डीसी सिरमौर की अध्यक्षता मे 29 जनवरी को साक्षात्कार ddnewsportal.com
डीसी सिरमौर की अध्यक्षता मे 29 जनवरी को साक्षात्कार
मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना का उठायें लाभ,
सरकार की योजना से रोजगार की नई पहल, बैंकों से 60 लाख रूपये ॠण तक की सुविधा।
मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत जो आवेदक रोजगार के लिए योजना का लाभ उठाना चाहतें हैं उनके साक्षात्कार जिला टास्क फोर्स कमेटी द्वारा 29 जनवरी को प्रातः 11 बजे नाहन में जिलाधीश सिरमौर डाॅ आरके परूथी की अध्यक्षता में आयोजित किये जा रहे हैं। इसलिए जो इस योजना का लाभ
लेने से वंचित रह गया है वह जल्द ही ऑनलाइन अपना आवेदन जमा करवा सकता है।
हिमाचल प्रदेश मे रोजगार के लिए सरकार कईं कदम उठा रही है। इसी मे से एक मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना भी है जिसका लाभ उठाकर रोजगार के द्वार खोले जा सकते हैं। उद्योग विभाग सिरमौर के महा प्रबंधक ज्ञान सिंह चौहान ने इस बारे मे बताया कि प्रदेश की सरकार ने मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत ऐसी बेहतरीन योजना शुरू की है जिससे बेरोजगार लोग बैंकों से लोन लेकर अपना व्यवसाय शुरू कर सकते हैं। इससे न केवल उन्हे रोजगार मिलेगा बल्कि वह दूसरों को भी काम दे सकते हैं। उन्होनें बताया कि
इस योजना के तहत उद्योग, सर्विस और ट्रेड सेक्टर के 85 प्रकार के उद्यम स्थापित करने के लिए बैंको के माध्यम से 60 लाख रूपये तक की ॠण सुविधा मिल सकती है। शैड, मशीनरी उपकरण, दुकान निर्माण और इंटीरियर डिजाईनिंग पर 40 लाख रूपये तक की निवेश सीमा तक महिलाओं के लिए 30 प्रतिशत और पुरूषों के लिए 25 फीसदी की दर से कैपिटल सब्सिडी का प्रावधान है। यही नही, उक्त 40 लाख रूपये के निवेश के लिए पहले तीन वर्ष तक 5 प्रतिशत की दर से ब्याज उपदान है। बैंक गारंटी के लिए CGTMSE स्कीम की सुविधा है तथा इस पर लगने वाले शुल्क को भी हिमाचल सरकार
वहन करेगी। 10 लाख रूपये तक के छोटे कमर्शियल वाहन, ई रिक्शा और मोबाईल फूड वैन भी योजना मे शामिल है। योजना का प्रारूप ऑनलाइन सब्सीडी सीधे लाभार्थी के खाते मे हस्तांतरित होता है। उन्होनें कहा कि इस योजना के लिए हिमाचली बोनाफाईड सहित 18 वर्ष से 45 वर्ष की आयु वर्ग के हिमाचली पात्र है। आवेदन www.mmsy.hp.gov.in पर कर सकते हैं। जिन्होंने आवेदन किया है उनके साक्षात्कार 29 जनवरी को जिलाधीश सिरमौर डाॅ आरके परूथी की अध्यक्षता मे टास्क फोर्स कमेटी द्वारा लिये जायेंगें।