पांवटा मे एफसीआई का गेंहू खरीद केंद्र शुरू- ddnewsportal.com

पांवटा मे एफसीआई का गेंहू खरीद केंद्र शुरू- ddnewsportal.com

पांवटा मे एफसीआई का गेंहू खरीद केंद्र शुरू

मंडी समीति चेयरमैन रामेश्वर शर्मा ने विधिवत किया खरीद केंद्र का शुभारम्भ, पहले दिन पंहुची 100 क्विंटल गंदम।

भारतीय खाद्य निगम ने पांवटा साहिब अनाज मंडी में गेहूं खरीद केंद्र शुरू कर दिया है। केंद्र शुरू होते ही किसानो ने अपनी गेंहू केंद्र मे लानी शुरू कर दी है। गुरुवार को सिरमौर मंडी समीति के चेयरमैन रामेश्वर शर्मा ने विधिवत

पूजा अर्चना के साथ केंद्र का शुभारम्भ किया। एफसीआई इस बार किसानो को 1975 रूपये प्रति क्विंटल गेंहू के दाम दे रहे हैं। जो पिछले वर्ष के मुकाबले 50 रूपये प्रति क्विंटल अधिक है। पहले ही दिन एफसीआई के पास 100 क्विंटल से अधिक गेंहू पंहुच चुकी है। जिससे जाहिर हो रहा है कि

इस बार भी यहां गेंहू की भारी मात्रा मे आमद होगी। किसानों को पेमेंट उनके खाते में साथ साथ ऑनलाइन जमा की जा रही है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक गेंहू के लिए प्रदेश भर मे अव्वल पांवटा दून मे एफसीआई ने अपना गेंहू खरीद केन्द्र पांवटा अनाज मण्डी मे स्थापित कर दिया है। निगम द्वारा इस

बार प्रति क्विंटल गेंहू के न्यून्तम मूल्य मे 50 रुपए का ईजाफा करते हुए 1975 रुपए कीमत रखी है। केंद्र मे इस बार 5 झरने लगाये गये है जिससे साफ कर गेंहू ली जा रही है। आने वाले दिनों में अधिक गेंहू आने पर झरनों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी। और बड़े झरने भी लगाये जायेंगे। गोर हो कि

पांवटा साहिब दून गेंहू की पैदावार के लिए पूरे प्रदेश में अव्वल रहता है। गत वर्ष यहां पर एफसीआई के पास किसानों ने अपना करीब 22600 क्विंटल रिकार्ड गेंहू बेचा था। इस बार भी कोरोना के चलते बाहरी राज्यो मे गेंहू नही ले जा पायेंगे। जिससे एफसीआई के पास गेंहू की आमद अधिक होगी। यही

कारण है कि मंडी समीति ने इस बार करीब 40 हजार क्विंटल गेंहू खरीद की तैयारियां पूरी की है ताकि किसानो को कोई दिक्कत न आए। इस बार भी पांवटा साहिब मे गेंहू की पैदावार अच्छी हुई है जिससे संभावना जताई जा रही है कि इस बार भी एफसीआई के पास बड़ी मात्रा में गेहूं पंहुचेगी। पहले

दिन एफसीआई के पास नवादा और बहराल से किसान गेंहू लेकर आए है। उम्मीद की जा रही है कि इस बार भी यहां पर रिकॉर्ड तोड़ गेंहू पंहुचेगी। एफसीआई के पदाधिकारी श्याम लाल ने बताया कि पांवटा अनाज मण्डी मे किसानो से गेंहू खरीद का कार्य आरंभ किया जा चुका है। पहले दिन उनके

पास 100 क्विंटल गेंहू पंहुची है। किसानों को आरटीजीएस के द्वारा पेमेंट की जा रही है। वहीं, भाजपा किसान मोर्चा के महासचिव अविनाश सैनी और मोहन सिंह सहोता आदि ने कहा कि प्रदेश सरकार कोरोना वायरस के चलते

किसानो के लिए विशेष सुविधा दे रही है। किसी भी किसान को गेंहू बेचने के लिए बाहरी राज्यों मे जाने की जरूरत नही। वहीं, शुभारम्भ के मौके पर संयुक्त किसान मोर्चा के संयोजक तरसेम सिंह, अनिन्द्र सिंह नौटी और गुरविंद्र

सिंह आदि ने कहा कि गेंहू खरीद केंद्र शुरू करने पर वह एफसीआई और मंडी समीति का आभार प्रकट करते हैं साथ ही मांग करते हैं कि बड़े झरनों की भी व्यवस्था की जाए। इसके साथ अन्य सुविधाओं की भी किसानों को व्यवस्था की जाएं।
मंडी समीति सिरमौर के चेयरमैन रामेश्वर शर्मा ने कहा कि अभी पांच झरने

लगाए गये हैं। जैसे ही गेंहू की आमदनी ज्यादा होती है तो बड़े झरनों की भी व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि किसान गेंहू लाने से पहले रजिस्ट्रेशन करवाएं और मंडी समीति से संपर्क करें ताकि उन्हे ज्यादा इंतजार न करना पड़े।