हिमाचल- सवारियों से भरी बस लुढ़की.......  10 मार्च 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

हिमाचल- सवारियों से भरी बस लुढ़की.......   10 मार्च 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

हिमाचल- सवारियों से भरी बस लुढ़की....... 

10 मार्च 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा 

बनेंगे 69 नेशनल हाईवे 
कर्मचारियों को वरिष्ठता का लाभ नहीं 
अब डायलिसिस होगा निशुल्क 
हिमाचल भी होगा रिपीट 
अब नही उड़ेंगे मानव परिंदे 
सिरमौर- त्रिलोकपुर में नवरात्र मेला 2 अप्रैल से
विधानसभा में गूंजा हाटी समुदाय 
SDM पांवटा इन एक्शन 
काॅलेज में लगेगा रोजगार मेला
तिब्बत की आजादी को जुलूस 

सिरमौर में आज 00 मामले और....... कोविड/सूचना एवं जन संपर्क विभाग बुलेटिन।


(आज की तस्वीर)

स्थानीय (सिरमौर)

1- विधानसभा में गूंजा हाटी कबायली क्षेत्र की मांग का मुद्दा, हर्ष-विनय ने उठाये सवाल।

हाटी की महाखुमली, चुनावी वर्ष और चौतरफ़ा बढ़ते दबाव के चलते नेताओं को भी अब विधानसभा में हाटियों की मांग रखनी पड़ रही है। गुरूवार को हिमाचल प्रदेश विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान सिरमौर जिले के हाटी समुदाय को जनजातीय दर्जा दिलाने का मामला गूंजा। इस पर शिलाई के कांग्रेस विधायक हर्षवर्धन चौहान ने सदन में प्रश्न किया तो रेणुका के विधायक विनय कुमार ने भी इस मसले पर सरकार की ओर से अब तक किए गए प्रयासों का विवरण मांगा। जनजातीय विकास मंत्री रामलाल मारकंडा ने इस बारे में विस्तार से जवाब दिया। उन्होंने  कहा कि इस मसले को केंद्र सरकार के समक्ष प्रमुखता से उठाया जाता रहा है। मंत्री मारकंडा बोले कि यह मामला भाजपा के घोषणापत्र में है, यह बात सही है, हम बार-बार भारत सरकार से यह मामला उठा रहे हैं। मंत्री के जवाब से कांग्रेस विधायकों को असंतुष्ट देखते हुए खुद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सदन में आश्वस्त किया कि सरकार इस बारे में गंभीर है और इसे लगातार भारत सरकार के समक्ष उठाया जा रहा है। कांग्रेस विधायक हर्षवर्धन चौहान ने पूछा कि सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र को जनजातीय घोषित करने के लिए सरकार क्या कार्रवाई कर रही है। इस पर जनजातीय विकास मंत्री रामलाल मारकंडा ने कहा कि 30

जुलाई 2016 को इस बारे में एक रिपोर्ट भारत सरकार को भेजी गई थी। 25 अप्रैल 2017 को तो सिरमौर जिला के अलावा डोडरा क्वार और कुल्लू के पंद्रह बीस का भी मामला भेजा गया। उपायुक्त सिरमौर ने भी इस बारे में मैप और सूचना बनाकर सरकार को भेजा। 19 जुलाई 2018 को भी इस बारे में प्रस्ताव भेजा गया। 4 अगस्त 2018 को भी पांचवीं बार खुद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इसे केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के समक्ष उठाया। छठी बार भी जनजातीय विकास मंत्रालय को यह प्रस्ताव भेजा। पहले भेजे प्रस्ताव में कुछ कमियां रही हैं। बार-बार यह मामला उठाया जा रहा है। तीन मार्च 2022 को भी भेजा है। रेणुका के कांग्रेस विधायक विनय कुमार ने जयराम सरकार के इस बारे में तमाम प्रयासों की रिपोर्ट को सदन के पटल पर रखा जाए। इस पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी कहा कि इस संबंध में वह पहले केंद्रीय गृह मंत्री रहे और वर्तमान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से बात कर चुके हैं। इस मामले को फिर से केंद्र सरकार के समक्ष उठाया जाएगा।

2- SDM इन एक्शन- हैलीपैड, माइनिंग वाहनों हेतु बाई पास रोड तथा पार्क का निरीक्षण।

एसडीएम पांवटा साहिब विवेक महाजन ने कुंजा मतरालियों में बन रहे हैलीपैड, माइनिंग वाहनों के लिए बाई पास रोड तथा यमुना तट पर मोक्ष धाम के नज़दीक बन रहे पार्क का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ डी.एफ.ओ. वन विभाग कुनाल अंग्रिश, तहसीलदार वेद प्रकाश अग्निहोत्री व लोक निर्माण विभाग के अधिकारी तथा राहुल चौधरी मौजूद रहे।
उप मंडल अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि यमुना तट पर शमशान के पास बन रहे पार्क का निरीक्षण किया गया। इस पार्क का निर्माण कार्य डी.एफ.ओ. वन विभाग कुनाल अंग्रिश की देख रेख में चल रहा है। जोकि

जल्द बन कर तैयार हो जाएगा तथा जनता को समर्पित कर दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त उन्होंने बताया कि कुंजा मतरालियों में बन रहे अस्थाई हैलीपैड के निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया गया तथा लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्माण कार्य संबंधी दिशा निर्देश दिये गये। उन्होंने बताया कि लगभग दो सप्ताह में यह हैलीपैड बन कर तैयार हो जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके उपरांत उनके द्वारा माइनिंग वाहनों के लिए बाईपास रोड का निरीक्षण भी किया गया। इस बाईपास रोड निर्माण से इन वाहनों को शहर के बाहर-बाहर से निकाला जा सकेगा तथा क्षेत्र के लोगों को असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा।

3- तिब्बती समुदाय ने मनाई तिब्बती राष्टीय जनक्रांति की 63वीं वर्षगांठ।

पांवटा साहिब उपमण्डल के चारों तिब्बती सेटलमेंट के तिब्बती समुदाय के लोगों ने गुरुवार को तिब्बती राष्टीय जनक्रांति की 63वीं वर्षगांठ मनाई। इस मौके पर जहां भूपपूर से लेकर पांवटा एसडीएम कार्यालय तक समुदाय के लोगों द्वारा एक जुलूस निकाला। वहीं चीन द्वारा कब्जाए गए तिब्बत को आजाद करने की भी मांग की गई। कुंचुक सेरिंग लोकल एसेंबली प्रेजिडेंट भूपपूर ने बताया कि समुदाय हर साल 10 मार्च को इस दिवस को मनाते है। वर्ष 1959 मे 10 मार्च के दिन समुदाय ने चीन द्वारा कब्जाए गए उनके देश तिब्बत को आजाद करने के लिए शांतिपूर्ण जनक्रांति की शुरुवात की थी। इस मौके पर उन सभी वीरों को याद किया जाता है जिन्होने फ्री तिब्बत के

लिए अपने प्राणों की आहूति दी है। इस मौके पर समुदाय का जुलूस बद्रीपुर हाते हुए शमशेरपूर, वाई प्वायंट, मुख्य बाजार होते हुए एसडीएम कार्यालय तक पंहुचा। उसके बाद एसडीएम कार्यालय के बाहर तिब्बतीयन राष्टीय जनक्रांति के बारे मे समुदाय के वक्ताओं ने भी अपने विचार रखे। इस मौके पर भूपपूर, पुरुवाला, सतौन और तिलौरधार तिब्बती सेटलमेंट के अधिकारियों समैत सैंकड़ों की तादात मे समुदाय के लोग मौजूद रहे। इसमे इंडो तिब्बत फ्रैंडशिप सोसाइटी के प्रधान मदन लाल खुराना, व्यापार मंडल पांवटा साहिब प्रधान अनिन्द्र सिंह नौटी सहित कुंचुक सेरिंग लोकल एसेंबली प्रेजिडेंट भूपपूर, लोगसांग पेम्पा पुरूवाला, कुंगा ताशी सतौन, झाम्यांग वाॅसर तिलौरधार, तिब्बतीयन वुमेन एसोसिएशन भूपपूर से पेमा,  पुरूवाला से यंगला, फ्रीडम मूवमेंट से नीमा छरिंग पुरूवाला, तेंजिग सोनम सतौन, न्वांग लोहंडूप तिलौरधार, पाल्गुन भुपपूर आदि के नाम शामिल है।

4- पांवटा साहिब कॉलेज में होगा रोजगार मेला।

श्री गुरु गोविंद सिंह जी राजकीय महाविद्यालय पांवटा साहिब की करियर गाइडेंस एंड प्लेसमेंट सेल द्वारा 12 और 15 मार्च को रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ वीना राठौर ने  बताया कि महाविद्यालय के छात्रों के लिए मेले में रजिस्ट्रेशन निशुल्क है। विद्यालय के भूतपूर्व छात्र भी इस रोजगार मेले में आमंत्रित हैं। महाविद्यालय के एलुमनी एसोसिएशन के सदस्यों के लिए रजिस्ट्रेशन निशुल्क है। जो छात्र एलुमनी एसोसिएशन के सदस्य नहीं हैं वे सदस्यता शुल्क देकर रोजगार मेला में भाग ले सकते हैं। इस रोजगार मेले में द्वारिकाधीश इंडस्ट्रीज पांवटा साहिब, एम०सी० फार्मास्युटिकल्स पांवटा साहिब, पोंटिका ऐरोटेक लिमिटिड पांवटा साहिब, तिरुपति ग्रुप पांवटा साहिब, रिलायंस निप्पन लाइफ इन्शुरन्स विकासनगर, नंज़ फार्मा पांवटा साहिब एस०वी०आर० हेल्थकेयर पांवटा साहिब समेत 12 कंपनियां एवं बैंक नियुक्ति करने आ रहे हैं। छात्र किसी एक या दोनों दिन  10:00 बजे कॉलेज में रिपोर्ट करके अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन उसी समय किया जाएगा।

5- राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड में कल इन 03 स्थानों पर लगाया जाएगा बूस्टर डोज, कोविड टीकाकरण यहाँ...

खण्ड चिकित्सा अधिकारी राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड ड़ॉ. अजय देओल ने जानकारी देते हुए बताया कि राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड में फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं, वरिष्ठ नागरिकों व गंभीर बीमारी ग्रस्त व्यक्तियों के लिए 11 मार्च 2022 को 03 स्थानों पर इस महामारी से बचाव हेतु बूस्टर डोज लगाई जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि 15 से 18 आयु वर्ग के लिए भी 11 मार्च 2022 को 02 स्थान पर कॉविड -19 टीकाकरण आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं, वरिष्ठ नागरिकों व गंभीर बीमारी ग्रस्त व्यक्तियों जिनकी दूसरी डोज को नौ माह हो चुके हो, वह व्यक्ति बूस्टर डोज लगवाने के पात्र होंगे। उन्होंने बताया कि 11 मार्च 2022 को राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड में सिविल अस्पताल पांवटा साहिब, मोबाइल टीम

पांवटा साहिब, उप स्वास्थ्य केंद्र शिवा बनौर में कॉविड -19 से बचाव हेतु बूस्टर डोज लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि बूस्टर डोज लगवाने के लिए लाभार्थियों को कॉविड -19 टीकाकरण की दूसरी डोज के समय उपयोग किए गए मोबाइल नंबर व फोटो युक्त पहचान पत्र  टीकाकरण स्थल पर लाना अनिवार्य होगा। उन्होंने बताया 11 मार्च 2022  को 15 से 18 आयु वर्ग के लिए राजकीय वरिष्ट माध्यमिक विद्यालय चौकी मृगवाल, उप स्वास्थ्य केंद्र धौलाकुआं में कॉविड -19 से बचाव हेतु वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि 15 से 18 वर्ष की आयु के सभी क्षेत्रवासी तथा बाहर से आए प्रवासी यहाँ टीका लगवा सकते हैं। ड़ॉ. अजय देओल ने कहा कि टीका लगवाने के लिए आधार कार्ड या अन्य कोई भी फोटोयुक्त पहचान पत्र जिसमें आयु दर्शाई गई हो अपने साथ ज़रुर लाएं।

6- सिरमौर- त्रिलोकपुर में 2 से 16 अप्रैल तक चलेगा मां बाला सुंदरी चैत्र नवरात्र मेला: डीसी 
 
उत्तर भारत के प्रसिद्ध शक्ति पीठ प्रसिद्ध मां बाला सुंदरी चैत्र नवरात्र मेला त्रिलोकपुर में आगामी 2 अप्रैल से शुरू होकर 16 अप्रैल 2022 तक चलेगा। मेले के आयोजनों से जुड़े विभिन्न प्रबंधों की समीक्षा तथा मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने के दृष्टिगत एक बैठक का आयोजन आज यात्री निवास त्रिलोकपुर में उपायुक्त सिरमौर राम कमार गौतम की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में उपायुक्त ने कहा कि मेले के दौरान श्रद्धालुओं को हर सम्भव सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए मंदिर न्यास निरंतर प्रयासरत रहा है। उन्होंने बताया कि मेले के प्रभावी प्रबंधन को लेकर मेला क्षेत्र को चार सेक्टरों में विभाजित किया जाएगा और प्रत्येक सेक्टर में ड्यूटी मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी नियुक्त रहेंगे। मेले के दौरान श्रद्धालुओं को कोविड नियमों की अनुपालना करनी होगी, जिसमें विशेषकर मास्क पहनना अनिवार्य होगा तभी श्रद्धालुओं को माता के दर्शन की अनुमति दी जाएगी। मेले के दौरान सभी अधिकारी आपसी तालमेल के लिए वॉकी-टॉकी का इस्तेमाल करेंगे। मेले के दौरान कानून एवं व्यवस्था और ट्रैफिक व्यवस्था के लिए पुलिस जवानों के अतिरिक्त होमगाड के जवानों की भी तैनाती रहेगी। मेले के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था को इस तरीके से बनाया जाएगा जिससे त्रिलोकपुर के स्थानीय निवासियों को भी असुविधा का सामना ना करना पड़े। उन्होंने लोक निर्माण, जलशक्ति तथा उद्योग विभाग को निर्देश दिये कि 31

मार्च 2022 से 16 अप्रैल 2022 तक कालाअंम्ब से त्रिलोकपुर सडक के आस-पास कोई भी मुरम्मत व रख-रखाव से सम्बन्धित कार्य न हो। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जलशक्ति विभाग समय-समय पर सडकों पर पानी का छिड़काव करवाना सुनिश्चत करेंगे। खाद्य सुरक्षा एवं गुणवत्ता तथा मापतोल नियन्त्रण तथा खाद्य एवं आपुर्ति विभाग सुनिश्चित करेंगे कि मेले के दौरान खाद्य पदार्थ तथा फल व सब्जियों की आपूर्ति पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हो तथा खाने पीने की वस्तुएं ढ़की हुई हों। बैठक के दौरान साफ-सफाई को लेकर भी विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में काला अंब से त्रिलोकपुर तक यातायात नियंत्रण, वैकल्पिक मार्ग व्यवस्था, सूचना केंद्र की स्थापना, आपातकालीन स्वास्थ्य व्यवस्था, स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता, मेला क्षेत्र की साज-सज्जा व विद्युतीकरण, परिवहन सुविधा और आपदा प्रबंधन को लेकर भी विचार विमर्श किया गया। बैठक में बताया गया कि मन्दिर न्यास द्वारा चयनित स्थल पर भण्डारे का आयोजन करवाने के लिए पूर्व में ही अनुमति लेना अनिवार्य होगा तथा सड़क के बाहर भण्डारा लगाने पर पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा। भण्डारे के दौरान थर्माेकॉल व प्लास्टिकस के प्रयोग पर भी प्रतिबंध रहेगा। मेले मे पूर्णमासी के दिन दंगल का आयोजन भी करवाया जायेगा। मेले के दौरान अगर कोई श्रद्धालु सेवा भाव से कार्य करना चाहता हो तो वह 1077 पर सम्पर्क कर अपना पंजीकरण करवा सकता है।

7- जिप सदस्यों द्वारा पूछे गए सवालों के स्पष्ट जवाब समय देना सुनिश्चित करें अधिकारी: कन्याल

जिला परिषद सिरमौर की त्रैमासिक बैठक जिला परिषद अध्यक्ष सिरमौर सीमा कन्याल की अध्यक्षता में आज यहां जिला परिषद भवन में आयोजित की गई जिसमें उन्होंने विभागों को जिला परिषद सदस्यों द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब समय पर और स्पष्ट देने के निर्देश दिए। जिला परिषद अध्यक्ष ने बताया कि अभी भी कुछ अधिकारी जिला परिषद की बैठक में स्वयं उपस्थित न होकर अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को बैठक में भेज रहे हैं जिन्हें पूरी जानकारी नहीं होती जिससे समय की बर्बादी के साथ-साथ बैठक की कार्यवाही भी पूरी नहीं हो पाती। उन्होंने कहा कि ऐसे अधिकारियों को नोटिस जारी किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त, उन्होंने अधिकारियों को बैठक में लिए गए निणर्यों पर गभीरता से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने लोक निमार्ण विभाग को जिला में चल रहे सड़क निमार्ण व मुरमम्त व रख-रखाव के कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने और समयबद्ध पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विभाग के वरिष्ठ अधिकारी स्वयं जाकर विकास कार्यों की गुणवत्ता जांचे। उन्होंने जल शक्ति विभाग को जल जीवन मिशन के तहत दिए जा रहे पानी के कनेक्शन को बिना किसी भेदभाव के सभी को उपलब्ध करवाने के भी निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त जलशक्ति विभाग निर्धारित समय पर पर्याप्त मात्रा में जलापूर्ति उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें। सीमा कन्याल ने क्षेत्रीय प्रबंधक, हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम नाहन को बस सुविधा को और बेहतर बनाने तथा जनता की मांग अनुसार नए रूट शुरू करने के भी निर्देश दिए। बैठक में सचिव जिला परिषद एवं जिला पंचायत अधिकारी अंचित डोगरा ने क्रमवार मदों को प्रस्तुत किया जिनमें अधिकतर जल शक्ति, लोक निर्माण व शिक्षा विभाग से संबंधित थे। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त सोनाक्षी सिंह तोमर ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को विकास कार्यों के लिए अतिरिक्त बजट की मांग को समय पर भेजने के निर्देश दिए ताकि वह उन्हें अपने कार्यालय के माध्यम से प्रदेश सरकार के समक्ष प्रस्तुत कर सकें। इस अवसर पर  सभी जिला परिषद सदस्यों के अतिरिक्त विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।

8- जेसी जुनेजा अस्पताल ने गिरिनगर में लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर, 306 मरीजों की हुई स्वास्थ्य जांच।

पांवटा साहिब के सूरजपुर स्थित जेसी जुनेजा चैरिटेबल अस्पताल की ओर से गिरिनगर में एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया है। जिसमें 306 मरीजों की जांच कर फ्री दवा दी गई। शिविर की लोगों ने खूब सराहना भी की है। पांवटा साहिब खण्ड के गिरिनगर स्थित फील्ड अस्पताल गिरिनगर परिसर में डॉ शैलेन्द्र रावल  फिजिशियन, डॉ राजुल चंचानी नेत्र रोग विशेषज्ञ, डॉआशिमा दंत, डॉ योगेश अग्रवाल जनरल सर्जन, डॉ अर्चना कश्यप बाल रोग विशेषज्ञ, डॉ अमित मंगला नाक, कान एवं गला रोग विशेषज्ञ आदि विभिन्न चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं दी है। उन्होंने बारी-बारी से 306 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की। मरीजों की जांच कर रहे चिकित्सको ने बताया कि मौसम में सफाई का विशेष ध्यान रखें। ताजे भोजन के अलावा पानी उबाल कर सेवन करें। बच्चों को बीमारी से बचाने के लिए उन्हें फास्ट फूड से दूर रखें। नि:शुल्क दवाओं का वितरण भी शिविर में किया गया है। जांच कराने पहुंचे मरीजों ने कहा कि JC JUNEJA अस्पताल का यह सराहनीय प्रयास है। योग्य चिकित्सकों के कारण मरीज को जहां सही बीमारी का पता लगता है। इस अवसर पर आदि मौजूद रहे।

(हिमाचल)

1- कोरोना संकट से लंबित 69 नेशनल हाईवे निर्माण प्रक्रिया अब पकड़ेगी रफ्तार: मुख्यमंत्री 

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि कोरोना संकट से 69 नेशनल हाईवे बनाने की प्रक्रिया लंबित हुई है। अब केंद्र सरकार को नौ नेशनल हाईवे बनाने के लिए प्रस्ताव भेजा है। इन पर तेजी से काम चलेगा। प्रश्नकाल के दौरान नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री के सवाल पर मुख्यमंत्री ने सदन में बताया कि केंद्र सरकार से लगातार नेशनल हाईवे निर्माण का मामला उठाया जा रहा है। अग्निहोत्री ने वर्ष 2016 में हुई एनएच घोषणाओं के अभी तक पूरा नहीं होने पर मुख्यमंत्री से विधानसभा सदन में माफी मांगने को कहा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने हिमाचल में विधानसभा चुनाव से पहले पगडंडियों को भी नेशनल हाईवे घोषित कर दिया था। सिर्फ सत्ता हासिल करने के लिए ये घोषणाएं की गईं। जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि जब 69 एनएच की डीपीआर बनाई जाने लगी तो केंद्र सरकार की ओर से बताया गया

कि इसकी गाइडलाइन बदली जा रही है। इसके बाद नई गाइडलाइन के अनुसार ही डीपीआर बनाई जाए। इसी बीच देश में कोरोना संकट से कामकाज प्रभावित हुआ। आर्थिकी को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। प्रदेश की ओर से चरणों में एनएच को मंजूरी देने के लिए कहा गया। कई बार दिल्ली जाकर इस मामले को प्रमुखता से उठाया गया है। पहले 25 फिर नौ एनएच का चयन कर इन्हें प्राथमिकता में रखने का केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार के इस कार्यकाल के अभी आठ माह शेष हैं। जल्द ही इसके परिणाम सबके सामने आएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा की सरकारों के समय ही प्रदेश में नेशनल हाईवे बने हैं। हमारी सरकार ने अभी तक की सभी सरकारों के मुकाबले सड़कों का अधिक नेटवर्क तैयार किया है।

2- कर्मचारियों को नियुक्ति की तिथि से वरिष्ठता का लाभ देने का नही कोई विचार: जयराम 

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि विभिन्न विभागों में अनुबंध से नियमित हुए कर्मचारियों को नियुक्ति की तिथि से वरिष्ठता का लाभ देने का कोई विचार नहीं है। प्रश्नकाल के दौरान विधायक पवन कुमार काजल के सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वरिष्ठता का लाभ देने को लेकर कोई प्रावधान नहीं है। सरकारी सेवा में कार्यरत सभी कर्मचारियों को वरिष्ठता नियमित नियुक्ति से ही देने का प्रावधान है। 


इसके साथ ही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बताया है कि गत तीन वर्षों से 31 जनवरी 2022 तक राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने शराब के ठेकों और एल वन की नीलामी नहीं की है। वर्तमान में शराब के ठेकों के नवीनीकरण की व्यवस्था है। जो ठेके/यूनिट नवीकृत नहीं हुए, उन्हें लॉटरी, निविदा व समझौता वार्ता प्रक्रिया के माध्यम से आवंटित किया गया है। विधायक राजेंद्र राणा के सवाल का लिखित जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अवैध शराब के कारोबार का आकलन नहीं किया जा सकता। अवैध शराब की सूचना मिलने पर राज्य कर एवं आबकारी विभाग व पुलिस स्वतंत्र एवं संयुक्त तौर पर कार्रवाई करते हैं। 

3- सभी किडनी रोगियों का डायलिसिस अब होगा मुफ्त, 10 अस्पतालों से सुविधा शुरू।

हिमाचल प्रदेश के अस्पतालों में अब सभी किडनी रोगियों का डायलिसिस मुफ्त होगा। प्रारंभिक चरण में प्रदेश के दस अस्पतालों में यह सुविधा मिलेगी। इनमें मंडी में चार, शिमला- सोलन में दो-दो और कांगड़ा-किन्नौर में एक-एक अस्पताल शामिल हैं। भविष्य में सभी अस्पताल इसमें शामिल किए जाएंगे। मौजूदा समय में केवल बीएपीएल, आयुष्मान और हिमकेयर कार्ड धारकों का मुफ्त डायलिसिस हो रहा है। शेष को प्रति डायलिसिस 5000 रुपये चुकाने पड़ रहे हैं। गुरुवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंडी स्थित हंस रीनल केयर सेंटर में डायलिसिस केंद्र का शिमला के पीटरहॉफ से वर्चुअल शुभारंभ

करते हुए यह जानकारी दी। इसके अलावा सीएम ने बताया कि 40 मोबाइल यूनिट घर-द्वार रोगियों की जांच और टेस्ट करेगी। पहले चरण में मंडी और कांगड़ा के लिए 15 मेडिकल मोबाइल यूनिट को हरी झंडी भी दिखाई। सीएम ने बताया कि इस मोबाइल यूनिट में एक चिकित्सक, एक फार्मासिस्ट और एक चालक रहेगा। एक मोबाइल वैन एक माह में 24 गांवों का दौरा करेगी और घर द्वार चिकित्सा सुविधा मिलेगी। इसमें 40 तरह के टेस्ट मुफ्त होंगे। निशुल्क दवाओं का प्रावधान भी होगा। दूसरे चरण में मोबाइल यूनिट की सुविधा सोलन, शिमला, और किन्नौर में शुरू की जाएगी। उन्होंने बताया कि ये सेवाएं पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट दी हंस फाउंडेशन संचालित करेगा। 

4- हिमाचल में फिर रिपीट होगी भाजपा सरकार: सीएम 

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि जीत से यह साफ हो गया है कि हिमाचल में भी एक बार फिर भाजपा की सरकार बनेगी। वहीं, पार्टी प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि सभी राज्यों में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है। इस बार चुनाव में कांग्रेस को खाता खोलना भी मुश्किल हो गया। उन्होंने कहा कि भाजपा को जिस प्रकार से सभी राज्यों में वोट प्रतिशत और जनमत मिला है, इससे पता चलता है कि जनता को मोदी सरकार में पूरा विश्वास है। उन्होंने दावा किया कि हिमाचल में भी एक बार फिर भाजपा सरकार बनाने जा रहे हैं।  उधर, पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने विधानसभा

चुनाव के आए नतीजों पर मतदाताओं को बधाई दी है। उन्होंने कहा है कि मतदाताओं ने न जात देखी न साख, देखा केवल काम। उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर भारत का मतदाता समझदार हो गया है और अब केवल जनहित और ईमानदारी से काम करने वाले लोगों को ही सेवा करने का मौका दिया है। दिल्ली में दो बार काम के बलबूते पर ही आम आदमी पार्टी ने सरकार बनाई है। उसके काम को दूर पंजाब के मतदाताओं ने भी सराहा और मतदान के दौरान एक आंधी का स्वरूप दिया। पंजाब में आंधी इतनी आई कि मुख्यमंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री और कई प्रमुख चेहरे भी इस आंधी में उड़ गए। चार राज्यों में भाजपा की जीत से साफ है कि मतदाता अब काम करने वालों को तवज्जो देने लगा है। 

5- बीड़ बिलिंग हादसा- आगामी आदेशों तक पैराग्लाइडिंग पर रोक। 

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में आगामी आदेशों तक पैराग्लाइडिंग पर रोक लगा दी गई है। बीड़ में पैराग्लाइडिंग के दौरान पायलट और पर्यटक की मौत के बाद प्रशासन की ओर से यह आदेश जारी किए गए हैं। पर्यटकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सुरक्षित पैराग्लाइडिंग के मापदंडों को पूरा करने के लिए कहा गया है। जिला पर्यटन विकास अधिकारी को सभी पैराग्लाइडिंग ऑपरेटरों और पायलटों का पंजीकरण सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है। पंजीकरण के साथ ही यूनिक कोड देने की व्यवस्था भी करनी होगी। जिला पर्यटन विकास अधिकारी से कहा गया है कि बिना लाइसेंस के पैराग्लाइडिंग करने वालों के लिए जुर्माने का प्रावधान किया जाए। जो पायलट बार-बार आदेशों की अवहेलना करते हुए पाए जाएं। उन्हें ब्लैक लिस्ट किया जाए।

उपमंडलाधिकारियों को आदेश दिए गए हैं कि पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन की सहमति के साथ स्थानीय तकनीकी और रेगुलेटरी कमेटी गठित की जाए। कमेटी पैराग्लाइडिंग को लेकर उपयुक्त मौसम और अन्य सुरक्षा प्रबंधों की निगरानी करेगी। उपायुक्त डॉ. निपुण जिंदल ने कहा कि संबंधित उपमंडलाधिकारियों को पायलट और पैराग्लाइडिंग के लाइसेंस की चेकिंग के लिए दो जगहों उड़ानें भरने और उतरने वाले स्थल पर उचित व्यवस्था करने के आदेश दिए गए हैं, ताकि बिना पंजीकरण के पैराग्लाइडिंग पर अंकुश लगाया जा सके। इसके साथ ही लैंडिंग साइट पर नो पार्किंग जोन के आदेश भी पारित करने के लिए कहा गया है। 15 दिन के भीतर इन आदेशों की अनुपालना सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है, आदेशों की अनुपालना होने पर ही पैराग्लाइडिंग पर रोक के निर्णय पर पुनर्विचार किया जाएगा।

6- कांगड़ा- सवारियों से भरी बस लुढ़की, चार लोग घायल।

हिमाचल प्रदेश कांगड़ा जिले में बस लुढ़क गई। गनीमत रही कि किसी को ज्यादा चोटें नही आई। जानकारी के मुताबिक पुलिस चौकी योल के तहत धर्मशाला-कांगड़ा वाया धलूं सड़क मार्ग पर सड़क हादसे में चार लोग घायल हो गए। सभी घायलों का क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला में उपचार करवाया जा रहा है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। जानकारी के

मुताबिक एक निजी बस गुरुवार को सुबह 10 बजे धर्मशाला-कांगड़ा वाया योल होकर जा रही थी। इस दौरान धलूं गांव के पास एक बाइक सवार को बचाते हुए बस खाई में जा गिरी। हादसे के समय बस में करीब 20 सवारियां सवार थीं। बस के खाई में गिरने से चार लोगों को चोटें आईं। इनमें से दो सवारियों को हल्की चोटें आने के कारण उन्हें घर भेज दिया गया, जबकि दो अन्य को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला में भर्ती किया गया है। वहीं पुलिस चौकी प्रभारी योल नारायण दास ने बताया कि पुलिस ने इस संदर्भ में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

शाम 5 बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-

सूचना एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-