महाराणा प्रताप की मूर्ति की जाएं स्थापित- ddnewsportal.com
महाराणा प्रताप की मूर्ति की जाएं स्थापित
राजपूत सभा पांवटा साहिब ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज महाराणा प्रताप चौक के सौंदर्यकरण एवं आदमकद मूर्ति स्थापना करने की उठाई मांग।
राजपूत सभा पांवटा साहिब ने पांवटा साहिब के महाराणा प्रताप चौक के सौंदर्यकरण एवं महाराणा की मूर्ति स्थापित करने की मांग मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से की है। सभा ने कार्यकारी जिला अध्यक्ष डाॅ नरेश ठाकुर की अध्यक्षता मे तहसीलदार पांवटा साहिब कपिल तोमर के मार्फत एक ज्ञापन भेजकर यह मांग उठाई है। सीएम को दिये गये ज्ञापन मे राजपूत सभा ने कहा
है कि आपके कार्यालय के आदेश के बाद से बिजली विभाग ने बिजली के खंबे हटवा दिये हैं जबकि चौक का सौंदर्यकरण और महाराणा प्रताप की मूर्ति स्थापना का कार्य शेष रहता है। लंबे समय से यह काम लंबित है। सभा ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि चौक के सौंदर्यकरण एवं महाराणा प्रताप की आदमकद मूर्ति की स्थापना हेतु एसडीएम पांवटा साहिब, अधिषासी अभियन्ता एनएच प्राधिकरण और कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद को इस बाबत बजट का प्रावधान करवाकर कारवाई अमल मे लाने हेतू आदेश जारी करें। ये कार्य हम सब पांवटावासियों की उस महान योद्धा वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। गोर हो कि वर्ष 2018 मे अतिरिक्त उपायुक्त सिरमौर ने एनएच प्राधिकरण के अधिषासी अभियन्ता को
आदेश पत्र जारी कर इस मामले मे उचित कार्रवाई करने को कहा था तथा रिपोर्ट मुख्यमंत्री कार्यालय सहित उनके कार्यालय भेजने को कहा था लेकिन तीन वर्ष बीत जाने के बाद भी स्थिति जस की तस है। इस दौरान सभा के पांवटा साहिब के अध्यक्ष एवं जिला के कार्यकारी अध्यक्ष डाॅ नरेश ठाकुर सहित लाल सिंह चौहान, राम किशन वर्मा, शमशेर ठाकुर, नवीन ठाकुर, कुलदीप सिंह, सुनील ठाकुर आदि पदाधिकारी मौजूद रहे। तहसीलदार पांवटा साहिब कपिल तोमर ने ज्ञापन मिलने की पुष्टि करते हुए बताया कि इसे आगामी कारवाई के लिए प्रेषित किया जाएगा।