बहुत जरूरी हो तो ही निकले घर से बाहर- नगर परिषद- ddnewsportal.com
बहुत जरूरी हो तो ही निकले घर से बाहर
नगर परिषद पांवटा साहिब की जनता से अपील, कोविड पाॅजिटिव शहर मे घूमता दिखा तो होगी कार्रवाई, महामारी से छुटकारा पाने को मांगा लोगों से सहयोग
नगर परिषद पांवटा साहिब ने शहर की जनता से कोरोना महामारी पर काबू करने के लिए सहयोग मांगा है। यह सहयोग इतना सा है कि जब तक बहुत जरूरी न हो तब तक घर से बाहर न निकलें। और अपने आप को, अपने परिवार को और अपने शहर को इस बीमारी से बचायें। नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी एसएस नेगी ने प्रेस नोट जारी करते हुए शहर की जनता से अपील की है कि आज कोविड-19 माहामारी इस समय विकराल रूप में अपने चरम पर हैं और हर आयु वर्ग का व्यक्ति लापरवाही से काल का ग्रास बनता जा रहा हैं। दूसरे देशों को सुविधाए प्रदान करने वाले विकसित राष्ट्र आज इस संकट काल में अभावग्रस्त हैं और इस संक्रमित वायरस से निपटने मे असहाय हैं। आज तक के अध्ययन में यह पाया गया
कि कारोना वायरस का संक्रमण हम लोगों पे निहित स्वार्थ तथा लापरवाही के कारण फैल रहा हैं और लाखों लोग असमय अपने जीवन से हाथ धो रहे हैं। यदि आज भी हम इस वैष्विक आपदकाल मे हम लोग न समझे जो, तो आने वाले समय मे अनगिनत लाशों के ढेर लगेगे तथा इनका दाह संरूकार करने के लिए हमारे पास धरती कम पड जाएगी। आज के इस पीड़ादायक समय में हम प्रतिदिन यह देख रहे हैं कि हमारे जवान बच्चे बुजुर्गवार लोग सड़कों पर तडप-तडप कर अपने प्राण त्याग रहे हैं। सोशल मिडिया पर पीड़ा जनक तस्वीरों से मन विचलित हो रहा हैं और भयानक भविष्य की तस्वीरे हमारे सामने हैं। यदि आज भी हम सरकार द्वारा समय-समय पर जारी विभिन्न दिशा निर्देशों का पालन नही करते हैं तो मनुष्य खुद ही अपने पतन का परदायी होगा।
इसलिए आज की विकट ओर भंयकर परिस्थितियों को मध्य नजर रखते हुए आप सबसे कर्बद्ध निवेदन हैं किः-
यदि बहुत आवश्यक कार्य हैं तभी घर से बाहर निकले।
सरकार द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।
मास्क का सही उपयोग नियमित करें यही मात्र एक उपाय आज हमारी रक्षा कर सकता हैं अन्यथा बैन्टिलेटर इंतजार कर रहा होगा।
हैण्ड सैनेटाइजर का प्रयोग करे तथा हाथों को समय-समय पर साबुन से साफ करें।
रेखाकिंत दो गज की सामाजिक दूरी का पालन करें।
थोडे से लक्षण होने पर अपना टैस्ट करवायें और यदि व्यक्ति कोविड पाॅजिटिव पाया जाता हैं तो उसे व उसके परिवार को 17 दिन आईसोलेशन में रहना होगा।
समय पर जांच और रोग का निदान ही एक मात्र विकल्प हमारे पास उपलब्ध हैं अन्यथा मौत इंतजार मे हैं।
यदि आपने समाज के लिए नही तो अपने परिवार व बच्चों के लिए इसे अपना नैतिक कर्तव्य समझते हुए इस महामारी से बचने के लिए आगे आये।
45 साल से उपर प्रत्येक व्यक्ति कोरोना वैकसीन लगवाए व 18 वर्ष से उपर के सभी लोग वैक्सीनेशन हेतु अपनी रजिस्ट्रेशन आवश्यक करवायें।
यदि कोई भी कोरोना पाॅजिटिव व्यक्ति या उसका परिवार सार्वजनिक स्थानों पर घूमता हुआ पाया जाता हैं तो उसके विरूद्ध मामला दर्ज किया जाएगा एंव उसे कोविड केयर सैंटर में भेज दिया जाएगा।
यदि कोरोना पीड़ित व्यक्ति को गृह आइसोलेशन मे कोई समस्या आती हैं या आवश्यकताओं की आपूर्ति के लिए आप सभी लोग अपने-अपने वार्ड पार्षदों से दूरभाष पर सम्पर्क करें जिनका ब्योरा निम्नलिखित हैं ताकि आपकी समस्या का समाधान किया जा सके।
चेयरपर्सन, निर्मल कौर, 8278841646
वाईस चेयरमैन, ओम प्रकाश कटारिया, 7018566844
पार्षदगण
वार्ड नंबर-2 दीपक कुमार, 9882539956
वार्ड नंबर-3 राजरानी सैनी, 7018955862
वार्ड नंबर-4 दीपा शर्मा, 9816634448
वार्ड नंबर-5 अंजना भन्डारी, 8091329582
वार्ड नंबर-6 रविन्द्र पाल सिंह , 9418086415
वार्ड नंबर-8 डा0 रोहताश नांगिया, 9816675757
वार्ड नंबर-9 मीनू गुप्ता, 7018446528
वार्ड नंबर-10 मधुकर डोगरी, 8278819059
वार्ड नंबर-11 राजेन्द्र सिंह , 8219352726
वार्ड नंबर-12 ममता सैनी, 8580794143
वार्ड नंबर-13 सीमा देवी, 7018096186
इसके साथ ही किसी भी सहायता हेतु निम्नलिखित मोबाईन नम्बरों पर सम्पर्क करे।
1.एस0 एस0 नेगी कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद पॉवटा साहिब - 9418016613
2. ललीत गोयल कनिष्ठ अभियन्ता नगर परिषद पॉवटा साहिब - 9418116895
3. तहसील कार्यालय पांवटा साहिब (नियंत्रण कक्ष शहरी) 01704 222324
स्वास्थय सेवा के लिए सम्पर्क करें।
खण्ड चिकित्सा अधिकारी पांवटा साहिब 9418001379
चिकित्सा अधिकारी पावटा साहिब 7018542376