Paonta Sahib: Follow-up- गौवंश ह*त्या मामले का मास्टर माइंड मुठभेड़ में घायल, उतराखण्ड पुलिस ने धर दबोचने में हासिल की सफलता ddnewsportal.com

Paonta Sahib: Follow-up- गौवंश ह*त्या मामले का मास्टर माइंड मुठभेड़ में घायल, उतराखण्ड पुलिस ने धर दबोचने में हासिल की सफलता ddnewsportal.com

Paonta Sahib: Follow-up- गौवंश ह*त्या मामले का मास्टर माइंड मुठभेड़ में घायल, उतराखण्ड पुलिस ने धर दबोचने में हासिल की सफलता

हिमाचल-उत्तराखंड सीमा पर यमुना नदी में गौवंश के अवशेष मिलने के मामले में फरार मुख्य आरोपी एहसान को उत्तराखंड पुलिस ने तिमली के जंगल में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। 15 हजार रुपए के ईनामी एहसान (22) की पुलिस को लंबे समय से तलाश थी। आरोपी की टांग में गोली लगी है जिसके बाद उसे हिरासत में लेकर अस्पताल में उपचार को ले जाया गया। अब इस मामले में कुल 11 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं, जिसमे 9 आरोपी उत्तराखंड पुलिस और 2 आरोपी हिमाचल के सिरमौर पुलिस ने अरेस्ट किए हैं। 

मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार तड़के सहसपुर क्षेत्र के तिमली धर्मावाला के पास पुलिस चैकिंग के दौरान मोटरसाइकिल सवार बदमाश को रोका गया, लेकिन वह भागने लगा। इस दौरान पुलिस टीमों ने उसका पीछा किया, जिसके बाद तिमली के जंगल में देसी कट्टे से बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने फायरिंग की, जिससे बदमाश के पैर में गोली लग गई। मुठभेड़ में घायल एहसान को विकासनगर के अस्पताल ले जाया गया।

मौके पर पहुंचे देहरादून एसएसपी अजय सिंह और एसपी ग्रामीण ने अस्पताल में अधिकारियों से घटना की जानकारी ली। सहारनपुर का रहना वाला गिरफ्तार बदमाश एहसान गौवंश हत्या के कई मामलों में शामिल रहा है। वह देहरादून के क्लेमेंट टाऊन थाने में वांछित है, साथ ही हरियाणा के कुरुक्षेत्र में भी उस पर मामले दर्ज हैं।

उधर, एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने बताया कि गौवंश हत्या मामले में 15 हजार रुपए के ईनामी बदमाश एहसान को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है।