IPL की ऑक्शन सूची में ये हिमाचली चेहरे भी ddnewsportal.com

IPL की ऑक्शन सूची में ये हिमाचली चेहरे भी ddnewsportal.com

IPL की ऑक्शन सूची में ये हिमाचली चेहरे भी

बीसीसीआई ने बोली में प्रदेश के 6 खिलाडियों को किया शामिल, बेस प्राईज तय

आगामी 12 व 13 फरवरी को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अगले संस्करण के लिए होने वाली ऑक्शन (बोली) में हिमाचल प्रदेश के 6 खिलाड़ियों के नाम भी सूची में शामिल किए गये हैं। बीसीसीआई द्वारा जारी की गई भारत सहित विदेशी खिलाड़ियों की सूची में हिमाचल के खिलाड़ी भी शामिल हैं। इसमें हिमाचल प्रदेश की क्रिकेट टीम के कप्तान ऋषि धवन भी शामिल हैं। विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार आलराऊंड प्रदर्शन के दम पर अपनी टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले

ऋषि धवन एक बार फिर आईपीएल की टीम से खेलते नजर आ सकते हैं। ऋषि धवन ने आईपीएल की ऑक्शन के लिए अपना बेस प्राइज 50 लाख रुपए रुपए रखा है। हालांकि ऋषि धवन पहले भी आईपीएल में अलग-अलग संस्करणों में अलग-अलग टीमों से खेलते नजर आ चुके हैं और एक बार फिर आईपीएल की किसी टीम में अपने हाल ही के प्रदर्शन के दम पर जगह बनाने में कामयाब हो सकते हैं।
इसके अलावा हिमाचल के क्रिकेटर निखिल गांगटा, अंकुश बैंस, प्रशांत चोपड़ा, मयंक डागर व पंकज जसवाल भी आईपीएल के लिए खिलाड़ियों की ऑक्शन सूची में शामिल हैं। सूची के अनुसार ऑक्शन के लिए निखिल

गांगटा का बेस प्राइस 20 लाख रुपए है, जबकि अंकुश बैंस, प्रशांत चोपड़ा, मयंक डागर व पंकज जसवाल का भी बेस प्राइस 20-20 लाख रुपए रखा गया है। इन सभी हिमाचली खिलाड़ियों की स्पर्धा देश-विदेश के खिलाड़ियों से होगी। ऑक्शन सूची में 590 खिलाड़ी शामिल हैं, जिसमें से 370 खिलाड़ी भारतीय हैं। गोर हो कि पूर्व में हिमाचल के क्रिकेटर अंकुश बैंस, प्रशांत चोपड़ा, मयंक डागर आईपीएल की टीम में शामिल हो चुके हैं और खेलते भी नजर आए हैं।