कफोटा: शिवम पब्लिक स्कूल की नेहा चौहान शिक्षा खंड कफोटा सैंटर में 96 फीसदी अंक लेकर प्रथम, शत-प्रतिशत परिणाम ddnewsportal.com

कफोटा: शिवम पब्लिक स्कूल की नेहा चौहान शिक्षा खंड कफोटा सैंटर में 96 फीसदी अंक लेकर प्रथम, शत-प्रतिशत परिणाम
गिरिपार क्षेत्र के नागरिक उपमंडल कफोटा के शिवम पब्लिक स्कूल कफोटा का 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट और शत प्रतिशत रहा है। स्कूल प्रधानाचार्य ने परिणाम की जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय की छात्रा नेहा चौहान ने शिक्षा खंड कफोटा सैंटर में 673/700 (96%) अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त किया है। साथ ही विद्यालय में दीपिका तोमर ने 641/700 अंक और सिमरन चौहान ने 626/700 अंक प्राप्त करके क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया है।
विद्यालय के प्रबंधक संत राम चौहान व कार्यकारी निदेशक एवं प्रधानाचार्य राकेश कुमार ने बताया कि स्कूल के सभी अध्यापकों और बच्चो की भरपूर कोशिशों से ये परिणाम सम्भव हो पाया है। जिसके लिए कि सभी अध्यापक और बच्चे को बधाई के पात्र है। स्कूल प्रशासन सभी बच्चो के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।