गुड न्यूज़- मानवता का चेहरा ऐसा भी......
गुड न्यूज़- मानवता का चेहरा ऐसा भी......
रोटरी पांवटा ने रात को जाम मे फंसे लोगों को मुहैया करवाया दूध और बिस्कुट
निश्चित तौर पर हिमाचल सरकार के पांवटा साहिब की सीमा गोबिंदघाट बैरियर पर लग रहे गौरव गेट से हजारों लोगों को दिक्कतें हुई। लेकिन इस बीच रोटरी का मानवता का जो चेहरा सामने आया, उससे कुछ देर ही सही लोग सरकार या ठेकेदार को कोसना जरूर भूल गये होंगे। रोटरी क्लब पांवटा साहिब द्वारा कुल्हाल पुल पर फंसे हुए यात्रियों को खाने का सामान बिस्कुट आदि दिया गया। दरअसल, हिमाचल बॉर्डर पर बुधवार शाम 4:00 बजे से लेकर ट्रैफिक जाम लगा हुआ था। बहुत सारे यात्री ट्रैफिक जाम होने के कारण फंसे हुए थे। कुछ छोटे वाहन के लिए रात्रि 9:30 बजे रास्ता बनाया गया। जिसमें कि एंबुलेंस और छोटी गाड़ियां निकल सकें। यह ट्रैफिक जाम हिमाचल बॉर्डर पर वेलकम गेट लगाने के कारण हुआ। फोग होने के कारण काम देर रात तक चलता रहा और कुछ बड़े वाहन बस और ट्रक शाम 4:00 बजे से लेकर रात के 2:00 बजे तक फंसे रहे। जिस कारण यात्रीगण परेशान होते रहे। यात्रियों की परेशानियों को देखते हुए रोटरी क्लब उनकी मदद के लिए आगे आया। रोटरी क्लब पांवटा साहिब द्वारा उनको खाने का सामान और बिस्कुट वितरित किये गये। एक कार में परिवार के साथ दो छोटे-छोटे बच्चे दूध के लिए रो रहे थे। उनकी मदद के लिए रोटरी क्लब के अध्यक्ष अरविंद्र सिंह मारवाह द्वारा रात 12:30 बजे दूध का इंतजाम किया गया। रोटरेक्ट क्लब सदस्य रोबिन चौहान और रोटरी क्लब के अध्यक्ष अरविंद्र सिंह और उनके भाई अमृतपाल सिंह के द्वारा रात्रि को यह सेवा की गई।