश सुखराम चौधरी द्वारा किया जाएगा। हिमाचल प्रदेश मास्टर्स एथलेटिक्स की शिमला में आज संपन्न हुई बैठक में राज्य स्तरीय हिमाचल प्रदेश मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2021 का आयोजन पॉँवटा साहिब में किया जाना निश्चित हुआ। हिमाचल प्रदेश मास्टर्स एथलेटिक्स के प्रधान रिपुदमन कौशिक ने बताया की इस चैंपियनशिप के विजेता 42वीं राष्ट्रीय मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप जो की 21-26 फरवरी, 2022 को हैदराबाद, तेलंगाना में आयोजित की जा रही है में हिमाचल का नेतृत्व करेंगे। जीत राम शर्मा, ज्योति चौहान, भूपिंदर सिंह बॉबी, संजय कुमार, अतर सिंह नेगी, राजेंद्र राणा व कुलदीप राणा भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक में उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में महिलाओं व पुरुषों के 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर, 1500 मीटर, 5000 मीटर व लॉन्ग जम्प, ट्रिपल जम्प और हाई जम्प, डिस्कस थ्रो, शॉट पुट व जैवलिन थ्रो के इवेंट्स होंगे। हिमाचल प्रदेश मास्टर्स एथलेटिक्स के सचिव भीष्म चौहान ने बताया कि 35 वर्ष से अधिक आयु के सभी एथलीट इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं। प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश के किसी भी जिले से खिलाड़ी भाग ले सकते हैं। मास्टर्स एथलीट प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए खिलाड़ी 25 दिसम्बर को 2 बजे से 7 बजे तक म्युनिसिपल ग्राउंड, पांवटा साहिब में पंजीकरण करवा सकते हैं। अपने साथ एक पासपोर्ट साइज़ फोटो

व आधार कार्ड या कोई भी पहचान पत्र अवश्य लायें। 26 दिसम्बर को प्रातः 9 बजे से स्पर्धायें आरम्भ हो जायेंगी, प्रतिभागी अधिक सूचना के लिए अपनी जिला एसोसिएशन के अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं। प्रतियोगिता में हिमाचल के मास्टर्स एथलीट्स उच्च स्तर का प्रदर्शन करें व प्रदेश का मान बढ़ायें ऐसा हमारा प्रयास है। मास्टर्स एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया - हिमाचल प्रदेश, एकमात्र फेडरेशन है जो कि मान्यता प्राप्त है व 35 से 100 वर्ष के खिलाड़ियों को मंच प्रदान कर रहा है, जिससे प्रदेश के हर क्षेत्र के मास्टर्स खिलाड़ियों को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिल सके। अगले साल फ़िनलैंड में होने वाली वर्ल्ड मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप जुलाई 2022 में आयोजित की जायेगी, व एशियन मास्टर्स मैराथन जो कि नवंबर 2022 में भारत में आयोजित की जानी हैं, इन दोनों में चयन के लिए खिलाड़ियों को इस प्रतियोगिता में भाग लेना आवश्यक है। प्रतियोगिता में हिमाचल के मास्टर्स एथलीट्स उच्च स्तर का प्रदर्शन करें व प्रदेश का मान बढ़ायें ऐसा हमारा प्रयास है। मास्टर्स एथलेटिक्स फेडरेशन हिमाचल प्रदेश द्वारा गठित उच्च स्तरीय चयन बोर्ड का नेतृत्व एशियन गोल्ड मेडेलिस्ट भीष्म सिंह चौहान, अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी जीत राम शर्मा (कोषाध्यक्ष) व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी रिपूदमन कौशिक (अध्यक्ष) मास्टर्स एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया, हिमाचल प्रदेश करेंगे।

7- शिक्षकों की मांगे भी उठाएं लाईव होने वाले हितैषी: डाॅ पुंडीर 

हिमाचल प्रदेश सचिवालय में शिक्षा विभाग में काम करने वाले शिक्षकों के विषयों को लेकर एक उच्च स्तरीय बैठक होनी निश्चित हुई थी। जिसे कुछ अधिकारिक कारणों से स्थगित करना पड़ा। यह जानकारी देते हुए हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष डाॅ मामराज पुंडीर ने कहा कि बैठक सिर्फ हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ की नही थी समूचे शिक्षक समाज की थी। विषय भी शिक्षकों से सम्बंधित थे हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ से सम्बन्ध रखने वाले शिक्षकों सहित सभी शिक्षकों के थे, चाहे वह कॉमरेड ही क्यो न हो। इस बैठक में जेबीटी, सीएंडवी, टीजीटी, प्रवक्ता, एनटीटी, मुख्याध्यापक, प्रधानाचार्य, कम्प्यूटर, वोकेशनल, कॉलेज, एसएमसी, पेंशन,आदि  से सम्बंधित विषयों पर चर्चा होनी थी। उन्होंने कहा कि बैठक को स्थगित होने पर कुछ साम्यवादी संगठन ऐसे खुश हो रहे है जैसे विश्व कप में भारत को हराने पर कुछ पाकिस्तानी प्रेमी हो रहे थे। हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के आग्रह पर होने वाली हाई पावर कमेटी की बैठक को स्थगित होने पर साम्यवादी संगठन क्यो खुशी मना रहे हैं। बैठक में शिक्षको की समस्याओं पर होने वाली चर्चा पर प्रदेश के लाखों अध्यापकों को इसका

फायदा होना था। जो किसी कारण वश स्थगित करनी पड़ी। महासंघ के प्रांत उपाध्यक्ष डॉ पुंडीर ने कहा है कि प्रदेश के शिक्षकों को उदास होने की जरूरत नही। हम मिल कर इस लड़ाई को जीतेंगे। साथ ही महासंघ ने कहा कि शिक्षा निदेशक डॉ अमरजीत शर्मा, पिंजौर में हुए सड़क हादसे में डॉ सुनील बन्याल के निधन पर और जिस प्रकार का परिवार का मुखिया होने के नाते उनके परिवार के साथ खड़े रहे, उसके लिए हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ आभार व्यक्त करते है। डॉ अमरजीत ने घटना के दिन जब उन्हें पता चला कि उनके कार्यालय में काम करने वाले एक शिक्षक की मृत्यु हो गई है, तुरन्त प्रिंसिपल परमाणु को और उप शिक्षा निदेशक सोलन को घटनास्थल पर जाने के आदेश दिए और अपने कार्यालय से 10 लोगों की टीम मौके पर भेज दी और एसपी बद्दी सहित चंडीगढ़ के एसपी से सम्पर्क किया। 

8- मुख्यमंत्री ने किया हिमाचल प्रदेश ए-ट्रेजर ऑफ टूरिज्म पुस्तक का विमोचन।

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज यहां पूर्व आईएएस अधिकारी और प्रसिद्ध लेखक के.आर. भारती द्वारा लिखित पुस्तक हिमाचल प्रदेश ए-ट्रेजर ऑफ टूरिज्म का विमोचन किया। इस अवसर पर प्रदेश के प्रसिद्ध साहित्यकार भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने लेखक के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि वे कुशल प्रशासक रहे हैं और प्रदेश के प्रसिद्ध लेखक भी हैं। उन्होंने कहा कि के.आर. भारती ने हिमाचल प्रदेश के अद्वितीय प्राकृतिक सौन्दर्य को अत्यन्त मनमोहक तरीके से पाठकों के समक्ष प्रस्तुत किया है। लेखक ने पूरी मेहनत

और लगन के साथ इस पुस्तक की रचना की है। जय राम ठाकुर ने कहा कि पाठकों के लिए यह पुस्तक ज्ञानवर्द्धक और रोचक साबित होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमालय पर्वत श्रृंखलाओं के बीच बसा हिमाचल प्रदेश देश के खूबसूरत राज्यों में से एक है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश का अर्थ केवल बर्फ से आच्छन्दित प्रदेश नहीं है अपितु यहां भ्रमण के लिए वह सब कुछ है जिसकी पर्यटक इच्छा रखतेे हैं। प्रसिद्ध लेखक सुदर्शन विशिष्ट ने भी मुख्यमंत्री को अपनी पुस्तक हिमाचल लोक गीत भेंट की। प्रसिद्ध लेखक आर.डी. शर्मा, डॉ. कर्म सिंह, वरिष्ठ पत्रकार अश्विनी वर्मा और कंवर दिनेश भी इस अवसर पर उपस्थित थे। 

शाम सात बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-

सूचना एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-