दुगाना पंचायत मे कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार इंद्रा देवी विजयी ddnewsportal.com

दुगाना पंचायत मे कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार इंद्रा देवी विजयी ddnewsportal.com

दुगाना पंचायत मे कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार इंद्रा देवी विजयी 

हिमाचल प्रदेश की तरह हर पांच साल मे बदल रही इस पंचायत की सरकार, पिछले 20 वर्षों मे दो बार कांग्रेस और दो बार भाजपा समर्थित प्रधान निर्वाचित, इस बार जीती कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार

पंचायत चुनाव के आखिरी चरण के चुनाव की मतगणना का कार्य जारी है। इसी बीच पांवटा साहिब विकास खंड की गिरिपार क्षेत्र की ग्राम पंचायत दुगाना का परिणाम सामने आया है। यहां पर इस बार कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी इंद्रा देवी पत्नी गुलाब सिंह भंडारी 263 मतों से विजयी हुई है। एक प्रकार से कह सकते हैं कि पंचायत मे कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार की जीत के बाद विधायक हर्षवर्धन चौहान की साख भी फिर से लौट आई है। क्योंकि यह पंचायत क्षेत्र की अहम पंचायतों मे शुमार है। पूर्व मंत्री स्वर्गीय ठाकुर गुमान सिंह चौहान के समय इस पंचायत से क्षेत्र की रणनीति बनती थी। एक तरह से यह पंचायत राजनैतिक गढ़ के तौर पर जानी जाती थी। लेकिन पिछले 20 वर्ष से इस पंचायत मे भी प्रदेश की विधानसभा चुनाव की तरह रिजल्ट आने लगे हैं। हर पांच साल बाद यहां भी प्रदेश की तरह सत्ता परिवर्तन हो रहा है। वर्ष 2000 से 2005 तक यहां कांग्रेस समर्थित महेन्द्र पुंडीर प्रधान बने। 2010 तक भाजपा समर्थित अनिता पुंडीर प्रधान रही। फिर 2010 से 2015 तक यहाँ कांग्रेस समर्थित इंदु पुंडीर विजयी रहकर प्रधान रही। उसके बाद बीते कार्यकाल यानि 2015 से 2020 तक पंचायत मे भाजपा समर्थित लीला देवी 281 मतों से विजयी होकर पंचायत प्रधान बनी। और अब इस बार फिर से पंचायत मे बदलाव आया है और कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी इंद्रा देवी पंचायत प्रधान निर्वाचित हुई है। हालांकि पंचायत चुनाव मे लोग दल से पहले आपसी संबंध देखते हैं लेकिन फिर भी पार्टी के समर्थन का लेवल तो लगता ही है।