Sirmour: कोटड़ी व्यास की बेटियाँ हैंडबॉल मे फिर जिला चैंपियन, कफोटा को हराया ddnewsportal.com

Sirmour: कोटड़ी व्यास की बेटियाँ हैंडबॉल मे फिर जिला चैंपियन, कफोटा को हराया ddnewsportal.com

Sirmour: कोटड़ी व्यास की बेटियाँ हैंडबॉल मे फिर जिला चैंपियन, कफोटा को फाइनल में पराजित कर जीता खिताब

बेटियां किसी से कम नहीं है आज हर क्षेत्र में बेटियां बढ़ चढ़ कर भाग ले रही है व अच्छे परिणाम दे रही। इसका जीता जागता उदाहरण जिला स्तरीय खेल टूर्नामेंट शहींद सोहन सिंह मेमोरियल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक मानपुर देवरा मे 18 से 21 सितम्बर तक चल रही अंडर-19 गर्ल्स जिला लेवल प्रतियोगिता में देखने को मिल रहा है। जहाँ हर खेल मे बेटियां अपना दमखम दिखा रही है। इस प्रतियोगिता में इस साल फिर शहीद कमल कांत मेमोरियल स्कूल कोटड़ी व्यास की छात्राओं ने हैंडबॉल  विजेता टीम का ख़िताब अपने नाम किया है। जिसने फाइनल मैच एक तरफा खेलते हुए कफोटा टीम को 21-0 से एक तरफा जीत हासिल की। वहीं सेमी फाइनल मैच मे बनौर की टीम को भी एक तरफा हराते हुए फाइनल मे प्रवेश किया था।


कोच धर्मेंद्र चौधरी ने बताया कि पिछले कई वर्षों कोटडी व्यास की टीम हैंडबॉल लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है। टीम कप्तान स्नेहा, उप कप्तान महक ने कहा हमारी टीम ने लगातार बहुत बढ़िया प्रदर्शन किया है। हम लगातार अपने ग्राउंड मे सुबह शाम अभ्यास कोच धर्मेंद्र चौधरी  की मार्गदर्शन मे करते रहे है। सभी प्लेयर्स ने मैचों मे अपना बेस्ट दिया है। कोच और कन्वीनर ने कहा कि टीम स्कूल की छात्राएं  स्नेहा,महक,अंकिता, स्नेहा, कृतिका, जोया, हर्षिता, नंदिता, मोनिका सभी खिलाड़ी छात्रायें बधाई की पात्र है। लेक्चरर शशि गुप्ता एस्कॉर्ट टीचर ने भी फाइनल मैच विनर होने की बधाई दी। वही इस उपलब्धि पर  कोटडी व्यास मे ख़ुशी व्यक्त की गयी पंचयात प्रधान सुरेश कुमार उप प्रधान अनिल वार्ड मेंबर आशा, विद्या देवी, सतीश कुमार व अन्य ने व एसएमसी अध्यक्ष मान सिंह व सदस्य वीणा देवी सुमन, सर्वजीत कौर, कश्मीरो देवी पेरेंट्स मुलाकराज, राजकुमार, पवन कुमार, हेमराज ने कोच व प्लेयर्स को बधाई दी। वही इस उपलब्धि पर स्कूल प्रिंसिपल रघुबीर चौहान, लेक्चर चतर चौहान, ज्योति कुमारी शास्त्री, बस्ती राम सिंगटा व स्टॉफ ने भी बधाई दी है। एचटी प्राइमरी अदृस अहमद  व एस एम सी अध्यक्ष सोमी देवी ने उपलब्धि पर खुशी व्यक्त की व प्लेयर्स व कोच को बधाई दी है।