Rudraprayag Accident: रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, 16 यात्रियों से भरा टेंपो ट्रैवलर अलकनंदा नदी में समाया ddnewsportal.com
Rudraprayag Accident: रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, 16 यात्रियों से भरा टेंपो ट्रैवलर अलकनंदा नदी में समाया, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी..
उत्तराखंड राज्य के रुद्रप्रयाग जिले से एक सड़क बड़े हादसे की सूचना मिल रही है। खबरों के मुताबिक, यहां एक यात्री वाहन अलकनंदा नदी में गिर गया है जिसमें लगभग 16 लोग सवार थे। सभी लोग नदी की तेज धार में बह गए हैं। इस हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस प्रशासन जिला आपदा प्रबंधन, डीडीआरएफ सहित अन्य टीम मौके पर पहुंची और राहत बचाव का काम शुरू कर दिया है। नदी में लोगों की तलाश शुरू कर दी गई है।
खबर लिखे जाने तक 2 लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
अभी तक की जानकारी के मुताबिक बदरीनाथ हाईवे पर एक टेम्पो ट्रैवलर वाहन अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में गिर गया, जिसमें 16 लोग सवार थे। यह हादसा बदरीनाथ हाईवे के रेंतोली के पास हुआ है।