फार्मेसी कॉलेज में हुआ टेक्निकल सेमिनार का आयोजन ddnewsportal.com
फार्मेसी कॉलेज में हुआ टेक्निकल सेमिनार का आयोजन
डिप्लोमा प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को बताया फार्मेसी का महत्व, रोजगार के द्वार खोलता है डिप्लोमा
पांवटा साहिब के रामपुर घाट स्थित हिमाचल शिक्षण संस्थान समूह के हिमाचल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी मे डिप्लोमा प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों का 'फेकेल्टी स्टूडेंट इंटरेक्शन' के साथ टेक्निकल सेमिनार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्थान के चेयरमैन डॉ गौरव गुप्ता द्वारा विद्यार्थियों का नये सत्र में स्वागत किया गया। एवं आगामी भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी गई। इसी क्रम में कॉलेज की प्राचार्य डॉ उज्जवल नौटियाल ने भी नये स्टूडेंट्स का स्वागत किया और उन्हे कालेज के कोर्स व नियमों के बारे मे जानकारी दी गई। काॅलेज के प्रवक्ता नरेन्द्र सिंह ने स्कोप ऑफ फार्मेसी विषय पर विद्यार्थियों को विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि फार्मेसी शिक्षा प्राप्त करने के पश्चात स्वयं का मेडिकल स्टोर खोल सकते हैं, अस्पताल मे फार्मासिस्ट के पद पर कार्य कर सकते हैं, एवं इंडस्ट्री और शिक्षा के क्षेत्र मे भी अपना भविष्य बना सकते हैं। उन्होंने बताया कि फार्मेसी स्वास्थ्य व विज्ञान क्षेत्र के मध्य का ऐसा लिंक है जो कि समाज की स्वास्थ्य संबंधी सुरक्षा का ध्यान रखता है। तत्पश्चात विद्यार्थियों को उनके शिक्षकों से परिचय करवाया गया। इस सेमिनार मे 25 विद्यार्थियों ने भाग लिया और कोविड-19 के नियमों का पूरा ध्यान रखा गया।