भरली काॅलेज भवन मे जल्द लगेगी कक्षाएं- सुखराम चौधरी- ddnewsportal.com

भरली काॅलेज भवन मे जल्द लगेगी कक्षाएं- सुखराम चौधरी- ddnewsportal.com

भरली काॅलेज भवन मे जल्द लगेगी कक्षाएं 

ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने दौरा कर अधिकारियों को दिये कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश।

पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के गिरिपार के आंजभोज भरली डिग्री काॅलेज भवन मे कक्षाएं जल्द शुरू करवाई जाएगी। यह बात निर्माणाधीन काॅलेज भवन का निरिक्षण करने पंहुचे सरकार के ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने कही। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को महा-विद्यालय भरली (आंजभोज) का निरीक्षण किया। बिजली-पानी ओर फ़र्निचर की सुविधा उपलब्ध करवाने के

लिए अधिकारियों को निर्देश दिए, ताकि बहुत जल्द इन समस्याओं का समाधान होकर बच्चों को वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नघेता से स्थानांतरित कर के हम महा-विद्यालय को शुरू कर सके। सभी छोटी बड़ी बातों पर अधिकारियों, स्थानीय लोगों ओर महा-विद्यालय के बच्चों के साथ विस्तृत रूप से चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि भाजपा की जयराम सरकार 8 करोड़ से ज़्यादा की राशी का प्रावधान पहले ही महा-विद्यालय के लिए कर चुकी है।

भवन निर्माण अब अंतिम पड़ाव पर है। उनका लक्ष्य जल्द ही भवन को काॅलेज विद्यार्थियों के लिए समर्पित करवाना है। इस मौके पर उनके साथ एसडीएम पांवटा साहिब विवेक महाजन, भाजपा मंडल प्रधान अरविंद गुप्ता सहित महामंत्री देवराज चौहान, पूर्व बीडीसी चेयरमैन रमेश तोमर आदि भी मौजूद रहें।