कल भोले की भक्ति में डूबेगी पांवटा नगरी ddnewsportal.com

कल भोले की भक्ति में डूबेगी पांवटा नगरी ddnewsportal.com

कल भोले की भक्ति में डूबेगी पांवटा नगरी 

शिवालयों में होंगे विभिन्न धार्मिक आयोजन, बुधवार को भंडारे का दौर।

कल यानि मंगलवार पहली मार्च को देश मे महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसी कड़ी मे देवभूमि हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में भी महाशिवरात्रि पर्व को लेकर तैयारियां जोरों पर है। क्षेत्र के विभिन्न शिवालयों को भव्य तरीके से सजाया गया है और आयोजन को

लेकर भक्तों में भी खुशी है। दरअसल, दो वर्ष के उपरांत इस बार महाशिवरात्रि के पर्व पर कोरोना की ज्यादा पाबंदियां न होने के चलते आयोजन हो रहे है। पौंटा साहिब के पातलियों स्थित पातालेश्वर महादेव मंदिर में भी महाशिवरात्रि पर्व बड़े धूमधाम से मनाया जाना है। यहां पर इस विशेष मौके पर मेले का आयोजन होता है। साथ ही अगले दिन यानि बुधवार को भंडारे का आयोजन भी समीति द्वारा किया जा रहा है। वहीं, मंदिर के साथ ही बाबा बालकनाथ की गुफा और माता के मंदिर को भी भव्य तरीके से सजाया गया है। यहाँ आने वाले भक्त उक्त मंदिरों में भी जाकर आशीर्वाद लेते हैं। समीति ने पिछले दो महिने से मंदिर परिसर को सुंदर बनाने के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी है। 
उधर, बातापुल स्थित स्वामी श्री पूर्णानंद जी महाराज सनातन धर्म संघ, शाखा आश्रम, नजदीक तपन हुंडई, मंदिर परिसर में भी मंगलवार को महाशिवरात्रि पर्व का आयोजन किया जाएगा। अध्यक्ष एवं समस्त गुरुभक्त, स्वामी पूर्णानंद

जी महाराज सनातन धर्म संघ ने कहा कि महाशिवरात्रि के व्रत के दिन व्रत रखने वाले शिव भक्तों को शाम के समय फलाहार की व्यवस्था होगी। महाशिवरात्रि के संध्याकाल से 4 पहर की पूजा एवं रुद्र अभिषेक के साथ-साथ शिव भक्तों द्वारा रात्रि जागरण किया जाएगा। चार पहर की पूजा का आरंभ संध्या काल के बाद होगा। 2 मार्च को प्रातः काल 9:00 बजे से भंडारे

की व्यवस्था की जाएगी। सभी शिव भक्त इस कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं
और भंडारे का प्रसाद ग्रहण कर सकते है। इसके अलावा पांवटा साहिब के बद्रीपुर, तारूवाला, कुंजा मतरालियो आदि अनेकों शिव मंदिर में भी महाशिवरात्रि पर आयोजन होने है।