विधानसभा उपाध्यक्ष माफी मांगे वरना होगा आंदोलन- अरूण ठाकुर ddnewsportal.com
सत्ता के नशे मे विपक्ष की आवाज दबा रही सरकार
विधायकों के साथ धक्का मुक्की पर युवा कांग्रेस शिलाई हुई लाल,
विधानसभा उपाध्यक्ष माफी मांगे वरना होगा आंदोलन- अरूण ठाकुर
विधानसभा में सत्ता के नशे में चूर होकर जो कृत्य विधानसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने विपक्ष के साथ किया है, उसको जनता माफ नहीं करेगी। जारी प्रेस बयान में शिलाई मण्डल युवा कांग्रेस अध्यक्ष अरुण ठाकुर ने कहा कि विधानसभा में जिस तरह से जयराम सरकार विपक्ष की आवाज़ को दबाना चाहती है वो बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे। शुक्रवार को विधानसभा उपाध्यक्ष ने
नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री और शिलाई विधायक ठाकुर हर्षवर्धन चौहान सहित अन्य विधायकों के साथ जो धक्का मुक्की की है उसको शिलाई युवा कांग्रेस माफ नहीं करेगा। विधानसभा अध्यक्ष ने जो कॉंग्रेस विधायकों का निलंबन किया है उसका शिलाई युवा कांग्रेस पुरजोर विरोध करता है। यदि इस निंदनीय कृत्य की विधानसभा उपाध्यक्ष ने माफी नहीं मांगी तो युवा कांग्रेस का ये विरोध एक आंदोलन बनेगा और जयराम की तानाशाह सरकार
के ख़िलाफ़ विधानसभा का घेराव करेगा। शिलाई युवा कॉंग्रेस ये अपमान सहन नहीं करेगा। शिलाई युवा कांग्रेस अध्यक्ष अरुण ठाकुर, पूर्व हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस महासचिव अतर कपूर, कंवर ठाकुर, पूर्व शिलाई मंडल अध्यक्ष रविन्द्र राणा, अमित नेगी, टिंकू जिंटा आदि ने विधानसभा में विपक्षियों की आवाज़ को दबाने और धक्का मुक्की करने के प्रति शिलाई युवा कांग्रेस ने पुरजोर विरोध जताया है। साथ ही जयराम सरकार को माफी न मांगने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी भी दी है।