चीन का वीवो आऊट भारत का टाटा इन ddnewsportal.com

चीन का वीवो आऊट भारत का टाटा इन ddnewsportal.com

चीन का वीवो आऊट भारत का टाटा इन

मशहूर टी20 IPL के लिए बीसीसीआई को मिला नया स्पाॅन्सर।

विश्व का सबसे लोकप्रिय टी20 लीग IPL की स्पांसरशिप से चीन का वीवो आऊट हो गया है। बीसीसीआई को उक्त लीग के लिए नया स्पॉन्सर मिल गया है। और खुशी की बात यह है कि यह स्पाॅन्सर भारत का है। टाटा समूह चीनी की मोबाइल कंपनी वीवो को रिप्लेस करने के लिए तैयार है। बीसीसीआई सूत्रों के मुताबिक, 2022 के सीजन से टाटा आईपीएल का टाइटल स्पॉन्सर होगा। मंगलवार को आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक के दौरान स्पॉन्सरशिप में बदलाव पर फैसला लिया गया। देश में चीन विरोधी भावना बढ़ने के कारण वीवो ने 2020 में IPL स्पॉन्सशिप से हाथ खींच लिया था। तब ड्रीम 11 आईपीएल का टाइटल स्पॉन्सर बना था। वीवो ने 2021 में मुख्य प्रायोजक के रूप में वापसी की, लेकिन अब 2022 के सीजन से पहले

वह इसे पूरी तरह से समाप्त करने के लिए तैयार है। बीसीसीआई सूत्रों ने बताया कि वीवो समझौते को जारी रखने के लिए तैयार नहीं है। वीवो और बीसीसीआई ने 2018 में IPL के टाइटल स्पॉन्सरशिप के लिए 440 करोड़ रुपये का करार किया था। ये समझौता आईपीएल 2023 सीजन के बाद समाप्त होना था, लेकिन दोनों पक्ष समय से पहले अलग हो रहे हैं। माना जा रहा है कि वीवो ने आईपीएल टाइटल स्पॉन्सरशिप को लेकर बीसीसीआई के साथ अपनी मौजूदा डील टाटा को ट्रांसफर करने का अनुरोध किया था, जिसे मंगलवार को गवर्निंग काउंसिल की बैठक में मंजूरी दी गई। अब, टाटा के पास 2022 और 2023 सीज़न में आईपीएल का टाइटल स्पॉन्सरशिप होगा। फ्रेंचाइजी के साथ आईपीएल के राजस्व बंटवारे के समझौते में टाइटल स्पॉन्सरशिप एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। टाइटल स्पॉन्सरशिप राशि का 50% फ्रेंचाइजी को जाता है। यह माना जाता है कि हर फ्रेंचाइजी को टाइटल स्पॉन्सरशिप से प्रति वर्ष 20 करोड़ रुपये मिलते हैं।