Paonta Sahib: हैंडबॉल में स्टेट खेलेगी कोटड़ी व्यास की नौ छात्रा खिलाड़ी ddnewsportal.com

Paonta Sahib: हैंडबॉल में स्टेट खेलेगी कोटड़ी व्यास की नौ छात्रा खिलाड़ी ddnewsportal.com

Paonta Sahib: हैंडबॉल में स्टेट खेलेगी कोटड़ी व्यास की नौ छात्रा खिलाड़ी

जिला सिरमौर की हैंडबॉल की 9 छात्रा खिलाड़ी राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेगी। यह खिलाड़ी कोटड़ी व्यास की है। इन छात्राओं ने जिला सिरमौर में अपना परचम हैंडबॉल में लहराया है जिससे कि स्कूल की पूरी की पूरी टीम स्टेट के लिए सिलेक्ट हो गई। पिछले दिनों संपन्न हुई जिला स्तरीय प्रतियोगिता में स्कूल की अंडर-19 बेटियों ने अपनी

प्रतिभा का लोहा हैंडबॉल खेल में मनवाया है जिसके बलबूते पर स्कूल की छात्रायें स्नेहा पुत्री हेमराज निचली कोटडी, महक पुत्री मुलकराज निचली कोटडी , कृतिका पुत्री हेमराज निचली कोटडी, अंकिता पुत्री राजकुमार चन्दपुर, स्नेहा पुत्री सलिंदर चन्दपुर, जोया पुत्री मौसीना चन्दपुर, मोनिका पुत्री सेव चंद निचली कोटडी, नंदिता  व्यास, हर्षिता पुत्री फूल सिंह निचली व्यास ने जिला सिरमौर का प्रतिनिधित्व राज्य स्तर हैंडबॉल में कांगड़ा के रेत में 4 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक करेंगी। जिला सिरमौर का स्टेट कैंप 30 सितम्बर से 3 अक्टूबर तक शहीद सोहन सिंह मेमोरियल विद्यालय मानपुर देवड़ा में चल रहा है। जिसमें खेल की बारीकियां खिलाड़ी छात्रायें सीख रही है  उपलब्धि पर स्कूल प्रिंसिपल रघुबीर चौहान व एस एम सी अध्यक्ष ने सयुंक्त व्यान मे कहा हमारे स्कूल और हमारे क्षेत्र व जिला सिरमौर के लिए ये गर्व का विषय है।