जिला परिषद- भाजपा 8- कांग्रेस 7- एक निर्दलीय ddnewsportal.com

जिला परिषद- भाजपा 8- कांग्रेस 7- एक निर्दलीय ddnewsportal.com
पांवटा साहिब: जिला परिषद शिल्ला और कमरऊ वार्ड से विजयी भाजपा समर्थित उम्मीदवार मामराज शर्मा मामू और सुमिता चौहान।

जिला परिषद- भाजपा 8- कांग्रेस 7- एक निर्दलीय 

अब निगाहें रामपुर भारापुर सीट पर, गिनती अंतिम दौर में 

जिला परिषद सिरमौर की 17 सीटों मे से 16 के नतीजे सामने आ चुके हैं। इसमे भाजपा समर्थित 8, कांग्रेस समर्थित 7 और एक निर्दलीय जीत गया है। अब एकमात्र सीट रामपुर भारापुर की गिनती अंतिम दौर मे हैं। यदि ये सीट भाजपा जीतती है तो निश्चित तौर पर जिला परिषद भाजपा की बनेगी। लेकिन यदि ये सीट कांग्रेस के खाते मे जाती है तो मुकाबला रोचक हो जायेगा और एकमात्र निर्दलीय सदस्य पर सभी की निगाहें रहेगी। पांवटा साहिब मे जिन 6 सीटों की गिनती हुई उसमे पांच के परिणाम आ चुके हैं। इनमे तीन भाजपा और दो कांग्रेस के खाते मे गई है। शिल्ला वार्ड से भाजपा समर्थित मामराज शर्मा मामू विजयी हुए है। कमरऊ वार्ड से भी भाजपा ने बाजी मारी है। यहां से सुमिता चौहान विजयी रही। इसी प्रकार भंगानी वार्ड से कांग्रेस समर्थित अंजना शर्मा ने बड़ी जीत दर्ज की है। बद्रीपुर सीट फिर भाजपा के खाते मे गई है। यहां से सरवन कुमार जीते हैं। माजरा सीट पर कांग्रेस की

झोली मे आई है। यहां से अमृत कौर ने बड़ी जीत हासिल की है। अब रामपुर भारापुर सीट के परिणाम का इंतजार है।