Paonta Sahib: सरकारी विद्यालय किशनपुरा का जमा दो का परीक्षा परिणाम 90 फीसदी ddnewsportal.com
Paonta Sahib: सरकारी विद्यालय किशनपुरा का जमा दो का परीक्षा परिणाम 90 फीसदी, नैना ने 442 अंक प्राप्त कर हासिल किया पहला स्थान
पाँवटा साहिब के राजकीय वरिष्ठ विद्यालय किशनपुरा का 12वीं कक्षा का परिणाम 90% रहा है। स्कूल से 20 बच्चों मे से 18 पास हुए और दो बच्चों की कंपार्टमेंट आई है। जो 18 बच्चे उत्तीर्ण हुए वे सभी फर्स्ट डिविजन मे उत्तीर्ण हुए है।
स्कूल प्रधानाचार्य भूपेंद्र चौहान और एसएमसी प्रधान मुकेश कुमारी ने बताया कि स्कूल की छात्रा नैना ने 442 अंक प्राप्त कर पहला स्थान, योगिता 432 दूसरा स्थान और प्रीत कौर 420 अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया है। प्रीत कौर ने इतिहास विषय मे 99 अंक प्राप्त किये। अन्य तीन बच्चे अर्पित, कशिश और आशु ने भी 80 % से ज्यादा अंक प्राप्त किये। यदि अध्यापकों मे मेहनत और लग्न हो तो ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालय के बच्चे भी अच्छा प्रदर्शन कर सकते है। सभी अध्यापकों को बधाई।