मजदूर दिवस विशेष- मजदूरों के शोषण के खिलाफ जारी रहेगी लड़ाई- ddnewsportal.com
मजदूर दिवस विशेष
मजदूरों के शोषण के खिलाफ जारी रहेगी लड़ाई
मजदूर नेता प्रदीप चौहान ने कोरोना काल मे प्रशासन से कामगारों का ख्याल रखने का किया आह्वान
जिला सिरमौर के मजदूर नेता प्रदीप चौहान ने कहा है कि जिला सिरमौर के उद्योगों के हिमाचली कामगारों के शोषण के खिलाफ उनकी लड़ाई जारी रहेगी। मजदूर दिवस के मौके पर उन्होने कामगारों को आश्वासन दिया कि वह उनके हितों के लिए सदैव संर्घषरत रहेंगे। उन्होने बताया कि जिला की कई फैक्ट्रियों मे मजदूरों को उनके अधिकार नही दिए जा रहे है। हिमाचली कामगारों को कोई न कोई झूठे आरोप लगाकर बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है। जिससे कई कामगार अर्थिक स्थिति खराब होने के कारण आत्महत्या
जैसा कदम उठा रहे है। उन्होंने बताया कि औद्योगिक इकाई प्रबंधन के तानाशाही रवैये के खिलाफ हम सभी को एकजुट होना है तथा मिलकर इनके अन्याय का सामना करना है। वहीं, प्रदीप चौहान ने कहा कि प्रशासन को कोरोना काल मे मजदूरों का विशेष ध्यान रखना चाहिए ताकि पिछले वर्ष जैसे पलायन व भूखमरी जैसे हालात न बनें। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष इन्ही दिनों देश के निर्माण की रीढ मजदूरों की कोई भी सरकार सुन नही ले रही थी। जिस कारण इन्हे पैदल ही अपने घरों की तरफ रुख करना पड़ा था। उन्होंने कहा कि किसी भी फैक्ट्री, उद्योग को चलाने के लिए मजदूरों का बहुत बड़ा योगदान होता है। यदि मजदूर न हो तो कुछ भी काम नहीं होगा। ये लोग दिन रात, गर्मी सर्दी में काम करते है और अपने मालिक के काम में कमी नहीं आने देते। लेकिन मुश्किल वक्त मे वही मालिक उन्हे दर दर की ठोकरे खाने को छोड़ देते हैं। बीते वर्ष सभी ने ये हालात देखें हैं। उन्होंने प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन से गुजारिश की है कि ग्राउंड लेवल पर देखें कि कहीं मजदूरों को कोई दिक्कत तो नहीं आ रही है। क्योंकि यदि इस बार भी दर दर की ठोकरे खाते ये प्रवासी कामगार अपने घरों को निकल पड़े तो वापिस आने मुश्किल भी हो सकते हैं।