Paonta Sahib: भरली कॉलेज में बताया मतदान का महत्व, वोटर कार्ड बनाने के लिए ये डाक्यूमेंट्स जरूरी... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: भरली कॉलेज में बताया मतदान का महत्व, वोटर कार्ड बनाने के लिए ये डाक्यूमेंट्स जरूरी... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: भरली कॉलेज में बताया मतदान का महत्व, वोटर कार्ड बनाने के लिए ये डाक्यूमेंट्स जरूरी...

सिरमौर जिला के पांवटा साहिब के आंजभोज के राजकीय महाविद्यालय भरली में चुनाव आयोग के आदेशों पर मतदान जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजन इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब और राजनीतिक विज्ञान विभाग के द्वारा मिल कर करवाया गया। जिसके नोडल ऑफिसर प्रोफेसर सुशील तोमर है। इस अवसर पर बतौर मुख्य वक्ता के तौर पर बूथ लेवल ऑफिसर, भरली बूथ, श्याम सिंह चौहान ने शिरकत की। उन्होंने महाविद्यालय भरली के छात्र-छात्राओं को मतदान के लिए

जागरूक किया तथा मतदान बनाने की प्रक्रिया को विस्तार पूर्वक बताया। उन्होंने सूचना दी कि मतदान बनाने के लिए पासपोर्ट साइज फोटो, दसवीं की मार्कशीट तथा आधार कार्ड की जरूरत रहती है। उन्होंने छात्र-छात्राओं से अपने समाज के लोगों को भी जागरूक करने की गुजारिश की। इस अवसर पर प्रोफेसर स्वाति चौहान ने भी बच्चों को मतदान की मेहता के बारे में बताया। पिंकी और विवेक, जो की मतदान केंपस एंबेसेडर है, उन्होंने भी बच्चों को मतदान से संबंधित जानकारी दें। अंत में प्रोफेसर सुशील तोमर ने कार्यक्रम को वक्तव्य के साथ समापन किया और वहां पर उपस्थित होने पर सभी का धन्यवाद किया।