Paonta Sahib: उत्तराखंड में कोटड़ी व्यास की खिलाड़ी छात्राओं ने जीता गोल्ड मेडल और 50 हजार रुपए ddnewsportal.com

Paonta Sahib: उत्तराखंड में कोटड़ी व्यास की खिलाड़ी छात्राओं ने जीता गोल्ड मेडल और 50 हजार रुपए ddnewsportal.com

Paonta Sahib: उत्तराखंड में कोटड़ी व्यास की खिलाड़ी छात्राओं का कमाल, गोल्ड मैडल के साथ जीती 50 हजार रुपए की इनाम राशि

खेलो इंडिया व स्पोर्टस अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया के तहत अस्मिता रग्बी लीग रुड़की उत्तराखंड हिमाचल के जिला सिरमौर के विकासखंड पाँवटा साहिब की कोटड़ी व्यास पंचायत की खिलाड़ी छात्राओं  रूबी, स्नेहा, अंकिता, जोया ने अस्मिता रग्बी लीग सितम्बर 2024  मे गोल्ड मैडल व 50000 इनाम राशि जीती है। खिलाड़ियों ने फाइनल तक सभी मैच एक तरफ जीत हासिल करते हुए खेले। गोल्ड मेडल व 50000 इनाम राशि समापन समारोह के चीफ गेस्ट व संगठन के पदाधिकारी से प्राप्त की। रुड़की उत्तराखंड में इस टीम के कोच सुधीर ने बताया कि हमारी टीम ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए सभी मैच वन साइड जीते हैं। खिलाड़ियों ने हिमाचल सिरमौर रग्बी टीम से खेलते हुए गोल्ड मेडल प्राप्त किया। 


वही जोया, स्नेहा,अंकिता व रूबी  कोटड़ी व्यास के खेल मैदान में रग्बी व हैंडबॉल खेल की प्रैक्टिस कोच व शिक्षक धर्मेंद्र चौधरी के मार्गदर्शन में कर रही थी। इस उपलब्धि पर शहीद कमल कांत मेमोरियल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोटड़ी व्यास के स्टॉफ ने खिलाड़ी छात्राओं को इस उपलब्धि हेतु बधाई दी है। रिटायर्ड प्रिंसिपल अजय शर्मा ने उपलब्धि पर खुशी व्यक्त की है और इन खिलाड़ी छात्राओं को  व उनके कोच को बधाई दी है। पंचायत प्रधान सुरेश कुमार एसएमसी प्रधान मान सिंह इन चारों खिलाड़ी छात्राओं को व उनके मार्गदर्शन करने हेतु उनके कोच व

खिलाड़ियों को बधाई दी है। प्रधान सुरेश कुमार ने कहा कि हमारे पंचायत के खिलाड़ियों ने खेल के क्षेत्र में चाहे कोई लोकल टूर्नामेंट हो या नेशनल लेवल का या स्कूल लेवल उसमें अपनी अलग ही पहचान दिखाई। इसका जीता जाता  उदाहरण है रुड़की मे रग्बी अस्मिता लीग में 50000 इनाम राशि व गोल्ड मेडल प्राप्त करना। यह हमारे क्षेत्र के लिए पूरे पाँवटा दून के लिए गर्व का विषय है। इस उपलब्धि पर खिलाड़ियों के पेरेंट्स राजकुमार, हेमराज, दिनेश कुमार ने खुशी व्यक्त की है। नन्हे खिलाड़ी लक्ष्य, अंश, कृतिका, अंशिका, दिव्यांशी, वैशाली, दीपिका, महक, अनु व अन्य ने भी इस उपलब्धि पर खुशी व्यक्त की है। पंचायत प्रधान व एसएमसी प्रधान व कमेटी ने बताया कि इन खिलाड़ियों का घर पंहुचने पर जोरदार स्वागत किया जाएगा।