प्रदीप के शास्त्रीय संगीत ने मोहा मन ddnewsportal.com
प्रदीप के शास्त्रीय संगीत ने मोहा मन
पांवटा साहिब के पीजी काॅलेज मे हुआ एकल व समूह गायन प्रतियोगिता का आयोजन, विभिन्न स्पर्धाओं मे ये रहे विजयी...
पांवटा साहिब के श्री गुरु गोबिंद सिंह जी राजकीय महाविद्यालय की सांस्कृतिक समिति द्वारा एक गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता महाविद्यालय की कार्यवाहक प्राचार्या डॉ ऋतु पंत ने की। कार्यक्रम का आरंभ कार्यवाहक प्राचार्या डॉ ऋतु पन्त व समन्वयक डॉ मोहन सिंह चौहान ने सरस्वती माँ के समक्ष द्वीप प्रज्ज्वलन से की। मंच संचालक प्रो0 रीना चौहान ने बताया इस प्रतियोगिता को चार भागों में आयोजित किया गया जिसमें शास्त्रीय संगीत, अर्ध शास्त्रीय संगीत, ग़ज़ल गायन तथा लोक गायन सम्मिलित थे। डॉ वीना तोमर, रविंदर सिंह एवम डॉ किरण बाला ने
की निर्णायक मंडल भूमिका निभाई। इन प्रतियोगिताओं में महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने भजन, ग़ज़ल, देशभक्ति गीत, शास्त्रीय संगीत, पहाड़ी , संस्कृत एवम पंजाबी गीतों की उम्दा प्रस्तुति दी। शास्त्रीय संगीत में प्रदीप (बी0 ए0 द्वितीय ) प्रथम, व कार्तिक (बी०ए०प्रथम) का द्वितीय स्थान पर रहें। ग़ज़ल गायन में प्रदीप (बी0ए0 द्वितीय) प्रथम एवम खुशबू (बी0 ए0 प्रथम) द्वितीय स्थान पर रही। लोक गायन में प्रदीप ( बी0 ए0 द्वितीय) प्रथम, योगिंदर (बी0 ए0 प्रथम) द्वितीय, कार्तिक (बी0 ए0 प्रथम) तृतीय स्थान पर रहें। अर्ध शास्त्रीय गायन में योगिंदर (बी0 ए0 प्रथम) प्रथम, तक्ष चौहान (बी0 ए0 तृतीय ) द्वितीय एवम सनी शर्मा (बी0 ए0 तृतीय ) तृतीय स्थान पर रहें। समूह गान में मेहंदी, काजल का ग्रुप प्रथम स्थान व सिमरन, वैशाली और मनदीप का ग्रुप द्वितीय स्थान पर रहा। इस कार्यक्रम में सांस्कृतिक समिति के सदस्यों एवम स्टाफ ने भी भाग लेकर विद्यार्थियों के साथ इस कार्यक्रम को सुशोभित किया। समिति के समन्वयक डॉ मोहन सिंह चौहान ने विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि आगामी दिनों में सांस्कृतिक समिति कई प्रतियोगिताओं एवम कार्यक्रमो का आयोजन करेगी जिससे विद्यार्थियों में छुपी विभिन्न प्रतिभाओं का प्रदर्शन एवम विकास होगा। डॉ चौहान ने सभी विद्यार्थियों को इन कार्यक्रमों में भाग लेने को प्रेरित किया और कहा कि विद्यार्थियों को ऐसे मौकों का भरपूर फायदा उठाना चाहिए। प्रो० जय चंद ने कार्यक्रम में धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया तथा राष्ट्रगान के साथ इस कार्यक्रम का विधिवत समापन किया गया। इस अवसर पर कार्यवाहक प्राचार्या डॉ ऋतु पंत, समिति समन्वयक डॉ मोहन सिंह चौहान, समिति सदस्य प्रो रीना चौहान, डॉ जय चंद, रविंदर सिंह, डॉ वीना तोमर, डॉ किरण बाला, प्रो रेखा तथा स्टाफ सदस्य प्रो रेणु , प्रो विनीता तोमर, प्रो पूजा भट्टी एवम प्रो कमलेश मौजूद रहे।